Home Blog Page 17

न्यूज़ इंडिया के मैनेजिंग एडिटर बने पशुपति शर्मा

Pashupati Sharma appointed as Managing Editor of Channel News India
न्यूज इंडिया के प्रबंध संपादक के पद पर पशुपति शर्मा की नियुक्ति

फ़िल्म सिटी से जल्द लॉन्च होने वाले नेशनल न्यूज़ चैनल न्यूज़ इंडिया के मैनेजिंग एडिटर बने पशुपति शर्मा : Pashupati Sharma appointed as Managing Editor of Channel News India

वरिष्ठ पत्रकार पशुपति शर्मा (Pashupati Sharma) की नई पारी को लेकर पिछले कुछ दिनों से चल रहे कयासों पर विराम लग चुका है। ज़ी मीडिया ग्रुप के नेशनल न्यूज़ चैनल जी हिन्दुस्तान (Zee Hindustan) से इस्तीफा देने के बाद वरिष्ठ पत्रकार पशुपति शर्मा ने फ़िल्म सिटी से जल्द लॉन्च होने वाले हिंदी नेशनल न्यूज़ चैनल न्यूज़ इंडिया (News India) की कमान संभाल ली है। पशुपति शर्मा ने न्यूज़ इंडिया में बतौर मैनेजिंग एडिटर (Managing Editor) ज्वाइन किया है, इस बार पशुपति शर्मा अपने करियर की सबसे बड़ी भूमिका निभाने जा रहे हैं, ऐसे में जितनी बड़ी जिम्मेदारी है, उतनी ही ज्यादा चुनौतियां भी हैं।

यह भी पढ़ेवरिष्ठ पत्रकार पशुपति शर्मा का ज़ी हिंदुस्तान से टूटा नाता

पशुपति शर्मा इससे पहले कई नए चैनलों की लॉन्चिंग टीम का हिस्सा रह चुके हैं। जी हिंदुस्तान के अलावा टोटल टीवी (Total TV), न्यूज़ 24 (News24), न्यूज़ नेशन (News Nation) की लॉन्चिंग टीम का हिस्सा रहे। जुलाई 2020 में ज़ी हिन्दुस्तान की रिलॉन्चिंग (Re-Launching) के वक्त आप ने काफी मेहनत की और ज़ी मीडिया (Zee Media) के सीईओ पुरुषोत्तम वैष्णव (Purushottam Vaishnava) की अगुवाई में कई नए प्रयोग किए। महज 2 हफ्तों में एंकरलेस फॉर्मेट (Anchorless format) में ज़ी हिन्दुस्तान का कलेवर बदल गया। इस दौरान कई ऐसे प्रोग्राम (Program) लॉन्च किए गए जो कंटेंट के साथ-साथ फॉर्मेट की वजह से भी चर्चा में रहे। सुबह हो गई, 6 का छक्का, सत्ते पे सत्ता, ख़बरों का टॉप एंगल और वंदे मातरम कुछ ऐसे शुरुआती शो रहे, जिनकी चर्चा रही। इनमें से कुछ शो को ENBA अवॉर्ड्स हासिल हुए। शमशेर सिंह (Shamsher Singh) ने जब नवंबर 2020 में जी हिन्दुस्तान में अपना पद संभाला तो पशुपति शर्मा नई टीम के साथ भी जी-जान से जुटे रहे। नतीजा ये रहा कि जी हिंदुस्तान को मार्केट में एक नई पहचान मिली। आप कंटेंट प्लानिंग से लेकर एग्जीक्यूशन तक टीम को एकजुट करके रात दिन मेहनत करते रहे।

यह भी पढ़ेहिन्दी के राष्ट्रीय समाचार चैनल में वैकेंसी, जल्द करे आवेदन !

न्यूज़ इंडिया चैनल के मैनेजिंग एडिटर के तौर पर एक अच्छी टीम खड़ी करना पशुपति शर्मा के लिए सबसे बड़ा चैलेंज है, इस काम के लिए इंडस्ट्री के बेहतरीन लोग उनके टच में है। दो दशकों में अपने प्रोफेशनल अंदाज और निजी रवैये से पशुपति शर्मा ने जो छवि गढ़ी है, उसका फायदा उन्हें मिल रहा है। न्यूज़ इंडिया चैनल की शुरुआती टीम में कई बड़े चैनलों से लोग जुड़ चुके हैं। इस टीम में मीडिया इंडस्ट्री के कुछ बड़े नाम और बड़े चेहरे जल्द ही जुड़ने वाले हैं।

न्यूज़ इंडिया की टीम में कुछ पुराने चेहरे होंगे लेकिन कोशिश यही है कि युवाओं को ज्यादा से ज्यादा मौका दिया जाए। न्यूज़ इंडिया में आउटपुट, इनपुट, ग्राफिक्स, टेक्निकल, कैमरा, पीसीआर से लेकर एंकर तक जॉइन कर चुके है सभी विभागों में हेड की नियुक्ति हो चुकी है। चर्चा ये भी है कि न्यूज़ इंडिया में मजबूत प्रोफेशनल टीम बन रही है, जो कुछ नया सोचने और करने में यकीन करती है। नेशनल चैनल की लॉन्चिंग के फौरन बाद कई रीजनल चैनल, आध्यात्मिक चैनल के अलावा इंटरटेन्मेंट चैनल का प्लान भी है।

पशुपति शर्मा दिन रात नए चैनल की लॉन्चिंग की तैयारियों में जुटे हैं। पशुपति शर्मा का मानना है कि ख़बरें सबके पास एक जैसी होती हैं लेकिन प्रजेंटेशन का तरीका अलग-अलग होता है। लिहाजा उनकी कोशिश न्यूज इंडिया को एक नये कलेवर में दर्शकों के बीच लाने की है।

यह भी पढ़ेराष्ट्रवाद को लेकर जी हिंदुस्तान और टाइम्स नाऊ नवभारत में किच – किच !

पशुपति शर्मा का संक्षिप्त परिचय – Brief introduction of Pashupati Sharma

Pashupati Sharma, managing editor, news india
Pashupati Sharma, managing editor, news india

करीब 2 दशक से मीडिया में सक्रिय पशुपति शर्मा मूल रूप से बिहार के पूर्णिया जिले के निवासी हैं। प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का अच्छा खासा अनुभव है। दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर, लोकायत से आप ने प्रिंट का अनुभव बटोरा। टोटल टीवी से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में आपका सफर शुरू हुआ और इसके बाद कभी पीछे मुड़ने की जरुरत नहीं पड़ी। टीवी टुडे ग्रुप, न्यूज़ 24, इंडिया टीवी में बतौर प्रोग्राम प्रोड्यूसर आपने धाक जमाई। न्यूज़ नेशन में आउटपुट में बतौर सीनियर उन्हें प्लानिंग और एग्जीक्यूशन का मौका मिला। न्यूज़ नेशन में बतौर लीडर उन्होंने खुद को विकसित भी किया और साबित भी किया। इंडिया न्यूज़ में कार्तिकेय शर्मा ने बतौर आउटपुट हेड उन्हें बड़ी जिम्मेदारी सौंपी। संकट काल में जब इंडिया न्यूज़ में बतौर मैनेजिंग एडिटर कई नाम बदले, उन्होंने टिक कर पूरी टीम को एकजुट रखा। ज़ी हिन्दुस्तान में आउटपुट लीड के तौर पर एंट्री की। जीवन के उतार-चढ़ाव से घबराने की बजाय नई चुनौतियां लेने का हौसला पशुपति शर्मा की फितरत है और यही वजह है कि उन्होंने न्यूज़ इंडिया की लॉन्चिंग की जिम्मेदारी ली और पूरे जुनून के साथ इस काम में जुट गए हैं। और जल्द ही ये चैनल एक नई धार के साथ अनुभवी टीम के साथ सभी प्लेटफार्म पर नज़र आएगा, जिस पर चौबीसों घंटे काम चल रहा है।

यह भी पढ़ेटाइम्स नेटवर्क का हिन्दी चैनल टाइम्स नाउ नवभारत, नविका कुमार बनी प्रधान संपादक

ABP ने ग़लत जानकारी देकर मुझसे फोनो लिया – संजय निरुपम

Sanjay Nirupam abp news
संजय निरुपम का एबीपी न्यूज पर आरोप

राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार (Khel Ratna Award) भारत में खेलों के क्षेत्र में दिया जाने वाला सर्वोच्च सम्मान है। लेकिन शुक्रवार को प्रधानमंत्री मोदी ने इसका नाम बदलने की घोषणा की और इसका नाम हॉकी के महान खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद के नाम पर मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार (Major Dhyan Chand Khel Ratna Award) रख दिया गया। इसके बाद राजनीति के गलियारों से लेकर मीडिया (media news in hindi) की चौपाल में यही चर्चा-परिचर्चा का विषय बना हुआ। इसी संदर्भ में एबीपी न्यूज (abp news) ने कॉंग्रेस के नेता संजय निरुपम (sanjay nirupam) से प्रतिक्रिया ली।

संजय निरुपम ने प्रतिक्रिया देने के बाद यह आरोप लगाया कि एबीपी न्यूज ने उन्हे गलत जानकारी देकर फोनो लिया। स्वाभाविक है कि वे एबीपी पर दिए गए अपने ही बयान से इत्तेफाक नहीं रखते। अब इसमें एबीपी की गलती है या संजय निरुपम की, यह कहना तो मुश्किल है। वैसे नेताओं की जुबान फिसलती है तो उसका ठीकरा वे मीडिया पर ही फोड़ने की कोशिश करते हैं। वैसे इतनी बड़ी खबर से संजय निरुपम अनजान कैसे रह गए! गौरतलब है कि नेता से पहले वे पत्रकार भी रह चुके हैं। फिलहाल पढिए ट्विटर पर दिया उनका बयान –

अभी
@ABPNews
ने ग़लत जानकारी देकर मुझसे फोनो लिया।
मुझे बताया गया कि मेजर ध्यान चंद को राजीव गाँधी खेल रत्न पुरस्कार दिया गया है।
मैने कहा सराहनीय कदम है।
बाद में पता चला कि राजीव गाँधी खेल रत्न पुरस्कार का नाम बदल कर ध्यान चंद जी के नाम किया गया है।
यह ओछी हरकत है।
मेरा विरोध।

यह भी पढ़े – रोहित सरदाना के निशाने पर अरविंद केजरीवाल !

पत्रकारिता विवि और जयनारायण व्यास विवि के बीच एमओयू

MoU between Journalism University and Jaynarayan Vyas University
MoU between Journalism University and Jaynarayan Vyas University

जयपुर। हरिदेव जोशी पत्रकारिता और जनसंचार विश्वविद्यालय, जयपुर और जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय, जोधपुर के बीच पत्रकारिता के क्षेत्र में उच्चतर शिक्षा और शोध के लिए समझौता (एमओयू) किया गया है। इस समझौते से दोनों विश्वविद्यालयों के पत्रकारिता के विद्यार्थियों, शोधार्थियों और शिक्षकों को लाभ होगा।

समझौते पर पत्रकारिता विश्वविद्यालय के कुलपति ओम थानवी और जोधपुर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो पीसी त्रिवेदी ने हस्ताक्षर किए। समझौते के तहत तय हुआ है कि दोनों विश्वविद्यालय यहाँ के विभिन्न अकादमिक और ढाँचागत संसाधनों का इस्तेमाल एक-दूसरे के विकास के लिए करेंगे। साथ ही, शिक्षण और शोध की के क्षेत्र में जानकारियों का आदान प्रदान भी करेंगे।

एमओयू के तहत नवाचार-क्रियान्वन की एक रूपरेखा तय की गई है। दोनों कुलपतियों की इस पर चर्चा हुई, साथ ही एमओयू की प्राथमिकता को तय करते हुए एक कार्ययोजना बनाने पर सहमति बनी।

इस अवसर पर पत्रकारिता विवि के कुलसचिव डॉ. गुंजन सोनी, वित्त नियंत्रक कुसुम धारवाल, परीक्षा नियंत्रक डॉ आलोक कुमार श्रीवास्तव, उप कुलसचिव डॉ नीलम उपाध्याय और वरिष्ठ शैक्षणिक सलाहकार प्रो. एके नगावत भी मौजूद रहे।

पत्रकारिता विवि के कुलपति ने प्रो त्रिवेदी को संविधान की विशाल समरूप प्रति (रेप्लिका) भेंट की। इसकी प्रतियाँ राजस्थान एजुकेशन ट्रस्ट के अध्यक्ष न्यायमूर्ति विनोदशंकर दवे के सौजन्य से उच्च शिक्षा संस्थानों के साथ साझा करने के लिए प्राप्त हुई हैं। (विज्ञप्ति)

इंडिया न्यूज से जुड़े वरिष्ठ पत्रकार आलोक मेहता

alok mehta senior journalist
आलोक मेहता, वरिष्ठ पत्रकार

वरिष्ठ पत्रकार आलोक मेहता (Alok Mehta) हिन्दी समाचार चैनल इंडिया न्यूज (India News) के साथ बतौर एडिटोरियल डायरेक्टर (Ediotorial Director) जुड़ गए हैं। खबर की पुष्टि सोशल मीडिया पर इंडिया न्यूज के मैनेजिंग एडिटर राणा यशवंत ने करते हुए लिखा –

राणा यशवंत

आलोक मेहता, पत्रकारिता में कई मायनों में विशेष जगह रखते हैं। अनुभव और योगदान ही नहीं सादगी, सहजता और ईमानदारी के कारण भी वे भीड़ में बहुत अलग से नजर आते हैं। संक्रमण के इस दौर में जब सूचनाओं का हर घंटे अंबार खड़ा हो जाता है, खबर दबी रह जाती है। जैसे एक तेज रेला चलता है, उसकी अपनी कोई गति या दिशा नहीं होती, बल्कि बहाव का दबाव उसको धक्का मारे रहता है- चौबीस घंटे की खबरों की दुनिया में कुछ वैसा ही है। ऐसे में बहाव तो तेज रहता है लेकिन बहने का मर्म खत्म हो जाता है।

आलोक मेहता जैसे लोगों ने सूचनाओं के अंबार से खबर निकालने और धक्के के जोर पर बहते रेले को साधने का वह महत्वपूर्ण काम किया है, जिसने पत्रकारिता के मूल्यों के बचाए रखा है। उनकी तरह के कुछ पत्रकारों ने सधी और सरोकार वाली पत्रकारिता की है। खुद को समझ, साख और को सम्मान का पर्याय बनाया है।

आलोक जी से काफी समय से मेरा निवेदन था कि आप इंडिया न्यूज से जुड़ें और आपके अनुभव का फायदा संस्थान को मिले। आखिरकार, उन्होंने बात मान ली। ‘इंडिया न्यूज’ और संस्थान के अखबार ‘आज समाज’ के साथ एडिटोरियल डायरेक्टर के तौर पर जुड़ गए। उनका अनुभव और समाज को लेकर प्रतिबद्दता अब ‘इंडिया न्यूज’ के ज़रिए देश के काम आएंगे।

आनेवाले कुछ दिनों में ‘इंडिया न्यूज’ एक नए अवतार में दिखेगा। मौजूदा वक्त में जीवन और दुनिया के कई हिस्सों में तेजी से हो रहे बदलावों के लिहाज से खबरों का दायरा बहुत बढा है। नया अवतार उस नज़रिए से काफी महत्वपूर्ण होगा।

हिन्दी के राष्ट्रीय समाचार चैनल में वैकेंसी, जल्द करे आवेदन !

vacancy in hindi news channel
हिन्दी समाचार चैनल में बड़े पैमाने पर पत्रकारों की जरूरत

नोएडा फिल्मसिटी से जल्द लॉन्च होने वाले नेशनल न्यूज़ चैनल में बड़े पैमाने पर निकली वैकेंसी  – Vacancy in national news channel in Hindi

नोएडा फिल्म सिटी (Noida Film City) से जल्द ही लॉन्च (Launch) होने वाले एक हिंदी नेशनल न्यूज़ चैनल (Hindi National News Channel) में बड़ी संख्या में पत्रकारों की जरुरत है. इस नेशनल टेलीविजन में पत्रकारों के साथ-साथ टेक्नीकल पदों पर भी लोगों की आवश्यकता है. साथ ही वेब (Web) और सोशल मीडिया (Social Media) हैंडल (Handle) करने वाले प्रोफेशनल (Profession) भी चाहिए.

यह भी पढ़े ♦ The Lallantop में वैकेंसी,सिफारिश करेंगे तो आवेदन रद्द

अनुभवी और फ्रेशर दोनों के लिए चैनल में अवसर – Opportunities in the channel for both experienced and fresher

एंकर (Anchor) से लेकर प्रोग्राम प्रोड्यूसर (Programme Producer), रिपोर्टर(Reporter), ट्रेनी रिपोर्टर(Trainee Reporter), स्क्रिप्टराइटर(Scriptwriter), कॉपीराइटर(Copywriter), कैमरामैन (Cameraman), पीसीआर-एमसीआर प्रोड्यूसर (PCR MCR Producer), वीडियो एडिटर(Video Editor), ग्राफिक्स(Graphics), मेकअप प्रोफेशनल (Makeup Professional) आदि सभी पदों के लिए आवेदन आमंत्रित हैं. इन पदों के लिए अनुभवी के साथ-साथ फ्रेशर मीडियाकर्मी भी आवेदन कर सकते हैं. आप इस Email id- hr@newsindia.tv पर अपना आवेदन भेज सकते हैं.

यह भी पढ़े ♦ पीटीआई को चाहिये हिंदी सर्विस के लिए एडिटर

चैनल का दफ्तर नोएडा के फिल्म सिटी में स्थित – Channels Office in Film City

नेशनल न्यूज़ चैनल में वरिष्ठ पदों पर नामी-गिरामी चैनलों के कई वरिष्ठ पत्रकारों (Senior Journalists) की नियुक्ति (Appointment) हो चुकी है और आने वाले दिनों में कई बड़े और नामी पत्रकार (Journalist)चैनल (Channel) से जुड़ने वाले हैं. ख़बरों के मुताबिक ये चैनल एक बड़े ग्रुप द्वारा लाया जा रहा है.ये ग्रुप शिक्षा से लेकर कई अन्य क्षेत्रों में बड़ा नाम है. इस ग्रुप के साथ कई बड़े इन्वेस्टर जुड़े हुए है जिसने साथ जुड़कर नेशनल चैनल के बाद कुछ बाद रीजनल चैनल (regional channel) और भक्ति चैनल (Devotional Channel) के अलावा इंटरटेनमेंट चैनल (Entertainment Channel) का प्लान तैयार है. फिलहाल पूरी टीम नेशनल न्यूज़ चैनल के लुक पर रात-दिन काम कर रही है. फ़िल्म सिटी में न्यूज़रूम (Newroom) से लेकर स्टूडियो (Studio) तक भव्य तरीक़े से बनाने की योजना है जिसपर काम भी शुरू हो चुका है.

यह भी पढ़े ♦ एनबीटी ऑनलाइन को कॉपी एडिटर्स की जरूरत

आवेदन के लिए बायोडाटा भेजे – Send resume for application

अगर आप ऊर्जा से लबरेज हैं और मीडिया (Media News in hindi) मे कुछ नया करना चाहते हैं तो आवेदन करें. आप अपना बायोडाटा नीचे दिए गए मेल आईडी पर भेज सकते हैं. साथ ही आपने जिस पद के लिए आवेदन किया है उसका जिक्र भी जरुर करें. भर्तियां बहुत जल्द और तेजी से की जाएंगी। Email id- hr@newsindia.tv

सोशल मीडिया पर मीडिया खबर

665,311FansLike
4,058FollowersFollow
3,000SubscribersSubscribe

नयी ख़बरें