पत्रकारिता विवि और जयनारायण व्यास विवि के बीच एमओयू

MoU between Journalism University and Jaynarayan Vyas University
MoU between Journalism University and Jaynarayan Vyas University

जयपुर। हरिदेव जोशी पत्रकारिता और जनसंचार विश्वविद्यालय, जयपुर और जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय, जोधपुर के बीच पत्रकारिता के क्षेत्र में उच्चतर शिक्षा और शोध के लिए समझौता (एमओयू) किया गया है। इस समझौते से दोनों विश्वविद्यालयों के पत्रकारिता के विद्यार्थियों, शोधार्थियों और शिक्षकों को लाभ होगा।

समझौते पर पत्रकारिता विश्वविद्यालय के कुलपति ओम थानवी और जोधपुर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो पीसी त्रिवेदी ने हस्ताक्षर किए। समझौते के तहत तय हुआ है कि दोनों विश्वविद्यालय यहाँ के विभिन्न अकादमिक और ढाँचागत संसाधनों का इस्तेमाल एक-दूसरे के विकास के लिए करेंगे। साथ ही, शिक्षण और शोध की के क्षेत्र में जानकारियों का आदान प्रदान भी करेंगे।

एमओयू के तहत नवाचार-क्रियान्वन की एक रूपरेखा तय की गई है। दोनों कुलपतियों की इस पर चर्चा हुई, साथ ही एमओयू की प्राथमिकता को तय करते हुए एक कार्ययोजना बनाने पर सहमति बनी।

इस अवसर पर पत्रकारिता विवि के कुलसचिव डॉ. गुंजन सोनी, वित्त नियंत्रक कुसुम धारवाल, परीक्षा नियंत्रक डॉ आलोक कुमार श्रीवास्तव, उप कुलसचिव डॉ नीलम उपाध्याय और वरिष्ठ शैक्षणिक सलाहकार प्रो. एके नगावत भी मौजूद रहे।

पत्रकारिता विवि के कुलपति ने प्रो त्रिवेदी को संविधान की विशाल समरूप प्रति (रेप्लिका) भेंट की। इसकी प्रतियाँ राजस्थान एजुकेशन ट्रस्ट के अध्यक्ष न्यायमूर्ति विनोदशंकर दवे के सौजन्य से उच्च शिक्षा संस्थानों के साथ साझा करने के लिए प्राप्त हुई हैं। (विज्ञप्ति)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.