Home Blog Page 20

इंडिया न्यूज से जुड़े वरिष्ठ पत्रकार आलोक मेहता

alok mehta senior journalist
आलोक मेहता, वरिष्ठ पत्रकार

वरिष्ठ पत्रकार आलोक मेहता (Alok Mehta) हिन्दी समाचार चैनल इंडिया न्यूज (India News) के साथ बतौर एडिटोरियल डायरेक्टर (Ediotorial Director) जुड़ गए हैं। खबर की पुष्टि सोशल मीडिया पर इंडिया न्यूज के मैनेजिंग एडिटर राणा यशवंत ने करते हुए लिखा –

राणा यशवंत

आलोक मेहता, पत्रकारिता में कई मायनों में विशेष जगह रखते हैं। अनुभव और योगदान ही नहीं सादगी, सहजता और ईमानदारी के कारण भी वे भीड़ में बहुत अलग से नजर आते हैं। संक्रमण के इस दौर में जब सूचनाओं का हर घंटे अंबार खड़ा हो जाता है, खबर दबी रह जाती है। जैसे एक तेज रेला चलता है, उसकी अपनी कोई गति या दिशा नहीं होती, बल्कि बहाव का दबाव उसको धक्का मारे रहता है- चौबीस घंटे की खबरों की दुनिया में कुछ वैसा ही है। ऐसे में बहाव तो तेज रहता है लेकिन बहने का मर्म खत्म हो जाता है।

आलोक मेहता जैसे लोगों ने सूचनाओं के अंबार से खबर निकालने और धक्के के जोर पर बहते रेले को साधने का वह महत्वपूर्ण काम किया है, जिसने पत्रकारिता के मूल्यों के बचाए रखा है। उनकी तरह के कुछ पत्रकारों ने सधी और सरोकार वाली पत्रकारिता की है। खुद को समझ, साख और को सम्मान का पर्याय बनाया है।

आलोक जी से काफी समय से मेरा निवेदन था कि आप इंडिया न्यूज से जुड़ें और आपके अनुभव का फायदा संस्थान को मिले। आखिरकार, उन्होंने बात मान ली। ‘इंडिया न्यूज’ और संस्थान के अखबार ‘आज समाज’ के साथ एडिटोरियल डायरेक्टर के तौर पर जुड़ गए। उनका अनुभव और समाज को लेकर प्रतिबद्दता अब ‘इंडिया न्यूज’ के ज़रिए देश के काम आएंगे।

आनेवाले कुछ दिनों में ‘इंडिया न्यूज’ एक नए अवतार में दिखेगा। मौजूदा वक्त में जीवन और दुनिया के कई हिस्सों में तेजी से हो रहे बदलावों के लिहाज से खबरों का दायरा बहुत बढा है। नया अवतार उस नज़रिए से काफी महत्वपूर्ण होगा।

हिन्दी के राष्ट्रीय समाचार चैनल में वैकेंसी, जल्द करे आवेदन !

vacancy in hindi news channel
हिन्दी समाचार चैनल में बड़े पैमाने पर पत्रकारों की जरूरत

नोएडा फिल्मसिटी से जल्द लॉन्च होने वाले नेशनल न्यूज़ चैनल में बड़े पैमाने पर निकली वैकेंसी  – Vacancy in national news channel in Hindi

नोएडा फिल्म सिटी (Noida Film City) से जल्द ही लॉन्च (Launch) होने वाले एक हिंदी नेशनल न्यूज़ चैनल (Hindi National News Channel) में बड़ी संख्या में पत्रकारों की जरुरत है. इस नेशनल टेलीविजन में पत्रकारों के साथ-साथ टेक्नीकल पदों पर भी लोगों की आवश्यकता है. साथ ही वेब (Web) और सोशल मीडिया (Social Media) हैंडल (Handle) करने वाले प्रोफेशनल (Profession) भी चाहिए.

यह भी पढ़े ♦ The Lallantop में वैकेंसी,सिफारिश करेंगे तो आवेदन रद्द

अनुभवी और फ्रेशर दोनों के लिए चैनल में अवसर – Opportunities in the channel for both experienced and fresher

एंकर (Anchor) से लेकर प्रोग्राम प्रोड्यूसर (Programme Producer), रिपोर्टर(Reporter), ट्रेनी रिपोर्टर(Trainee Reporter), स्क्रिप्टराइटर(Scriptwriter), कॉपीराइटर(Copywriter), कैमरामैन (Cameraman), पीसीआर-एमसीआर प्रोड्यूसर (PCR MCR Producer), वीडियो एडिटर(Video Editor), ग्राफिक्स(Graphics), मेकअप प्रोफेशनल (Makeup Professional) आदि सभी पदों के लिए आवेदन आमंत्रित हैं. इन पदों के लिए अनुभवी के साथ-साथ फ्रेशर मीडियाकर्मी भी आवेदन कर सकते हैं. आप इस Email id- hr@newsindia.tv पर अपना आवेदन भेज सकते हैं.

यह भी पढ़े ♦ पीटीआई को चाहिये हिंदी सर्विस के लिए एडिटर

चैनल का दफ्तर नोएडा के फिल्म सिटी में स्थित – Channels Office in Film City

नेशनल न्यूज़ चैनल में वरिष्ठ पदों पर नामी-गिरामी चैनलों के कई वरिष्ठ पत्रकारों (Senior Journalists) की नियुक्ति (Appointment) हो चुकी है और आने वाले दिनों में कई बड़े और नामी पत्रकार (Journalist)चैनल (Channel) से जुड़ने वाले हैं. ख़बरों के मुताबिक ये चैनल एक बड़े ग्रुप द्वारा लाया जा रहा है.ये ग्रुप शिक्षा से लेकर कई अन्य क्षेत्रों में बड़ा नाम है. इस ग्रुप के साथ कई बड़े इन्वेस्टर जुड़े हुए है जिसने साथ जुड़कर नेशनल चैनल के बाद कुछ बाद रीजनल चैनल (regional channel) और भक्ति चैनल (Devotional Channel) के अलावा इंटरटेनमेंट चैनल (Entertainment Channel) का प्लान तैयार है. फिलहाल पूरी टीम नेशनल न्यूज़ चैनल के लुक पर रात-दिन काम कर रही है. फ़िल्म सिटी में न्यूज़रूम (Newroom) से लेकर स्टूडियो (Studio) तक भव्य तरीक़े से बनाने की योजना है जिसपर काम भी शुरू हो चुका है.

यह भी पढ़े ♦ एनबीटी ऑनलाइन को कॉपी एडिटर्स की जरूरत

आवेदन के लिए बायोडाटा भेजे – Send resume for application

अगर आप ऊर्जा से लबरेज हैं और मीडिया (Media News in hindi) मे कुछ नया करना चाहते हैं तो आवेदन करें. आप अपना बायोडाटा नीचे दिए गए मेल आईडी पर भेज सकते हैं. साथ ही आपने जिस पद के लिए आवेदन किया है उसका जिक्र भी जरुर करें. भर्तियां बहुत जल्द और तेजी से की जाएंगी। Email id- hr@newsindia.tv

राष्ट्रवाद को लेकर जी हिंदुस्तान और टाइम्स नाऊ नवभारत में किच – किच !

Zee Hindustan and Times Now Navbharat over rashtravad
जी हिंदुस्तान का टाइम्स नाऊ नवभारत पर कार्यक्रम राष्ट्रवाद का नाम नकल करने का आरोप

सरफराज सैफी का राष्ट्रवाद बनाम सुशांत सिन्हा का राष्ट्रवाद – TV News Anchor News In Hindi

TV News in Hindi : समाचार चैनलों की दुनिया में यदि कोई स्टोरी आइडिया (Stroy Idea) सुपरहिट हो जाए तो उसे कॉपी (Copy) कर दर्शकों के सामने पेश करने में दूसरे चैनल (Channel) तनिक भी देर नहीं करते। इस मामले में छोटे -तो- छोटे तथाकथित बड़े चैनल (बड़े ब्रांड) भी पीछे नहीं रहते। समाचार चैनलों के स्क्रीन (Screen) पर ऐसे दर्जनों उदाहरण आपको दिखायी दे जाएंगे जहां आपको स्पष्ट रूप से नकलचेपी दिखायी दे जाएगी। हाल ही में एक ऐसा ही मामला प्रकाश में आया है जिसके बाद दो चैनलों के पत्रकारों के बीच किचकिच जारी है। पूरा मामला कुछ इस तरह से है –

जी हिंदुस्तान का राष्ट्रवाद – सरफराज सैफी के साथ : Rashtravad with Sarfaraz Saifi on Zee Hindustan

जी मीडिया ग्रुप (Zee Media Group) के चैनल जी हिंदुस्तान (Zee Hindustan) ने कुछ समय पूर्व ‘राष्ट्रवाद’ नाम से 9 बजे के प्राइम टाइम में एंकर सरफराज सैफी (Sarfaraz Saifi) के साथ एक प्रयोग शुरू हुआ। प्रयोग सफल रहा और कार्यक्रम को दर्शकों की अच्छी प्रतिक्रिया मिली। हाल ही में कार्यक्रम ने अपने 7 महीने सफलतापूर्वक पूरे भी कर लिए। चैनल ने 7 महीने पूरे होने पर कार्यक्रम का बैनर-पोस्टर भी धूम-धड़ाके के साथ जारी किया और दर्शकों का धन्यवाद भी अदा किया। अभी यह जश्न चल ही रहा था कि एक खबर ने रंग में भंग डालने का काम किया। यह खबर टाइम्स ग्रुप (Times Group) के हिन्दी समाचार चैनल (Hindi News Channel) के ‘राष्ट्रवाद’ से संबंधित था!

यह भी पढ़े ♦ जी हिंदुस्तान में ‘सरफराज सैफी’ के ‘राष्ट्रवाद’ का जश्न !

टाइम्स नाऊ नवभारत का राष्ट्रवाद – सुशांत सिन्हा के साथ : Rashtravad with Sushant Sinha on Times Now Navbharat

1 अगस्त को एक नए हिन्दी चैनल के रूप में टाइम्स नाऊ नवभारत (Times Now Navbharat) का उदय हुआ। चैनल ने कुछ कार्यक्रमों की घोषणा के साथ नए चैनल का आगाज किया। इन कार्यक्रमों में एक कार्यक्रम ‘राष्ट्रवाद’ के नाम से भी शाम 5 बजे शुरू किया गया जिसे एंकर सुशांत सिन्हा (Anchor Sushant Sinha) होस्ट (Host)कर रहे हैं। बस यही से टाइम्स नाऊ नवभारत और जी हिंदुस्तान के पत्रकारों में अघोषित खींच-तान शुरू हो गयी।

यह भी पढ़े ♦ ‘चैनल के लड़कों’ पर चोरी का आरोप!

जी हिंदुस्तान और टाइम्स नाऊ नवभारत के बीच राष्ट्रवाद का टशन – Zee Hindustan Vs Times Now Navbharat in Hindi

टाइम्स नाऊ नवभारत ने जैसे ही ‘राष्ट्रवाद’ नाम से कार्यक्रम की घोषणा की, वैसे ही जी हिंदुस्तान के कई पत्रकारों की प्रतिक्रिया सोशल मीडिया पर आने लगी। हालांकि किसी ने टाइम्स नाऊ नवभारत का नाम नहीं लिया, लेकिन इन प्रतिक्रियाओं को पढ़कर आसानी से समझा जा सकता है कि किसके बारे में बात की जा रही है। अब यह दर्शकों पर निर्भर करता है कि एक ही नाम वाले दो चैनलों के राष्ट्रवाद को लेकर वे क्या नजरिया अपनाते हैं?

यह भी पढ़े ♦ न्यूज़ एक्सप्रेस ने की राज्यसभा की नकलचेपी, राज्यसभा टीवी कुछ कहता क्यों नहीं?

राष्ट्रवाद को लेकर सोशल मीडिया पर आयी कुछ टिप्पणियाँ –

जी हिंदुस्तान के मैनेजिंग एडिटर शमशेर सिंह लिखते हैं –

टेलिविज़न में ideas की बेहद कमी है।सोचने वालों का अकाल पड़ गया है।शो का नाम तक खुद नहीं सोच सकते,सीधा चुरा लेते हैं। “राष्ट्रवाद“ शो @Zee_Hindustan पर पिछले सात महीने से @sarfaraazsaifi कर रहे हैं।अब एक नया चैनल इस नाम से शो करेगा। “शंखनाद “ नाम भी एक बड़े चैनल ने चुरा लिया था।

जी हिंदुस्तान के आउटपुट हेड नीरज सिंह लिखते हैं –

Niraj Singh @nirajnews
#Rashtravaad #राष्ट्रवाद राष्ट्रवाद चोरी नहीं किया जा सकता, निभाया जा सकता है. इसलिए असली राष्ट्रवाद सिर्फ ज़ी हिंदुस्तान के साथ

जी हिंदुस्तान के ट्विटर हैंडल से भी ट्वीट किया गया –

ZEE HINDUSTAN @Zee_Hindustan
देश के सबसे दमदार प्राइम टाइम शो ‘राष्ट्रवाद’ की कामयाबी पर आपका शुक्रिया नक्कालों से सावधान, राष्ट्रवाद के 7 महीने पूरे असली राष्ट्रवाद सिर्फ ZEE Hindustan पर Sarfaraaz Saifi के साथ

यह भी पढ़े ♦ अर्नब गोस्वामी पर टाइम्स ग्रुप ने लगाया कंटेंट चोरी का आरोप

अनुराग सिसोदिया (Anurag Sisodia) –

‘राष्ट्रवाद’ मतलब सिर्फ और सिर्फ @Zee_Hindustan …एक और नया चैनल करेगा ‘राष्ट्रवाद’ की कॉपी लेकर @Zee_Hindustan
का नाम।।

raghunath saran @raghunath9

ये तो Zee Hindustan के राष्ट्रवाद की धमक है कि इसका विकल्प तक नहीं सोच पा रहे हैं लोग…ये नकल, ये चोरी, ये मजबूरी उसी की गवाही है. हैरानी तो ये है कि ऐसी चोरियां शंखनाद करके की जा रही है. दुनिया सब देख रही है.

शिव सिंह @journo_Shiv

मैं @sarfaraazsaifi भी एक हैं
देश का दमदार बुलेटिन राष्ट्रवाद भी एक हैं
हम खुद खड़े होते हैं
खुद ही लड़ते हैं
देश की बात आप तक पहुंचाते हैं
गांव शहर की आवाज़ आज बन चुके हैं हम
हम यूहीं लड़ेंगे और जीतते रहेंगे
क्योंकि हम @Zee_Hindustan हैं
हमारा संवाद राष्ट्रवाद

जी हिंदुस्तान में ‘सरफराज सैफी’ के ‘राष्ट्रवाद’ का जश्न !

sarfaraz saifi ka rashtravad
जी हिंदुस्तान पर राष्ट्रवाद

7 महीने पुराना हुआ सरफराज सैफी का राष्ट्रवाद, जी हिंदुस्तान ने केक काटकर किया सेलिब्रेट

जी हिंदुस्तान के बहुचर्चित कार्यक्रम ‘राष्ट्रवाद’ ने अपने 7 महीने सफलतापूर्वक पूरे कर लिए। इस मौके पर केक काटकर चैनल ने कार्यक्रम की कामयाबी का जश्न मनाया।

सोशल मीडिया पर भी चैनल और कार्यक्रम से जुड़े चैनल के पत्रकारों ने कार्यक्रम की सफलता के लिए दर्शकों का धन्यवाद अदा किया।

गौरतलब है कि जी हिंदुस्तान पर रात 9 बजे प्रसारित होने वाले इस कार्यक्रम को एंकर सरफराज सैफी होस्ट करते हैं। इस मौके पर उन्होंने ट्विटर पर पोस्ट करते हुए लिखा –

गूगल ने भारत में 11.6 लाख से अधिक कंटेन्ट को अपने प्लेटफॉर्म से हटाया

google

आईटी नियमों को ध्यान में रखकर गूगल ने भारत में उसके प्लेटफॉर्म पर मौजूद लाखों आपत्तिजनक कंटेंट को हटा दिया है. गूगल के अनुसार , इस अभियान के तहत भारत में मई और जून के महीनों में 11.6 लाख से अधिक आप्पतिजनक ऑनलाइन कंटेन्ट को हटा दिया गया है. इन कंटेंट को लेकर यूजर्स ने शिकायत दर्ज करवायी थी. यह कार्रवाई आईटी नियमों के तहत किया गया है.

गूगल ने अपनी स्वचालित पहचान प्रक्रियाओं के माध्यम से मई में हार्मफुल कंटेन्ट के 634,357 और जून 2021 के लिए 526,866 को हटा दिया.

सोशल मीडिया पर मीडिया खबर

665,311FansLike
4,058FollowersFollow
3,000SubscribersSubscribe

नयी ख़बरें