Home Blog Page 19

खबरों की दुनिया में समाचार प्लस की वापसी, री-लॉन्च हुआ चैनल

samachar plus channel relaunch
samachar plus channel relaunch

खबरों की दुनिया में समाचार प्लस चैनल की वापसी एक बार फिर से हो गई है। गौरतलब है कि लंबे समय से इसकी रिलांचिंग की कोशिश चल रही थी जो अब जाकर सफल हुई। चैनल के नोयडा स्थिति दफ्तर से चैनल की शुरुआत की गई।

समाचार प्लस चैनल के सर्वेसर्वा उमेश कुमार हैं। पूर्व में यह उत्तराखंड और उत्तरप्रदेश पर केंद्रित चैनल था। खासकर उत्तराखंड में इसकी गहरी पैठ थी। लेकिन विवादों के बाद चैनल का प्रसारण रुक गया था जिसे अब फिर से लॉन्च किया गया।

खबरों की माने तो चैनल के साथ वरिष्ठ पत्रकार शैलेश भी जुड़े हैं। चैनल का लोगो (logo) और पंचलाइन को जस का तस (खबर वही, जो हमने कही) रखा गया है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि दर्शक इस पुराने चैनल नए रूप में कैसे और कितना स्वीकारते हैं। चैनल के सीइओ उमेश कुमार ने चैनल के री-लॉन्च का वीडियो सोशल मीडिया पर डालते हुए लिखा – “समाचार प्लस के शुभारंभ पर आप सभी का प्यार और आशीर्वाद चाहिए। कोशिश करूँगा कि आप सबकी अपेक्षाओं पर खरा उतर सकूँ।”

यह भी पढ़े ⇒ बेशर्म सरकारों का आप कोई इलाज नहीं कर सकते – उमेश कुमार,एडिटर-इन-चीफ,समाचार प्लस

टाइम्स नेटवर्क का हिन्दी चैनल टाइम्स नाउ नवभारत, नविका कुमार बनी प्रधान संपादक

Times Now Navbharat
Times Network's Hindi channel Times Now Navbharat

हिन्दी समाचार चैनलों की दुनिया में नया हिन्दी चैनल टाइम्स नाउ नवभारत – Times Now Navbhart News in Hindi

टाइम्स नेटवर्क के बहुप्रतीक्षित हिन्दी समाचार चैनल के लॉन्च की घोषणा आखिरकार हो ही गई। गौरतलब है कि टाइम्स नेटवर्क के हिन्दी चैनल के लॉन्च को लेकर पहले भी कई बार अफवाह उड़ी , लेकिन चैनल अस्तित्व में नहीं आया। लेकिन अबकी किन्तु-परंतु पर विराम लगाते हुए टाइम्स नेटवर्क ने ट्विटर पर टाइम्स नाउ के हिन्दी चैनल के लॉन्च होने की घोषणा कर दी। इस हिन्दी चैनल का नाम ‘टाइम्स नाउ नवभारत’ होगा। यह हाई डेफिनिशन (एचडी) पर होगा। आजतक एचडी और डीडी न्यूज एचडी के बाद हाई डेफिनिशन (एचडी) पर आने वाला यह तीसरा चैनल होगा। चैनल जल्द लॉन्च होगा। वेब पर इसका लोगो (logo) भी जारी किया जा चुका है और टाइम्स नाउ के नोयडा (फिल्म सिटी) स्थित दफ्तर में भर्तियों के लिए इंटरव्यू जोर-शोर से जारी है।

टाइम्स नाउ नवभारत की प्रधान संपादक नविका कुमार

टाइम्स नेटवर्क के आगामी हिंदी समाचार चैनल के प्रधान संपादक के पद पर नविका कुमार (Navika Kumar) को नियुक्त किया गया है। वे टाइम्स नाऊ (अंग्रेजी) में बतौर एंकर पहले से ही थी। अपनी नई भूमिका में हिन्दी चैनल की रणनीति और प्रबंधकीय निर्णयों में भी अपनी भूमिका निभाएंगी। टाइम्स नाऊ पर अपने शो न्यूजआवर को भी वे पहले की तरह जारी रखेंगी।

भारतवर्ष का अंतर्राष्ट्रीय चैनल – टीवी9

tv 9 bharatvarsha international news
हिन्दी में अंतर्राष्ट्रीय खबरों का नया ठिकाना

भारतीय चैनलों के लिए एक समय तक अंतर्राष्ट्रीय खबरों का मतलब पाकिस्तान होता था। पाकिस्तान से आगे बढ़े तो गाहे-बगाहे चीन, बांग्लादेश, श्रीलंका, नेपाल तक पहुंचते-पहुंचते ये हांफने लगते थे। इन देशों की भी खबरें करते हुए इनका दायरा बहुत सीमित होता था। मसलन बांग्लादेश की खबर में बांग्लादेशी घुसपैठिए तो नेपाल की खबर में किसी भगौड़े अपराधी की खबर.. । वास्तव में दूसरे देशों के अंदर क्या चल रहा है और उसका अंतर्राष्ट्रीय जगत पर क्या असर पड़ेगा, उसकी खबर हिन्दी के किसी भी समाचार चैनल पर दिखाई नहीं देता था। अंतर्राष्ट्रीय खबरों के लिए दर्शकों को मजबूरी में अंग्रेजी चैनल या फिर बीबीसी या सीएनएन जैसे चैनलों का रूख करना पड़ता था।

लेकिन पिछले एक वर्ष से स्थितियों में बदलाव आया है और खबरिया चैनलों पर अंतर्राष्ट्रीय खबरों की बाढ़ या गई है। आप सोंच रहे होंगे कि वर्षों से एक ही ढर्रे पर चल रहे हिन्दी समाचार चैनलों में ऐसा बदलाव कैसे आ गया! दरअसल इस बदलाव का श्रेय एक ऐसे नए चैनल का है जिसने बेहद कम समय में भारतीय दर्शकों पर गहरी छाप छोड़ी है और टॉप चैनलों की सूची में महज एक – डेढ़ साल में ही शामिल होकर पुराने चैनलों के सामने कड़ी टक्कर पेश की है। यह चैनल कोई और नहीं, बल्कि टीवी 9 भारतवर्ष है जिसने हिन्दी में अंतर्राष्ट्रीय खबरों की नयी परिभाषा ही गढ़ दी। चैनल ने लकीर का फकीर बनने की बजाए भारतवर्ष के स्क्रीन पर ऐसी वृहद अंतर्राष्ट्रीय खबरों की सीमा खींची कि दर्शकों की अंतर्राष्ट्रीय हिन्दी चैनल की वर्षों पुरानी ख्वाहिश पूरी हो गई।

हालांकि जब विनोद कापड़ी और अजीत अंजुम जैसे दिग्गजों के साथ विवादों के साये में चैनल लॉन्च हुआ तो सबको यही उम्मीद थी कि यह चैनल भी राजनीतिक नूरा-कुश्ती पर केंद्रित रहेगा। शुरुआती दौर में कुछ ऐसा हुआ भी। लेकिन फिर टीवी-9 में ऐसा बदलाव आया कि दर्शकों की एक बड़ी संख्या टीवी-9 की तरफ खींची चली आयी। चैनल ने परंपरागत खबरिया चैनलों के खांचे से निकलकर नई लकीर खिंचनी शुरू कर दी। अंतर्राष्ट्रीय खबरों को दिलचस्प तरीके से दिखाया जाने लगा। भारत-चीन विवाद के अलावा चीन की जितनी खबरें टीवी-9 ने दिखाई, शायद ही किसी और चैनल ने उतनी पहले कभी दिखाया हो। आर्मेनिया – अजरबैजान के युद्ध की लाइव कवरेज के लिए अपने रिपोर्टर अभिषेक उपाध्याय तक को भेज दिया। ऐसा करने वाला टीवी-9 अकेला समाचार चैनल था।

टीवी-9 के इस ‘अंतर्राष्ट्रीय’ प्रयास  को दर्शकों ने भी खूब सहारा और चैनल ने न केवल अपनी पहचान बनाई बल्कि उसे ऐसे प्रतिबद्ध दर्शक भी मिले जो टीवी-9 ही अब देखना पसंद करते हैं। संक्षेप ने टीवी-9 के रूप में भारतीय दर्शकों को उनका अपना अंतर्राष्ट्रीय हिन्दी चैनल मिल गया है जिसकी कमी लंबे समय से महसूस की जा रही है।

हिन्दी समाचार चैनलों पर मुस्लिम एंकरों का राष्ट्रवाद !

rashtravad news channels
हिन्दी समाचार चैनलों पर मुस्लिम एंकरों का राष्ट्रवाद

केंद्र में मोदी सरकार के आने के बाद से समाचार चैनलों का ‘राष्ट्रवाद’ चरम पर है। अर्नब ने रिपब्लिक भारत नाम के चैनल की शुरुआत ही राष्ट्रवाद के दर्शकों को ध्यान में रखकर किया। इसमें उन्हें अप्रत्याशित सफलता भी मिली। इसका असर समान विचारधारा वाले दूसरे चैनलों पर भी पड़ा और राष्ट्रवाद को लेकर किस्म-किस्म के प्रयोग शुरू हो गए। इसी क्रम में आजकल एक नया प्रयोग मुसलमान एंकरों को लेकर चैनलों के स्क्रीन पर दिखायी दे रहा है।

मुसलमान एंकरों से हिन्दू राष्ट्रवाद !

राष्ट्रवाद के इस नए प्रयोग के तहत राष्ट्रवाद के बुलेटिन मुस्लिम एंकरों से करवाया जा रहा है। एबीपी न्यूज में रुबिका लियाकत (Rubika Liyaquat), ज़ी हिंदुस्तान में सरफराज सैफी (Sarfaraz Saifi), टीवी – 9 में सुमेरा खान (Sumaira Khan) और समीर अब्बास (Sameer Abbas), रिपब्लिक भारत में सय्यद सुहैल (Syed Suhail) आदि कई एंकर आपको अलग-अलग समाचार चैनलों पर राष्ट्रवाद की नयी परिभाषाएं गढ़ते दिखायी पड़ जाएंगे।

ज़ी हिंदुस्तान का राष्ट्रवाद

ज़ी हिंदुस्तान ने एक कदम आगे बढ़कर अपने 9 बजे के प्राइम टाइम बुलेटिन का नामकरण ही ‘राष्ट्रवाद’ कर दिया और इस राष्ट्रवाद का नायक एंकर ‘सरफराज सैफी’ को बना दिया। मजेदार बात है की सरफराज सैफी इस राष्ट्रवाद में कभी गजवा – ए – हिन्द की लानत-मलानात करते हैं तो कभी उनके निशाने पर ओवैसी तो कभी पाकिस्तान रहता है। सरफराज सैफी प्रतिभाशाली युवा एंकर हैं और सिद्दत से खबरें पढ़ते हैं। यही वजह है कि जी हिंदुस्तान का यह प्रयोग सफल भी हो रहा है। राष्ट्रवादी दर्शक इसे खूब पसंद कर रहे हैं क्योंकि जब यह कहते हुए एंकर सवाल पूछते हैं कि मैं सरफराज सैफी …..  पूछना चाहता हूँ तो राष्ट्रवाद एक अंगड़ाई ही लेने लगता है। आप इस अंगड़ाई का मतलब बखूबी समझ ही रहे होंगे। ठीक इसी अंदाज में एबीपी पर रुबिका लियाकत मौलवियों से भिड़ते हुए ये कहती हैं कि मौलवी साहब आप हमे इस्लाम मत समझाइए, इस सवाल का पहले जवाब दीजिए तो राष्ट्रवाद के दर्शकों को सुकून मिलता होगा कि मुस्लिम एंकर ने अपने मजहब के ही मौलवी की फजीहत कर दी। कम-से-कम चैनलों की थिंक टैंक की सोंच तो ऐसी ही है।

चैनलों की नीयत में खोट

हालांकि एक पत्रकार होने के नाते ऐसा करने में कोई बुराई नहीं है क्योंकि पत्रकारिता का कोई धर्म नहीं होता और तथ्यों की सही जानकारी देना ही एक पत्रकार का वास्तविक धर्म होता है। लेकिन यहाँ चैनलों की नीयत पर शक होता। यह महज संयोग नहीं लगता कि राष्ट्रवाद और धार्मिक उन्माद वाले कार्यक्रमों की एंकरिंग मुसलमान एंकरों से खास मकसद के लिए करवाया जा रहा है। बहरहाल इसका बेहतर जवाब तो चैनल और उसके एंकर ही दे सकते हैं। इसके आगे कुछ कहने की हमारा राष्ट्रवाद हमे इजाजत नहीं देता। बाकी तो आप समझदार है ही। लेकिन इतना तय है कि समाचार चैनलों की सोंच राजनीतिक दलों जैसी हो गई है जहां खास धर्म पर बयान देने के लिए उसी धर्म के राजनेताओं को आगे किया जाता है। उम्मीद है इसका मतलब तो आप समझते ही होंगे। जय हिन्द।

भारत में लॉन्च हुआ सैमसंग गैलेक्सी ए22 5जी स्मार्टफोन

Samsung Galaxy A22 5G smartphone
Samsung Galaxy A22 5G smartphone launched in India

अपने 5जी स्मार्टफोन पोर्टफोलियो का विस्तार करने के प्रयास में सैमसंग इंडिया ने शुक्रवार को अपने नए गैलेक्सी ए22 5जी स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। कहा जा रहा है कि यह ए-सीरीज में 5जी कनेक्टिविटी के साथ पहला स्मार्टफोन है। इस स्मार्टफोन के दो वेरिएंट हैं – 6जीबी प्लस 128 जीबी और 8जीबी प्लस 128जीबी, जिनकी कीमत क्रमश: 19,999 और 21,999 है। यह सभी रिटेल स्टोर्स, सैमसंग डॉट कॉम और प्रमुख ऑनलाइन पोर्टल्स पर उपलब्ध है।

सैमसंग इंडिया में मोबाइल मार्केटिंग विभाग में प्रमुख और वरिष्ठ निदेशक आदित्य बब्बर ने अपने एक बयान में कहा, “गैलेक्सी ए22 5जी को उपभोक्ताओं की बढ़ती जरूरतों को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है और यह 90हट्र्ज डिस्प्ले, शानदार कैमरा और एक गजब के प्रोसेसर जैसे कई फीचर्स से लैस हैं।”

उन्होंने आगे कहा, “यह उन उपभोक्ताओं के लिए एक उचित विकल्प है, जो दो साल के ओएस अपग्रेड्स के वादों और 11 बैंड्स सपोर्ट के साथ अपने डिवाइस को आने वाले समय के लिए तैयार रखना चाहते हैं।”

स्मार्टफोन में 6.6 इंच की फुल एचडी प्लस इंफिनिटी-वी डिस्प्ले दी गई है, जिसका रिफ्रेश रेट 90 हट्र्ज है। यह स्मूद स्क्रॉलिंग और गेमिंग के लिए बेहतरीन है। इसके ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप में 48एमपी का मुख्य कैमरा, 5एमपी का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 2एमपी का मैक्रो लेंस है। हाई-क्लैरिटी सेल्फी के लिए इसमें 8एमपी का फ्रंट कैमरा है।

मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 प्रोसेसर द्वारा संचालित गैलेक्सी ए22 5जी में 5000एमएएच की एक बड़ी बैटरी दी गई है, साथ में इन-बॉक्स 15वार्ट का यूएसबी-सी फास्ट चार्जर भी है। यह एंड्रॉयड 11 और वन यूआई कोर 3.1 द्वारा समर्थित है। (एजेंसी)

सोशल मीडिया पर मीडिया खबर

665,311FansLike
4,058FollowersFollow
3,000SubscribersSubscribe

नयी ख़बरें