Home Blog Page 17

इंडिया न्यूज़ को बड़ा झटका, न्यूज़ इंडिया में एडिटोरियल डायरेक्टर बने मनीष अवस्थी

Manish Awasthi appointed editorial director at News India
Manish Awasthi appointed editorial director at News India

न्यूज इंडिया में मनीष अवस्थी – Manish Awasthi in News India

इंडिया न्यूज़ नेटवर्क के साथ 9 साल की पारी के बाद मनीष अवस्थी ने बड़ा चैलेंज स्वीकार कर लिया है। इंडिया न्यूज से इस्तीफे के बाद से जो अटकलें चल रहीं थी, उस पर विराम लग गया है। मनीष अवस्थी अब न्यूज़ इंडिया की स्क्रीन पर नज़र आएंगे, वो भी एक अलग अंदाज और नए तेवर के साथ। मनीष अवस्थी ने फिल्म सिटी से जल्द लॉन्च होने वाले नेशनल न्यूज़ चैनल न्यूज़ इंडिया में एडिटोरियल डायरेक्टर के तौर पर अपनी नई पारी का आगाज कर दिया है। ये मनीष अवस्थी के अब तक के करियर की सबसे बड़ी जिम्मेदारी है।

चैनल के मैनेजिंग एडिटर पशुपति शर्मा के साथ मिलकर मनीष अवस्थी एडिटोरियल टीम को मजबूत करेंगे। मनीष अवस्थी फील्ड रिपोर्टिंग के माहिर रहे हैं और इसका फायदा न्यूज इंडिया की टीम को मिलेगा। खबरों की दौड़ और होड़ में मनीष अवस्थी पर न्यूज़ इंडिया को सबसे आगे रखने की अहम जिम्मेदारी होगी। मनीष अवस्थी के न्यूज इंडिया में आने के साथ ही ये खबरें भी चल पड़ी हैं कि इंडस्ट्री के कई बड़े नाम और चेहरे इस टीम का हिस्सा बनने वाले हैं।

यह भी पढ़े ♦ हिन्दी के राष्ट्रीय समाचार चैनल में वैकेंसी, जल्द करे आवेदन !

मनीष अवस्थी का पत्रकारिता का सफरनामा – Manish Awasthi Journalism Career

नागपुर के रहने वाले और नागपुर से ही पत्रकारिता के करियर की शुरुआत करने वाले मनीष अवस्थी ने आजतक के साथ लंबी पारी खेली। कहते हैं हिन्दुस्तान की राजनीति का केंद्र नागपुर है और यहां की हर हरकत का असर दिल्ली तक नजर आता है। मनीष अवस्थी करीब दो दशकों से नागपुर से दिल्ली तक की हर सियासी हलचल को समय से पहले भांपने के उस्ताद रहे हैं। संघ और संगठन से जुड़ी हर खबर मनीष अवस्थी के पास सबसे पहले होती है। कहा जा रहा है कि सियासी गलियारों की हर ब्रेकिंग न्यूज अब सबसे पहले न्यूज इंडिया के पास होगी।

नागपुर से मुंबई तक बड़ी और सशक्त पारी के बाद मनीष अवस्थी ने दिल्ली का रूख किया। मनीष अवस्थी ने अपने उसूलों के साथ कभी समझौता नहीं किया। पत्रकारिता में अपनी ठनक और ठसक के लिए मशहूर मनीष अवस्थी के लिए न्यूज इंडिया की ये पारी काफी मायने रखती है। इस प्रोजेक्ट की कामयाबी के साथ ही मनीष अवस्थी के सितारे भी बुलंद होंगे।

यह भी पढ़े ♦ न्यूज़ इंडिया के मैनेजिंग एडिटर बने पशुपति शर्मा

अब तक मनीष अवस्थी इंडिया न्यूज के साथ चीफ पॉलिटिकल एडिटर के तौर पर जुड़े थे। इंडिया न्यूज में वो चर्चित डिबेट शो देश का सवाल कर रहे थे। कुछ निजी कारणों से मनीष अवस्थी पिछले कुछ दिनों से इंडिया न्यूज की स्क्रीन से गायब हो गए थे। तब से कयासों का दौर शुरू था, जो न्यूज इंडिया के दफ्तर में उनकी मौजूदगी के साथ थम गया है। मनीष अवस्थी से जब हमने बात की तो उन्होंने बताया कि वो न्यूज़ इंडिया में एडिटोरियल डायरेक्टर की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं। नई और युवा टीम के साथ वो प्लानिंग में जुट गए हैं।

इंडिया न्यूज़ के एडिटर मनीष अवस्थी का इस्तीफा, न्यूज़ इंडिया में जाने की अटकलें तेज

India News editor Manish Awasthi resigns
मनीष अवस्थी

मनीष अवस्थी का इंडिया न्यूज से नाता टूटा

ITV नेटवर्क के साथ 8 साल की पारी को मनीष अवस्थी ने विराम दे दिया है। मनीष अवस्थी इंडिया न्यूज के साथ चीफ पॉलिटिकल एडिटर के तौर पर लंबे वक्त से जुड़े थे। सूत्रों की माने तो इंडिया न्यूज़ से इस्तीफे के बाद मनीष अवस्थी फिल्म सिटी से जल्द लॉन्च होने वाले न्यूज़ चैनल में बड़ी भूमिका में आ सकते हैं।

नागपुर से पत्रकारिता के करियर की शुरुआत करने वाले मनीष अवस्थी ने आजतक के साथ लंबी पारी खेली। महाराष्ट्र में बड़ी पहचान के बाद मनीष अवस्थी ने दिल्ली का रूख किया और यहां भी खबरों की दुनिया में काफी नाम कमाया।

यह भी पढ़े ♦ न्यूज़ इंडिया के मैनेजिंग एडिटर बने पशुपति शर्मा

मनीष अवस्थी पिछले दो साल से इंडिया न्यूज़ में देश का सवाल नाम से डिबेट शो कर रहे हैं। 14 अगस्त के बाद से वो इस शो में नजर नहीं आए और तभी से अटकलें शुरू हो गईं। मनीष अवस्थी का इलेक्ट्रानिक मीडिया में दो दशक से ज्यादा का अनुभव है। इसके पहले वो टीवी टुडे नेटवर्क के साथ लंबी पारी खेल चुके हैं। आज तक में उनका 15 साल का लंबा कार्यकाल रहा है। 1998 से 2012 तक वो महाराष्ट्र और गोवा ब्यूरो चीफ के तौर पर जुड़े रहे।

मनीष अवस्थी ने अन्ना आंदोलन से जुड़ी कई बड़ी स्टोरी ब्रेक की। नमोहन सरकार ने जब अन्ना आंदोलन के दौरान भैय्यू जी महाराज को मध्यस्थ बनाया तो मनीष अवस्थी ये खबर ब्रेक करने वाले पहले पत्रकार थे। मुंबई आतंकी हमला अटैक, जर्मन बेकरी पुणे ब्लास्ट जैसी खबरें भी आपने कवर की।

यह भी पढ़े ♦ न्यूज़ इंडिया में एंकर करूण कुमार की एंट्री, मिली बड़ी ज़िम्मेदारी

मनीष अवस्थी इंडिया न्यूज की री-लॉन्चिंग टीम का हिस्सा रहे। इंडिया न्यूज में भी मनीष अवस्थी ने तमाम एक्सक्लूसिव खबरें ब्रेक कीं। आसाराम बापू को लेकर इंडिया न्यूज पर मनीष अवस्थी ने तमाम खबरें ब्रेक कीं, जिसने इंडिया न्यूज को टीआरपी के रेस में ला खड़ा किया। मनीष अवस्थी का जाना इंडिया न्यूज के लिए बड़ा और आखिरी झटका माना जा रहा है।

मनीष अवस्थी की अगली पारी को लेकर अटकले

मनीष अवस्थी का बॉलीवुड से भी जुड़ाव रहा। उन्होंने दो फिल्मों में भी काम किया। इंडिया न्यूज़ छोड़ने के बाद उनकी अगली पारी को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं। अटकलें ये भी हैं कि मनीष अवस्थी टीवी-9 ग्रुप और टाइम्स नाउ नवभारत के टॉप मैनेजमेंट के संपर्क में भी हैं। हालांकि मनीष अवस्थी के करीबी सूत्रों की माने तो वो न्यूज़ इंडिया के दफ्तर में नज़र आ सकते हैं।

समाचार प्लस से न्यूज़ इंडिया पहुंचे संजीव कुमार

Sanjeev Kumar in News India
न्यूज़ इंडिया में संजीव कुमार

संजीव कुमार न्यूज इंडिया से जुड़े – Sanjeev Kumar in News India in Hindi

दिल्ली-एनसीआर के तेज तर्रार रिपोर्टर संजीव कुमार ने न्यूज़ इंडिया के साथ अपनी नई पारी की शुरुआत की है । संजीव कुमार बतौर स्पेशल कोरेस्पोंडेट न्यूज़ इंडिया से जुड़े हैं । इससे पहले संजीव कुमार समाचार प्लस के साथ लंबी पारी खेल चुके हैं।

यह भी पढ़े ♦ सुदर्शन टीवी को लगा झटका, गौरव मिश्रा पहुंचे न्यूज़ इंडिया

संजीव कुमार का पत्रकारिता का सफरनामा – Sanjeev Kumar Journalism career in Hindi

2003 में गाजियाबाद के लोकल अखबार से सफर की शुरुआत करने वाले संजीव कुमार ने जिंदगी में काफी संघर्ष किया है। संजीव किसी भी काम को कभी छोटा-बड़ा नहीं समझते। यही वजह कि करियर के शुरुआती दिनों में संजीव ने जिस लोकल अखबार के लिए काम किया, वो अखबार सुबह खुद बांटने भी निकल जाया करते। संजीव की मेहनत और ईमानदारी रंग लाई, वो जल्द ही अखबार के ब्यूरो चीफ बन गए। करीब 8 साल के लंबे संघर्ष के बाद 2011 में समाचार प्लस चैनल के साथ मेन स्ट्रीम मीडिया से जुड़े । इस दौरान संजीव ने लाइव इंडिया और R9 चैनल के लिए भी रिपोर्टिंग की।

यह भी पढ़े ♦ न्यूज़ इंडिया में उज़ैर सिद्दीकी को मिली बड़ी जिम्मेदारी

संजीव कुमार मूलत: गाजियाबाद के रहने वाले हैं । गाजियाबाद में ही पढ़ाई लिखाई की. संजीव को किताबें पढ़ने का शौक रहा लिहाजा पिता के लाख चाहने के बाद भी सरकारी नौकरी के लिए कोशिश नहीं की। मीडिया को अपने करियर के रूप में चुना । मुश्किल कितनी भी आईं लेकिन संजीव ने कभी पॉजिटिविटी नहीं छोड़ी और इसी सकारात्मक सोच के साथ संजीव ने न्यूज़ इंडिया के साथ अपनी नई पारी की शुरुआत की है ।

न्यूज़ इंडिया में उज़ैर सिद्दीकी को मिली बड़ी जिम्मेदारी

Uzair Siddiqui in News India
न्यूज़ इंडिया में उज़ैर सिद्दीकी

उज़ैर सिद्दीकी ने न्यूज इंडिया जॉइन किया – Uzair Siddiqui joins News India in Hindi

टीवी न्यूज मीडिया में 13 साल से सक्रिय उज़ैर सिद्दीकी ने न्यूज़ इंडिया के साथ अपनी नई पारी की शुरूआत की है। फिल्मी सिटी से जल्द लॉन्च होने जा रहे न्यूज़ इंडिया में उन्हें आउटपुट में बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है । उजैर डिप्टी एग्जिक्यूटिव प्रोड्यूसर के तौर पर न्यूज़ इंडिया की लॉन्चिंग टीम का हिस्सा बने हैं। उजैर सिद्दीकी अपनी बेहतरीन स्क्रिप्टिंग के लिए जाने जाते हैं। प्रोग्रामिंग के साथ-साथ टीवी स्क्रीन पर नए प्रयोग करना भी उजैर सिद्दीकी का जुनून है।

यह भी पढ़े ♦ इंडिया न्यूज़ से इस्तीफ़ा देकर निदा पहुँची न्यूज़ इंडिया

उज़ैर सिद्दीकी का परिचय – Introduction of Uzair Siddiqui in Hindi

उजैर के करियर की शुरुआत ईटीवी से हुई। इंडिया न्यूज़ में एक लंबी पारी खेलने के बाद वो समाचार प्लस चैनल आ गए। इस चैलन की लॉन्चिंग में उजैर ने काफी मेहनत की। उन्होंने समाचार प्लस को एक नई पहचान दिलाई, ये चैनल बहुत कम वक्त में यूपी के टॉप चैनल्स में शुमार हो गया ।

उजैर सिद्दीकी ज़ी मीडिया ग्रुप के वेंचर ज़ी सलाम की री-लॉन्चिंग टीम का अहम हिस्सा रहे। उज़ैर सिद्दीकी ने जी सलाम में भी काफी मेहनत की और अपने जोन में चैनल की साख कायम की। भास्कर न्यूज की लॉन्चिंग हो या फिर हैदराबाद में ईटीवी-राजस्थान की री-लॉन्चिंग उजैर हमेशा नई चुनौती लेने और उसे निभाने में यकीन रखते हैं।

यह भी पढ़े ♦ सुदर्शन टीवी को लगा झटका, गौरव मिश्रा पहुंचे न्यूज़ इंडिया

उजैर सिद्दीकी मूलत: यूपी के गोंडा के रहने वाले हैं। गोंडा से स्नातक तक की पढ़ाई के बाद वो दिल्ली आ गए। नोएडा में जागरण इंस्टीच्यूट से उन्होंने पत्रकारिता की पढ़ाई की। उजैर एक बेहतरीन पत्रकार होने के साथ-साथ बेहतर इंसान भी हैं। उनकी गिनती मीडिया के समझदार और सुलझी हुई शख्सियत के रूप में होती है । मानवीय संवेदनाओं से सराबोर उजैर की चिंता ये है कि बतौर राष्ट्र कैसे हिन्दुस्तान मजबूत हो, कैसे भारतीयता की भावना से सराबोर हो हम भारत की बुलंदी की आवाज उठाएं।

सुदर्शन टीवी को लगा झटका, गौरव मिश्रा पहुंचे न्यूज़ इंडिया

Gaurav Mishra joins News India
न्यूज इंडिया के साथ जुड़े गौरव मिश्रा

न्यूज़ इंडिया के साथ गौरव मिश्रा – Gaurav Mishra with News India

फिल्म सिटी से जल्द लॉन्च होने वाले चैनल न्यूज़ इंडिया के साथ गौरव मिश्रा ने अपनी नई पारी की शुरुआत की है। पिछले 8 साल से गौरव मिश्रा सुदर्शन टीवी के साथ जुड़े थे। गौरव मिश्रा ने अपनी ग्राउंड रिपोर्टिंग से अलग पहचान बनाई है। मेवात से हिंदुओं का पलायन, लव जिहाद जैसी कई एक्सक्लूसिव स्टोरी ने गौरव को सुर्खियों में रखा, जिसका फायदा अब न्यूज इंडिया को मिलेगा।

यह भी पढ़े ♦ इंडिया न्यूज़ से इस्तीफ़ा देकर निदा पहुँची न्यूज़ इंडिया

गौरव मिश्रा का पत्रकारिता कॅरियर – Journalism career of Gaurav Mishra

गौरव मिश्रा हमेशा लीक से हटकर स्टोरी करने में यकीन रखते हैं। गौरव का मानना है कि जब तक आप नया नहीं करेंगे तब तक आपको कोई नहीं देखेगा… लिहाजा वो हमेशा ऐसी स्टोरी करना पसंद करते हैं, जो किसी स्क्रीन पर न हो। वे मूलत: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के रहने वाले हैं । पिता के निधन के बाद उन्होंने जिंदगी में काफी संघर्ष किया। पढ़ाई के दौरान ही गौरव का मीडिया से जुड़ाव हो गया। गौरव मिश्रा ने औपचारिक रूप से पत्रकारिता की पढ़ाई नहीं की। गौरव का जीवन काफी संघर्ष भरा रहा है । 12वीं की पढ़ाई के दौरान गौरव को मीडिया की चमक और धमक ने अपनी ओर आकर्षित किया। लिहाजा गौरव ने आर्थिक तंगी को अपने जुनून पर हावी नहीं होने दिया।

यह भी पढ़े ♦ न्यूज़ इंडिया के क्रिएटिव डायरेक्टर बने अतुल दयाल

शुरुआती दिनों में गौरव ने गोरखपुर में साइकिल से रिपोर्टिंग की। गौरव ने डायल 100 की टीम के साथ उनकी बाइक पर सवार होकर कई बार रिपोर्टिंग की। बहुत कम वक्त में गौरव ने गोरखपुर में अपना एक अलग मुकाम हासिल कर लिया। करीब 2-3 साल तक गोरखपुर में संघर्ष के बाद देश की राजधानी दिल्ली चले आए।

शुरुआती दिनों में दिल्ली के मीडिया की गलियों में गौरव की गोरखपुर वाली पहचान जैसे छिप सी गई। कुछ महीने तक गौरव मीडिया हाउस के चक्कर काटते रहे, लिहाजा खर्च चलाने के लिए गौरव को कॉल सेंटर में भी थोड़े वक्त के लिए नौकरी करनी पड़ी ।

यह भी पढ़े ♦ न्यूज़ इंडिया में एंकर करूण कुमार की एंट्री, मिली बड़ी ज़िम्मेदारी

सुदर्शन न्यूज में नौकरी हासिल करने के बाद गौरव ने पीछे मुड़कर नहीं देखा। गौरव अपनी एक्सक्लूसिव खबरों से गौरव मिश्रा धमाल मचाते रहे। रामदेव के आंदोलन के दौरान लाठीचार्ज हो या फिर मेवात में क्राइम की पड़ताल गौरव मिश्रा की रिपोर्ट का बड़ा असर हुआ। गौरव मिश्रा का कहना है कि न्यूज इंडिया में काफी प्रोफेशनल टीम जुटी है, जिससे आगे आने वाले दिनों में काफी बेहतर कंटेंट सामने आएगा। चैनल पर राष्ट्र की बात होगी और राष्ट्र के लोगों की बात होगी।

सोशल मीडिया पर मीडिया खबर

665,311FansLike
4,058FollowersFollow
3,000SubscribersSubscribe

नयी ख़बरें