इंडिया न्यूज़ से इस्तीफ़ा देकर निदा पहुँची न्यूज़ इंडिया

एंकर निदा अहमद अब न्यूज इंडिया के साथ नई पारी शुरू कर रही हैं। बतौर न्यूज़ एंकर निदा अहमद इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान रखती हैं। इंडिया न्यूज से इस्तीफा देकर उन्होंने न्यूज इंडिया जॉइन किया है।

nida ahmad news anchor
निदा अहमद, न्यूज एंकर

न्यूज इंडिया के साथ एंकर निदा अहमद की नयी पारी – Anchor Nida Ahmed with News India

Media News in Hindi : टीवी टुडे ग्रुप, ज़ी ग्रुप और आईटीवी नेटवर्क के तमाम बड़े चैनलों में अपनी धाक जमाने के बाद निदा अहमद अब फिल्म सिटी नोएडा से लॉन्च होने जा रहे चैनल न्यूज इंडिया से नई पारी शुरू कर रही हैं। बतौर न्यूज़ एंकर निदा अहमद इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान रखती हैं, बिना लाग-लपेट के वो अपनी बात कहतीं हैं। ख़बरों से निदा का सीधा नाता रखने में यकीन है। न्यूज़ इंडिया ने स्क्रीन पर जो कुछ शानदार और जानदार चेहरे जोड़े हैं, उनमें एक नाम निदा अहमद का भी है। अभी कई और चेहरों से पर्दा हटना बाकी है।

यह भी पढ़े ♦ न्यूज़ इंडिया में एंकर करूण कुमार की एंट्री, मिली बड़ी ज़िम्मेदारी

एंकर निदा अहमद का प्रोफेशनल कॅरियर – Anchor Nida Ahmed’s Professional Career in Hindi

निदा अहमद ने अभी हाल ही में इंडिया न्यूज़ को अलविदा कहा है। निदा नेशनल न्यूज़ चैनल ‘न्यूज़ इंडिया’ ( NEWS INDIA ) में सीनियर प्रोड्यूसर कम एंकर की भूमिका में नज़र आएंगी। इससे पहले निदा अहमद ‘तेज’, ‘जी यूपी-उत्तराखंड’, ईटीवी, नेटर्वक-18 में भी काम कर चुकी हैं। निदा अहमद ने ‘समाचार प्लस’ में बतौर एंकर करीब दो साल काम किया। निदा अहमद ने अपने करियर की शुरुआत क्राइम रिपोर्टर के रूप में की। समय के साथ निदा ने मीडिया जगत की बारीकियां सीखीं, बतौर एंकर खुद को पहचान दिलाई।

यह भी पढ़े ♦ इंडिया न्यूज की नींद उड़ाने आ गया न्यूज इंडिया !

एंकर निदा अहमद को मिले कई सम्मान (Awards)

उत्तरप्रदेश के संभल ज़िले से नाता रखने वाली निदा अहमद के सामने जिंदगी में कई चुनौतियां आईं, लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं मानी। निदा को Youth ICON Award 2017, हिंदुस्तान की बेटियां सम्मान 2018, ASIA AWARD 2019, NATIONAL WOMEN ACHIEVER AWARD 2019, WOMAN OF SUBSTAINCE AWARD 2020, AIAC EXCELLENCE AWARD 2021 अवॉर्ड से नवाजा जा चुकी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.