Home Blog Page 11

टाइम्स नेटवर्क का हिंदी बिजनेस चैनल ईटी नाउ स्वदेश अक्टूबर में लॉन्च होगा

ET Now Swadesh
ET Now Swadesh, hindi business news channel

हिंदी बिजनेस चैनलों की दुनिया में नया चैनल ईटी नाउ स्वदेश – ET NOW SWADESH News in Hindi

बिजनेस चैनलों की दुनिया में एक नया चैनल ईटी नाउ स्वदेश ((ET NOW SWADESH)) जल्द लॉन्च होने जा रहा है. इसे अगले महीने 4 अक्टूबर को लॉन्च किया जाएगा. यह एक हिंदी बिजनेस न्यूज चैनल होगा.

इस चैनल को टाइम्स नेटवर्क लेकर आ रही है. गौरतलब है कि हाल ही में इस ग्रुप के द्वारा ‘टाइम्स नाउ नवभारत’ (Times Now Navbharat) नाम का हिंदी न्यूज चैनल भी लॉन्च किया गया था.

यह भी पढ़ेइंडिया न्यूज की नींद उड़ाने आ गया न्यूज इंडिया !

जी बिजनेस और आवाज़ के रूप में अबतक दो चैनल ही हिंदी बिजनेस न्यूज चैनल के रूप में मौजूद थे. ईटी नाउ स्वदेश तीसरे हिंदी बिजनेस चैनल के रूप में लांच होगा.

बिजनेस पत्रकार निकुंज डालमिया को चैनल का प्रबंध संपादक (Managing editor) बनाया गया है. अंग्रेजी बिजनेस न्यूज चैनल ईटी नाउ (ET NOW) का भी कामकाज बतौर प्रबंध संपादक वही देख रहे हैं.

लद्दाख के हम्बोटिंग ला में दूरदर्शन और आकाशवाणी के ट्रांसमीटर का शुभारंभ

DDAIR Transmitters at Hamboting La in Ladakh
DDAIR Transmitters at Hamboting La in Ladakh

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने आज लद्दाख में कारगिल के पास हम्बोटिंग ला में दूरदर्शन और आकाशवाणी के उच्च शक्ति वाले ट्रांसमीटर राष्ट्र को समर्पित किए। 10 किलोवाट के ट्रांसमीटर देश में सबसे अधिक ऊंचाई पर स्थापित टीवी और रेडियो ट्रांसमीटर हैं, जो औसत समुद्र तल से 4,054 मीटर (लगभग 13,300 फुट) की ऊंचाई पर स्थित हैं। लेह में लगे ट्रांसमीटर 3,501 मीटर (लगभग 11,450 फुट) की ऊंचाई पर स्थित हैं।

इस अवसर पर सूचना एवं प्रसारण मंत्री ने कहा कि प्रतिकूल मौसम की स्थिति और भौगोलिक इलाके को देखते हुए हम्बोटिंग ला स्थल सबसे दुर्गम स्थानों में से एक है। अनुराग ठाकुर ने मौसम की प्रतिकूल स्थिति के बीच परियोजना को पूरा करने के लिए इंजीनियरों और श्रमिकों की टीम की सराहना की। ट्रांसमीटरों की दायरा त्रिज्या में 50 किलोमीटर से अधिक है। यह देखते हुए कि ट्रांसमीटर कारगिल के सुदूर सीमा क्षेत्र में लगभग 50,000 की आबादी को कवर करेंगे, श्री ठाकुर ने कहा कि यह संख्या देश के अन्य हिस्सों की तुलना में छोटी लग सकती है, लेकिन यह सीमावर्ती क्षेत्रों में प्रत्येक नागरिक तक पहुंचने की भारत सरकार की प्रतिबद्धता को दिखाता है। श्री ठाकुर ने यह भी घोषणा की कि डीडी कश्मीर में लद्दाख का प्रतिदिन का योगदान 1 अक्टूबर, 2021 से 30 मिनट से दोगुना कर एक घंटे तक कर दिया जाएगा।

अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि रेडियो और टेलीविजन के मजबूत सिग्नल द्वारा सीमावर्ती इलाकों में कवरेज सरकार की प्रसारण नीतियों का एक महत्वपूर्ण पहलू है। उन्होंने कहा कि यह न केवल जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के संवेदनशील सीमावर्ती क्षेत्रों के लोगों को उचित जानकारी प्रदान करने के लिए, बल्कि शत्रुतापूर्ण व्यवहार करने वाले पड़ोसियों का मुकाबला करने के लिए भी आवश्यक है। सीमावर्ती क्षेत्रों में स्थलीय कवरेज को सुदृढ़ करने से दर्शकों/श्रोताओं को देश की नीतियों, समाचारों और समसामयिक मामलों के बारे में अच्छी तरह से सूचित किया जा सकता है और साथ ही साथ विभिन्न कार्यक्रमों द्वारा उनका मनोरंजन किया जा सकता है।

यह इस क्षेत्र के छात्रों को दूरदर्शन और आकाशवाणी के माध्यम से शैक्षिक सामग्री भी उपलब्ध कराएगा। अपने टीवी, रेडियो और डिजिटल मंचों के माध्यम से, प्रसार भारती विभिन्न राज्य शिक्षा विभागों और संस्थानों के सहयोग से स्कूल एवं कॉलेज के छात्रों के लिए विभिन्न शैक्षिक सामग्री की पेशकश कर रहा है।

इस अवसर पर लद्दाख के सांसद जे टी नामग्याल ने कहा कि नए ट्रांसमीटर क्षेत्र के विकास को लेकर केंद्र की प्रतिबद्धता को दर्शाते हैं।

टीवी और रेडियो चैनलों को आम लोगों के लिए सुलभ बनाने के उद्देश्य से प्रसार भारती डीडी फ्री डिश सेवा हासिल करने वाले परिवारों को बिना किसी मासिक शुल्क के समाचार, मनोरंजन, शिक्षा सहित अलग-अलग विधाओं में 160 से अधिक टीवी चैनल और 48 रेडियो चैनल मुफ्त उपलब्ध करा रहा है। इस अनूठे फ्री टू एयर मॉडल की मदद से डीडी फ्री डिश चार करोड़ से अधिक घरों तक पहुंच के साथ सबसे बड़ा डीटीएच (डायरेक्ट टू होम) मंच बन गया है। (pib)

एंकर अर्चना सिंह ने इंडिया टीवी छोड़ा, न्यूज इंडिया में जाने की खबर !

Anchor Archana Singh left India TV
Anchor Archana Singh

न्यूज एंकर अर्चना सिंह ने इंडिया टीवी को छोड़ दिया है. उन्होंने तकरीबन 14 साल तक इंडिया टीवी के साथ काम किया और अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाया. इस दौरान उन्होंने कई अच्छे न्यूज़ और स्पेशल स्टोरीज़ को होस्ट किया. एंकरिंग के साथ-साथ उन्होंने फील्ड रिपोर्टिंग भी की और दर्शकों के बीच अपनी एक अलग पहचान बनायी.

इंडिया टीवी के बाद वे अपनी नयी पारी कहाँ शुरू करने वाली हैं, इसके बारे में अबतक पता नहीं चला है. लेकिन सूत्रों के मुताबिक वे नए हिंदी चैनल ‘न्यूज इंडिया’ को ज्वाइन कर सकती हैं.

यह भी पढ़ेन्यूज़ इंडिया में एंकर करूण कुमार की एंट्री, मिली बड़ी ज़िम्मेदारी

उन्होंने अपने करियर की शुरुआत दूरदर्शन से की. उसके बाद उन्होंने ETV में बतौर एंकर तीन साल तक काम किया. फिर दिल्ली आकर जनमत टीवी के साथ दो साल तक काम करने के बाद उनकी इंडिया टीवी में एंट्री हुई.

इंडिया न्यूज़ से अलग हुए आशीष सिंह, न्यूज़ इंडिया में मिली बड़ी ज़िम्मेदारी

ashish singh in news india

फ़िल्म सिटी से जल्द लॉन्च होने वाले नेशनल न्यूज़ चैनल न्यूज़ इंडिया में एक और बड़ा नाम जुड़ गया है आईटीवी नेटवर्क के अंग्रेजी चैनल न्यूज़ एक्स और हिन्दी चैनल इंडिया न्यूज़ में शानदार पारी के बाद आशीष सिंह ने अब अपने करियर की अहम जिम्मेदारी कबूल कर ली है। ख़बरों की माने तो आशीष सिंह ने न्यूज़ इंडिया में एग्जीक्यूटिव एडिटर के पद पर ज्वाइन कर लिया है। युवा मीडियाकर्मी आशीष सिंह काम के प्रति अपने जुनून के लिए जाने जाते हैं। आईटीवी नेटवर्क में रहते हुए आशीष ने डिफेंस, पीएमओ और विदेश मंत्रालय की कई एक्सक्लूसिव ख़बरें की। उनकी ख़बरों ने खूब धमाल मचाया और उनके कंटेंट की काफी चर्चा हुई।

बताया जा रहा है कि न्यूज़ इंडिया में वो बतौर सीनियर एंकर प्राइम टाइम का एक शानदार शो भी करने वाले हैं। इसके अलावा वो स्पेशल स्टोरीज वाली अपनी धार को बरकरार रखने में जुटे हुए हैं। कई एक्सक्लूसिव ख़बरों के साथ आशीष सिंह ने न्यूज़ इंडिया की लॉन्चिंग के दौरान बड़ा धमाका करने की तैयारी कर रखी है।

यह भी पढ़ेन्यूज़ रूम के ऑल राउंडर कुंदन जमैयार ने न्यूज़ नेशन को किया बाय-बाय, पहुंचे न्यूज़ इंडिया

आशीष सिंह का मानना है कि पत्रकारिता को लेकर आपका पैशन ही मायने रखता है। वो मीडिया के ताम-झाम में फंसने की बजाय कम रिसोर्स में बेहतर आउटपुट देने में यकीन रखते हैं। एक वक्त मोजो जर्नलिस्ट के तौर पर उन्होंने अपनी अलग पहचान बनाई। बिना किसी कैमरा यूनिट के वो देश विदेश में रिपोर्टिंग करने गए और मोजो किट के बूते शानदार कवरेज किया।

आशीष सिंह को उनकी काबिलियत की वजह से आईटीवी नेटवर्क ने द संडे गार्जियन की भी अतिरिक्त जिम्मेदारी दे रखी थी। आशीष द संडे गार्जियन के एक्सक्लूसिव कंटेंट पर काम किया करते। आशीष चाहे प्रिंट के लिए काम कर रहे हों, चैनल के लिए काम कर रहे हों या फिर डिजिटल मीडियम के लिए काम कर रहे हों, वो हमेशा एक्सक्लूसिव कंटेंट पर फोकस रखते हैं। यही वजह है कि युवा पत्रकार के तौर पर उन्होंने सबसे अहम सियासी गलियारों और डिफेंस कॉरीडोर में अपनी अलग पैठ बना ली है।

यह भी पढ़ेइंडिया न्यूज की नींद उड़ाने आ गया न्यूज इंडिया !

आशीष सिंह ने 13 साल के अपने पत्रकारिता करियर में कई नामी गिरामी ब्रांड के साथ काम किया है। उन्होंने टाइम्स नाउ, ज़ी न्यूज़, हिन्दुस्तान टाइम्स और फ्रांस 24 के साथ काम करते हुए अपनी पहचान बनाई। अंग्रेजी और हिन्दी दोनों माध्यमों में वो समान पकड़ रखते हैं। 2017 में आशीष को बेस्ट पॉलिटिकल रिपोर्टर के रामनाथ गोयनका अवॉर्ड से नवाजा गया। 2019 में फ्रेंच सरकार ने उन्हें यंग इंडियन लीडर ऑफ द ईयर (मीडिया) का सम्मान दिया। इसके अलावा पत्रकारिता जगत के कई अवॉर्ड आशीष के नाम हैं। इन अवॉर्ड्स के साथ उन्होंने अपनी जिम्मेदारी खुद ही बढ़ा ली है और अपने लिए नई चुनौतियां कर ली है। इस कड़ी में उन्होंने न्यूज़ इंडिया को एक ब्रांड के तौर पर मुकम्मल पहचान दिलाने का संकल्प लिया है। सूत्रों की माने तो न्यूज़ इंडिया की कोर टीम के साथ मिलकर आशीष प्लानिंग और एग्जीक्यूशन की रणनीति बना रहे हैं। चैनल के मैनेजिंग एडिटर पाशुपति शर्मा है और मैनेजमेंट बड़े पर कुछ और बड़ी प्लानिंग कर रहा है।

भारत और बांग्लादेश के सूचना और प्रसारण मंत्रियों की मुलाकात

Information and Broadcasting Ministers of India and Bangladesh meet
Information and Broadcasting Ministers of India and Bangladesh meet

सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने भारत और बांग्‍लादेश के बीच आपसी हित के मामलों पर चर्चा करने तथा प्रसारण और मनोरंजन के क्षेत्रों में दोनों देशों के बीच मजबूत संबंधों को आगे बढ़ाने, जन-जन के बीच संपर्क को मजबूत करने और सॉफ्ट पावर इंटरफेस की क्षमता का पता लगाने के लिए बांग्लादेश के सूचना और प्रसारण मंत्री डॉ. हसन महमूद के नेतृत्व में बांग्लादेश के प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक की। डॉ. हसन महमूद ने पारस्परिक हित और सहयोग के मामलों पर चर्चा करने के लिए के लिए उनकी और उनकी टीम की मेजबानी करने को लेकर अनुराग सिंह ठाकुर को धन्यवाद दिया। उन्होंने भारत सरकार द्वारा उठाए गए सक्रिय कदमों की सराहना की और मार्च, 2021 में भारतीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी की बांग्लादेश यात्रा के बारे में विशेष रूप से चर्चा की।

अनुराग ठाकुर ने शेख मुजीबुर रहमान के जीवन और समय पर फिल्म ‘‘बंगबंधु’’ के निर्माण पर संतोष व्यक्त किया और बताया, ‘इसके निर्माण का बड़ा हिस्सा पूरा हो चुका है और मुझे उम्मीद है कि मार्च, 2022 तक पूरी फिल्म बनकर तैयार हो जाएगी, यदि कोविड से जुड़ी स्थितियां सामान्य रही, तो फिल्म मार्च, 2022 में अंतर्राष्‍ट्रीय स्तर पर रिलीज हो सकती है।‘

‘‘लिबरेशन ऑफ बांग्‍लादेश इन 1971’’ पर आधारित वृत्तचित्र फिल्म के निर्माण को सकारात्‍मक रूप से आगे बढ़ाने पर भी सहमति हुई। दोनों देशों के बीच आपसी आदान-प्रदान के माध्यम से डिजिटल मनोरंजन और एक-दूसरे के देश की फिल्मों की स्क्रीनिंग के क्षेत्रों में संबंधों को मजबूत करने पर भी चर्चा हुई।

दोनों मंत्रियों ने 6 दिसंबर, 2021 को ‘‘मैत्री दिवस’’ मनाने पर भी चर्चा की, जिसके लिए एक परस्‍पर स्‍वीकार्य कार्य-योजना को विस्तृत और कार्यान्वित किया जाएगा। श्री ठाकुर ने जनवरी, 2021 में आयोजित 51वें आईएफएफआई में सक्रिय भागीदारी के लिए बांग्लादेश सरकार को धन्यवाद दिया और नवम्‍बर, 2021 में गोवा में आयोजित होने वाले 52वें आईएफएफआई में नए सिरे से भागीदारी के लिए आमंत्रित किया। दोनों मंत्रियों ने दोनों देशों के बीच सांस्कृतिक तथा जन-जन के बीच संबंधों को और अधिक मजबूत करने के लिए सहयोग बढ़ाने पर जोर दिया। (पीआईबी)

सोशल मीडिया पर मीडिया खबर

665,311FansLike
4,058FollowersFollow
3,000SubscribersSubscribe

नयी ख़बरें