व्यूअर का फैसला – आपका फैसला : न्यूज़ एक्सप्रेस पर बुधवार 21 अगस्त से एक नया शो शुरू हो रहा है. शो का नाम है – आपका फैसला. शो को न्यूज़ एक्सप्रेस के चैनल हेड और मशहूर एंकर निशांत चतुर्वेदी होस्ट करेंगे.
हालाँकि इसे पूरी तरह से नया शो कहना ठीक नहीं होगा. कह सकते हैं कि शो नए अंदाज़ में रीलॉन्च हो रहा है. इसके पहले निशांत चैनल पर ‘फैसला’ नाम से एक शो को होस्ट कर रहे थे.

लेकिन अब नया शो ‘आपका फैसला’ के नाम से प्रसारित होगा. शो का अंदाज़ भी पहले की तुलना में अलग होगा. साथ ही दर्शकों का खास ध्यान रखते हुए, इसे ज्यादा से ज्यादा इंटरएक्टिव बनाने की कोशिश होगी.

मीडिया खबर डॉट कॉम के साथ बातचीत में चैनल हेड निशांत चतुर्वेदी ने बताया कि, आपका फैसला को ज्यादा – से – ज्यादा इंटरएक्टिव बनाने की कोशिश होगी. व्यूअर की राय सबसे महत्वपूर्ण होगी. यानी दर्शकों का फैसला – ‘आपका फैसला.’
उम्मीद करते हैं न्यूज़ एक्सप्रेस पर प्रसारित होने वाला ये कार्यक्रम दर्शकों को भी रास आएगा और उनसे जुडे मुद्दे को भी उठाएगा. सोमवार से शुक्रवार के बीच रात आठ बजे इसका प्रसारण होगा.










