सुधीर कुमार पाण्डेय,पत्रकार,इंडिया न्यूज़-
अखिलेश यादव जी… आप 100 नंबर की महिमा का बखान करते हैं… लेकिन हकीकत से कोसो दूर हैं… कल रात लखनऊ के गोमती नगर जैसे पॉश इलाके में वैगन आर कार का शीशा किसी ने दो तरफ से तोड़ा… जैसा आप लोग फोटो में देख सकते हैं… अब मुद्दे पर आते हैं… ये घटना कल रात (6 मार्च) को रात 12 बजे से थोड़ी पहले घटती है… घटना का पता चलते ही परिवार के लोग 100 नंबर डायल करना शुरु करते हैं… मोबाइल नंबर 860XXXXX322 से रात 12 बजे से लेकर 1 बजे के बीच (तारीख 7 मार्च हो गई थी) पुलिस को 3 बार कॉल की गई… लेकिन सामने से सिर्फ जवाब आता रहा… पुलिस वाले बोले ‘हम आ रहे हैं’ फिर बोले ‘परेशान ना हो गाड़ी निकल चुकी है’ फिर बोले ‘बस रास्ते में हैं’… लेकिन आप लोगों को जानकर हैरानी होगी पूरी रात कोई पुलिस वाला नहीं आया… सुबह पीड़ितों को थाने जाकर शिकायत दर्ज करानी पड़ी जो बाद में FIR में तब्दील हुई… अब सोचिए… मुख्यमंत्री के दावे कितने खोखले हैं… जिनको इस मुद्दे पर राजनीति करनी है वो करेंगे… लेकिन पुलिस रात भर क्या करती रही… औऱ इस लापरवाही की जिम्मेदारी किसकी है… जवाब कौन देगा ?
(लेखक के फेसबुक वॉल से साभार)