टेलीविजन पत्रकार अभिषेक उपाध्याय रचनात्मक है और यही वजह है कि रिपोर्टिंग के साथ-साथ वे लिखते-पढ़ते भी रहते हैं।
इसी रचनात्मकता को शब्दों में पिरोकर उन्होंने ‘यूपी टू यूक्रेन’ नाम की किताब लिखी है।
किताब के बारे में सोशल मीडिया पर सूचना देते हुए वे लिखते हैं कि –
एक युद्ध जो अब तक भीतर ही भीतर चहलकदमी कर रहा था, शब्दों का तकिया लगाकर किताब के पन्नो पर फैल गया है।
रूस-यूक्रेन युद्ध के एक साल पूरे होने पर यश पब्लिकेशंस से मेरी पहली किताब- “यूपी टू यूक्रेन”
उल्लेखनीय है कि अभिषेक उपाध्याय टीवी 9 के लिए युद्ध की रिपोर्टिंग की कवरेज के लिए यूक्रेन गए थे और अपनी रिपोर्टिंग से उन्होंने दर्शकों को प्रभावित भी किया था।