हिसार. क्या टाइम्स नाउ, क्या आजतक और क्या लाइव इंडिया आज कोई नहीं बचा. सबके पत्रकारों की धुनाई हो गयी. किसी का हाथ छिला तो किसी के घुटने में चोट लगी तो किसी को इतनी चोट आयी कि अस्पताल में ही दाखिल करना पड़ा. टीवी न्यूज़ चैनलों के पत्रकारों का आज हिसार में यही हाल हुआ और मीडियाकर्मियों की ये हालत किसी और ने नहीं नहीं बल्कि हरियाणा के हिसार में मौजूद पुलिस ने किया. सतलोक आश्रम में रामपाल के चेलों से जूझने में बेबस साबित हो रही पुलिस ने पत्रकारों पर लाठीचार्ज करके उन्हें लाइव रिपोर्टिंग करने से रोक दिया है. पत्रकारों को घटनास्थल से करीब 2 किलोमीटर दूर तक खदेड़ दिया गया और इस दौरान कई मीडियाकर्मियों को बुरी तरह जख्मी कर दिया गया. पत्रकारों को न सिर्फ पीटा गया, बल्कि उनके कैमरे भी तोड़ दिए गए. टाइम्स नाउ,एबीपी न्यूज,आजतक,लाइव इंडिया आदि कई चैनलों के कैमरों और अन्य उपकरणों को नुकसान पहुंचा है. इसके अलावा कई समाचार चैनलों और अखबारों के रिपोर्टर्स को पुलिस के लाठीचार्ज में चोटें आईं हैं.