हिंदी समाचार चैनल ‘समाचार प्लस’ ने वर्ष 2015 की धमाकेदार शुरुआत की है. टीआरपी के नवीनतम आंकड़ों में उसने उत्तरप्रदेश के तमाम चैनलों को पीछे छोड़ते हुए शीर्ष स्थान पर कब्ज़ा कर लिया.
समाचार प्लस के एक्जेक्यूटिव एडिटर प्रवीण सहनी एफबी पर खुशी का इजहार करते हुए लिखते हैं –
“साल 2015 की शानदार रिकॉर्डतोड़ शुरुआत के लिए समाचार प्लस के सभी साथियों को बधाई। आज 2015 के पहले हफ्ते की टीआरपी आई। जिसमें समाचार प्लस अपने अब तक के सफर के शीर्षस्थ मुकाम तक पहुंचा। साथ ही क्राइम का सबसे बड़ा शो ‘वांटेड’ भी साल की शुरुआत धमाकेदार अंदाज में करते हुए सभी चैनलों के टॉप-10 प्रोग्राम में सातवें नंबर पर आ खड़ा हुआ। तो दूसरा रेगुलर क्राइम शो ‘एनकाउंटर’ उससे भी आगे चौथे नंबर पर पहुंच गया। चैनल को इस ऊंचाई तक पहुंचाने में उत्तर प्रदेश/उत्तराखंड के दूर-दराज तक तैनात मेरे कर्मयोगियों से लेकर नोएडा ऑफिस में कार्यरत मेरे साथियों तक सभी का अमूल्य योगदान है, जिसके लिए मैं सभी को ढेरों बधाई देता हूं। साथ ही आगे आने वाले पूरे साल को स्वर्णिम बनाने के लिए शुभकामनाएं भी…। साथ ही मैं सबसे ज्यादा उत्तर प्रदेश/उत्तराखंड के अपने दर्शकों का आभारी हूं जिनके बेशुमार प्यार और अटूट विश्वास ने हमें इस मुकाम तक पहुंचाया। आखिर में मैं बस हमारे अभिभावक और मार्गदर्शक एडिटर इन चीफ उमेश जी के अक्षुण्ण आशीर्वाद आकांक्षी हूं।।।”
वहीं चैनल के मैनेजिंग एडिटर अमिताभ अग्निहोत्री लिखते हैं –
“समाचार प्लस की इस सफलता केपीछे उमेशजी का सफल नेतृत्व और साथियों की योग्यता , मेहनत और निष्ठा है। सैकड़ों साथियों की मेहनत के बिना यह सफलता संभव नहीं थी। इसलिए उत्तर प्रदेश – उत्तराखंड के आभार के साथ साथ अपने इस वृहत्तर परिवार का भी आभार”