Home Blog Page 50

66.5 फीसदी लोगों ने माना, अखबार सूचना का सबसे अहम स्रोत – सर्वे

newspaper primary source of information
newspaper primary source of information

भारत के दो तिहाई से अधिक (66.5 फीसदी) लोगों का मानना है कि समाचारपत्र अभी भी जानकारी का सबसे महत्वपूर्ण स्रोत है। यह जानकारी आईएएनएस सी वोटर मीडिया ट्रैकर में सामने आई है। अखिल भारतीय स्तर पर किए गए इस सर्वेक्षण में 66.5 प्रतिशत उत्तरदाता इस बात से सहमत नजर आए कि समाचारपत्र अभी भी जानकारी का सबसे महत्वपूर्ण स्रोत है, जबकि 29.2 प्रतिशत उत्तरदाताओं ने इस पर असहमति व्यक्त की।

कोविड-19 महामारी के समय में जानकारी के महत्व को देखा जाए तो 63.1 प्रतिशत लोगों ने कहा कि कोरोना के बाद पाठकों के लिए अखबार पढ़ना अधिक महत्वपूर्ण हो गया है, जबकि 31.2 प्रतिशत लोग इस बात से असहमत नजर आए।

75.5 प्रतिशत ने कहा कि वे सभी समाचारों और ताजा घटनाओं के समग्र कवरेज के लिए समाचारपत्र पढ़ना पसंद करते हैं, जबकि इस धारणा से 12.5 लोग असहमत थे।

सर्वेक्षण के दौरान सामने आया कि देश के 75.5 प्रतिशत लोगों का मानना है कि वे समग्र कवरेज करंट अफेयर्स के लिए समाचारपत्र पढ़ना पसंद करते हैं, जबकि केवल 12.5 प्रतिशत लोग ही इससे असहमत हैं।

अखबारों की तुलना टीवी न्यूज चैनल की बहस (डिबेट) के साथ किए जाने पर 72.9 प्रतिशत उत्तरदाताओं ने कहा कि एक अखबार की रिपोर्ट टीवी चैनल में चिल्लाकर होने वाली बहस से कहीं अधिक जानकारी देती है, जबकि 21.5 प्रतिशत लोग इससे असहमत रहे।

सर्वेक्षण में पाया गया कि समाचार को फोन पर सक्रिय रूप से साझा किया जाता है। सर्वे में 68.1 प्रतिशत लोगों ने कहा, “जब मैं कुछ महत्वपूर्ण पढ़ता हूं, तो मैं इसे फोन पर अन्य लोगों से साझा करता हूं।”

हालांकि, टीवी की पहुंच को देखते हुए 40 प्रतिशत लोगों ने टीवी समाचार चैनलों को सूचना के सबसे भरोसेमंद स्रोत के रूप में पहचाना। वहीं 29.2 प्रतिशत ने इस मामले में समाचारपत्र को तवज्जो दी। इसके अलावा 14.9 प्रतिशत ने सोशल मीडिया, 4.5 प्रतिशत ने रेडियो और एफएम और 2.5 प्रतिशत लोगों ने वेबसाइट पर भरोसा जताया।

टीवी चैनलों में विज्ञापन के कारण सिर्फ चीजें खरीदने के सवाल पर 76.5 प्रतिशत ने इस बात पर असहमति जताई, जबकि 19.3 प्रतिशत इससे सहमत दिखे।

74.5 प्रतिशत ने कहा कि टीवी चैनलों में विज्ञापन मनोरंजन वैल्यू के लिए अधिक हैं, जबकि 18.5 प्रतिशत इससे असहमत नजर आए।

सर्वे के दौरान 67.5 प्रतिशत लोगों ने कहा कि आईपीएल मैचों के दौरान बहुत अधिक विज्ञापन ब्रेक होते हैं, जबकि 12.7 असहमत रहे। इसके अलावा 65.2 प्रतिशत ने कहा कि वे बिना किसी ब्रेक के क्रिकेट मैच देखना चाहते हैं।

सर्वेक्षण में एक और महत्वपूर्ण बात का पता चला, जब 52.2 प्रतिशत उत्तरदाताओं ने कहा कि लाइव मैच देखने के बाद भी वे इसके बारे में अखबार में पढ़ना पसंद करते हैं, जबकि 30.2 प्रतिशत लोग इससे असहमत रहे। कुल 65 प्रतिशत लोगों ने कहा कि अखबारों में विज्ञापन अधिक उपयोगी हैं, जबकि 24.6 प्रतिशत इससे असहमत नजर आए।

इस सर्वेक्षण में पूरे भारत से सभी राज्यों के सभी जिलों से आने वाले 5,000 से अधिक उत्तरदाताओं से सवाल पूछे गए थे। यह सर्वेक्षण वर्ष 2020 में सितंबर के अंतिम सप्ताह और अक्टूबर के पहले सप्ताह में किया गया था। (एजेंसी)

रामविलास पासवान के लिए बीबीसी की ऐसी हेडिंग?

bbc heading ramvilas paswan

मौसम विज्ञानी रामविलास पासवान नहीं रहे . क्या बीबीसी हिंदी का यह ​हेडिंग बहुत आश्चर्य का भाव नहीं भरता! किसी भी विधा का कोई व्यक्ति,संस्थान जब वर्तमान समय की लोकप्रिय धारा के प्रवाह में बहकर या शामिल होकर, लोकप्रिय होना चाहता है तो वह अपनी विशिष्टता से ज्यादा लोकप्रियता को महत्व देने लगता है. चाहे वह साहित्य की बात हो, कला की बात हो या कि पत्रकारिता की ही. सवाल बड़ा सरल है कि मौसम विज्ञानी कौन कहता था रामविलास पासवान को?

यह कोई टैगोर से गांधी को महात्मा जैसी मिली उपाधि तो थी नहीं! तो क्या किसी को भी एक वर्ग उस नाम से कहना शुरू करेगा, उस नाम से बीबीसी जैसा जिम्मेवार संस्थान हेडिंग चलायेगा?

गुणागणित लगाकर ही सही,डीफेम करने के लिए, राहुल गांधी का एक नाम पप्पू मशहूर किया गया तो बीबीसी राहुल गांधी के नाम के पहले ऐसे विशेषण लगायेगा?

प्रधानमंत्री को भी बहुत कुछ कहा जाता है तो क्या बीबीसी हेडिंग लगायेगा?

लालू प्रसाद के नाम आगे एक बड़ा वर्ग बिहार में अनेक किस्म का विशेषण लगाता है. तो क्या बीबीसी या कोई जिम्मेवार संस्थान वह हेडिंग में चलायेगा?

मौसम विज्ञानी रामविलास पासवान को अवसर पकड़ने के लिए ही कहा जाता था न? कहता कौन था? किसने पॉपुलर किया यह विशेषण? बिहार में कौन दल अवसर नहीं पकड़ा है या बिहार छोड़ें, देश में यह भी बताये. रामविलास ने क्या नया किया था अवसर पकड़कर?

भाजपा और कम्युनिस्ट एक घाट पर इस देश में पानी पी चुके हैं.बिहार में इस बार भाकपा माले और राजद का गंठबंधन हंसी—राजी—खुशी हो चुका है. क्या वह समाजसेवा के लिए हुआ है या कि सत्ता की सियासत को साधने के लिए ही. कांग्रेस का ही विरोध कर खड़ी हुई समाजवाद पार्टियां कांग्रेस की संगी हैं सभी जगह, दांती—काटी रोटी का रिश्ता बन रहा है? किसलिए, सत्ता साधने के लिए ही न?

कौन सत्ता साधने के लिए अपने समीकरण को नहीं बदला इस देश में? राजद और जदयू का मिलान हो चुका है, कम्युनिस्ट—भाजपा एक घाट पर पानी पी चुके हैं, कांग्रेस को ही मिटाने के लिए बनी शिवसेना, घोर सांप्रदायिक मानीजानेवानी शिवसेना, कांग्रेस के साथ सरकार चला रही है.

तो मौसम विज्ञानी आमबोलचाल में बोला जाता है. रामविलास पासवान के नाम के आगे यह लगाया भी गया था ​उन्हें डीफेम करने के लिए ही या मजाक उड़ाने के लिए ही. तो क्या किसी को डीफेम करने के लिए, मजाक उड़ाने के लिए जो शब्द कोई विरोधी खेमा स्थापित करेगा, उसे बीबीसी जैसा जिम्मेवार संस्थान स्थापित सच मानकर हेडिंग में चलायेगा. बीबीसी का नियमित पाठक होने के नाते ठीक नहीं लगा. ( सोशल मीडिया @ Nirala Bidesia )

भारत के 54 प्रतिशत लोग टीवी समाचार चैनल देखकर थक चुके हैं – आईएएनएस सी-वोटर मीडिया सर्वे

news channels trp tamasha

कोविड-19 महामारी ने भारत के नए मीडिया परि²श्य को दर्शाया है। देश में 54 प्रतिशत लोगों ने स्वीकार किया है कि वह टीवी समाचार चैनलों को देखकर थक चुके हैं। वहीं 43 प्रतिशत भारतीय इस बात से असहमत हैं। आईएएनएस सी-वोटर मीडिया कंजम्पशन ट्रैकर के हालिया निष्कर्षों में यह बात सामने आई है।

लगभग 55 प्रतिशत पुरुषों ने सहमति व्यक्त की कि वे भारतीय समाचार चैनलों को देखकर थक गए हैं, जबकि लगभग 52 प्रतिशत महिलाओं ने इस तरह की राय व्यक्त की है।

दिलचस्प बात यह है कि पूर्वोत्तर भारत के 59.3 प्रतिशत लोगों ने महसूस किया कि वे भारतीय समाचार चैनलों को देखकर थक चुके हैं, जबकि केंद्र शासित प्रदेशों के 47.6 प्रतिशत लोगों ने ऐसा महसूस किया है।

उत्तर भारत के 57.9 प्रतिशत लोगों ने समाचार चैनलों को देखकर थक जाने की बात मानी, जबकि दक्षिण के लगभग 48 प्रतिशत और पश्चिम भारत के 53.6 प्रतिशत लोगों ने पाया कि वे भी न्यूज चैनल देख कर थक गए हैं।

अगर विभिन्न आय समूह की बात करें तो निम्न आय वर्ग के 52.4 प्रतिशत लोगों ने समाचार चैनलों से थकान महसूस की है, जबकि मध्यम आय वर्ग के 54.4 प्रतिशत और उच्च आय वर्ग के 58 प्रतिशत लोगों ने ऐसा ही महसूस किया है।

शिक्षा समूह के बारे में बात की जाए तो निम्न शिक्षित वर्ग के 52.2 प्रतिशत लोगों ने महसूस किया कि वे समाचार चैनलों को देखते हुए थक गए हैं, जबकि उच्च शिक्षित समूह के 56.4 प्रतिशत लोगों ने ऐसा ही महसूस किया है।

ग्रामीण और शहरी भारत के लोगों में इसी सवाल पर थोड़ा अंतर देखा गया है। शहरी भारत के जहां 55.5 प्रतिशत लोगों ने न्यूज चैनल से थक जाने की बात साझा की, वहीं ग्रामीण भारत के 52.8 प्रतिशत लोगों ने ऐसा महसूस किया है।

आयु वर्ग की बात करें तो 18 वर्ष से 24 वर्ष के बीच की आयु वाले युवा वर्ग में 52.4 प्रतिशत ने स्वीकार किया कि वे भारतीय समाचार चैनल देख कर थक गए हैं। इसके अलावा 25 से 34 वर्ष के बीच की आयु वाले लोगों में 55.9 प्रतिशत, 35 से 44 वर्ष में 52.3 प्रतिशत और 55 वर्ष और उससे अधिक आयु के 52 प्रतिशत लोगों ने माना कि वे भारतीय समाचार चैनलों को देखकर थक चुके हैं।

इस सर्वेक्षण में सभी राज्यों में स्थित सभी जिलों से आने वाले 5000 से अधिक उत्तरदाताओं से बातचीत की गई है। यह सर्वेक्षण वर्ष 2020 में सितंबर के आखिरी सप्ताह और अक्टूबर के पहले सप्ताह के दौरान किया गया है।

भारत में 60 प्रतिशत लोग मोबाइल पर देख रहे न्यूज चैनल और अखबार की खबरें

aajtak on mobile

मोबाइल फोन पर खबरों की खपत बढ़ रही है, क्योंकि 60 प्रतिशत से अधिक लोग समाचार पत्र और टीवी समाचार चैनल अपने स्मार्टफोन पर ही देख रहे हैं। आईएएनएस सी-वोटर मीडिया ट्रैकर के सर्वेक्षण में यह जानकारी सामने आई है।

सर्वेक्षण के अनुसार, 61.7 प्रतिशत उत्तरदाताओं ने कहा कि वे मोबाइल फोन पर समाचार पत्र अधिक पढ़ रहे हैं, जबकि 32.5 प्रतिशत लोगों ने इस बात से असहमति जाहिर की।

सर्वे में पता चला है कि 68.1 प्रतिशत लोग अपने मोबाइल फोन पर ही टीवी समाचार चैनल देखना पसंद कर रहे हैं।

सर्वेक्षण में भारत के सभी राज्यों से सभी जिलों के कुल 5000 लोगों को शामिल किया गया।

टीवी न्यूज चैनलों के उपभोग के रुझान पर, सर्वेक्षण में पाया गया कि 31.8 प्रतिशत लोग चैनल को एक दिन में कई बार देखते हैं, जबकि 16.9 प्रतिशत इन्हें दिन में दो बार और 32.5 प्रतिशत दिन में एक बार न्यूज चैनल देखते हैं।

वहीं अगर प्रिंट मीडिया की बात करें तो 51.9 प्रतिशत लोग प्रतिदिन दिन में एक बार समाचार पत्र पढ़ते हैं, जबकि 10.3 प्रतिशत दिन में कई बार पढ़ते हैं।

सर्वेक्षण में न्यूज पोर्टलों के बारे में सवाल पूछा गया तो पाया गया कि 74.2 प्रतिशत लोग समाचार पोर्टल नहीं पढ़ते, जबकि 64.9 प्रतिशत रेडियो नहीं सुनते हैं।

सर्वेक्षण के अनुसार, फेसबुक 31.7 प्रतिशत उत्तरदाताओं के साथ सबसे पसंदीदा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है, जिसके बाद व्हाट्सएप 21.4 प्रतिशत और ट्विटर एवं इंस्टाग्राम को पसंद करने वाले 5.7 प्रतिशत लोग हैं।

कुल 48 प्रतिशत उत्तरदाताओं ने कहा कि वे एक दिन में कई बार सोशल मीडिया का उपयोग करते हैं, 25.1 प्रतिशत ने कहा कि वे सोशल मीडिया का उपयोग नहीं करते हैं, जबकि 42.2 प्रतिशत ने कहा कि वे दिन में एक घंटे से अधिक समय तक सोशल मीडिया का उपयोग करते हैं।

76.7 प्रतिशत उत्तरदाताओं ने कहा कि औसत भारतीय को अधिक समाचार पत्रों की आवश्यकता है, जबकि 80.3 प्रतिशत ने कहा कि युवा पीढ़ी इंटरनेट पर मीडिया से संबंधित अधिक सामग्री देख रही है।

कोरोनवायरस महामारी के दौरान त्योहारों से संबंधित खरीदारी के प्रभाव पर जब लोगों से सवाल पूछा गया तो 44.5 प्रतिशत ने कहा कि वे पिछले साल की तुलना में बहुत ही कम खर्च करेंगे, जबकि 25.8 प्रतिशत ने कहा कि वे पिछले साल की तुलना में थोड़ा कम खर्च करेंगे। @agency

समाचार चैनल मनोरंजन का साधन बन चुके हैं – सर्वे

republic tv 2

कोविड-19 महामारी ने भारत के नए मीडिया परिदृश्य को दर्शाया है। देश के लगभग 74 प्रतिशत भारतीय समाचार चैनलों को वास्तविक समाचार के बजाय मनोरंजन का एक स्रोत मान रहे हैं। इन लोगों का मानना है कि न्यूज चैनलों पर असली व उचित खबर दिखाने से कहीं अधिक ये मनोरंजन का साधन बन चुके हैं। आईएएनएस सी-वोटर मीडिया कंजम्पशन ट्रैकर के हालिया निष्कर्षों में यह बात सामने आई है।

यह टेक्स्ट आधारित मीडिया को पुनर्जीवित करने वाली चीज है।

यह सर्वविदित है कि सामाजिक दूरी और राष्ट्रव्यापी बंद के उपायों ने सामान्य मनोरंजन चैनलों की उत्पादन क्षमता को भी प्रभावित किया है। सर्वेक्षण में सामने आया है कि यही कारण है कि ‘ताजा’ रचनात्मक सामग्री के अभाव में भी दर्शकों ने एक रियलिटी शो के तौर पर न्यूज कवरेज का रुख किया।

इस सर्वेक्षण में सभी राज्यों में स्थित सभी जिलों से आने वाले 5000 से अधिक उत्तरदाताओं से बातचीत की गई है। यह सर्वेक्षण वर्ष 2020 में सितंबर के आखिरी सप्ताह और अक्टूबर के पहले सप्ताह के दौरान किया गया है।

सर्वेक्षण में शामिल लोगों से जब यह पूछा गया कि क्या वह इस कथन को मानते हैं कि ‘भारत में न्यूज चैनल समाचार परोसने की तुलना में अधिक मनोरंजन पेश करते हैं’, इस पर 73.9 प्रतिशत उत्तरदाताओं ने सहमति व्यक्त की।

न्यूज चैनलों को टीवी सीरियल (डेली सोप) के समानांतर पाया गया

सर्वेक्षण में शामिल लोगों के जवाब से सामने आया है कि अधिकतर लोग समाचार चैनलों को टीवी पर आने वाले धारावाहिक के समान मानते हैं। यानी वह दोनों कार्यक्रमों को एक ही एंगल से देखते हैं।

सर्वे में शामिल देश के 76.6 प्रतिशत उत्तरदाताओं ने कहा कि टीवी धारावाहिक और टीवी समाचार चैनल सभी चीजों को सनसनीखेज और आघात पहुंचाने वाला कर देते हैं। हालांकि 20 प्रतिशत लोग इस बात से असहमत दिखे।

– डिबेट बनाम चीखना-चिल्लाना

सर्वे में यह भी देखने को मिला कि अधिकतर लोगों का यह मानना है कि न्यूज चैनलों पर दिखाई जाने वाली सामग्री में गंभीरता की कमी है और वहां उचित बहस न होकर अनावश्यक तरीके से झगड़े देखने को मिलते हैं।

देश के 76 प्रतिशत लोगों को लगता है कि समाचार चैनलों पर उचित बहस (डिबेट) न होकर अनावश्यक झगड़ा होता है। सर्वेक्षण में 76 प्रतिशत उत्तरदाताओं ने माना कि विचारों के सार्थक आदान-प्रदान के बजाय टेलीविजन डिबेट पर झगड़ा अधिक होता है।

उत्तरदाताओं का विचार है कि ये बहस अक्सर पहले विश्व युद्ध की शैली पर आधारित होती हैं, जिसमें स्पष्ट रूप से पहचाने जाने वाले लड़ाके (वाद-विवादकर्ता) दूसरी तरफ के व्यक्ति पर और भी अधिक जोर से चीखने-चिल्लाने में विश्वास रखते हैं।

आईएएनएस सी-वोटर के सर्वेक्षण में उत्तरदाताओं से पूछा गया कि क्या वे वास्तव में मानते हैं कि टीवी न्यूज चैनल पर वास्तविक बहस की तुलना में लड़ाई-झगड़ा और चीख-पुकार अधिक होती है। इस पर सर्वे में शामिल 76 प्रतिशत ने सहमति व्यक्त की।

– अब आगे क्या?

यह स्पष्ट तौर पर नजर आ रहा है कि भारतीय टेलीविजन समाचार चैनलों की विश्वनीयता घट रही है। सर्वेक्षण में भी इसी तरह के नतीजे सामने आए हैं।

कोविड-19 महामारी ने भारत के नए मीडिया परिदृश्य को दर्शाया है। देश में 54 प्रतिशत लोगों ने स्वीकार किया है कि वह टीवी समाचार चैनलों को देखकर थक चुके हैं। वहीं 43 प्रतिशत भारतीय इस बात से असहमत हैं।

लगभग 55 प्रतिशत पुरुषों ने सहमति व्यक्त की कि वे भारतीय समाचार चैनलों को देखकर थक गए हैं, जबकि लगभग 52 प्रतिशत महिलाओं ने इस तरह की राय व्यक्त की है। (एजेंसी)

सोशल मीडिया पर मीडिया खबर

665,311FansLike
4,058FollowersFollow
3,000SubscribersSubscribe

नयी ख़बरें