बीबीसी की पूर्व पत्रकार सलमा जैदी का निधन

सलमा ज़ैदी नहीं रहीं। भलमनसाहत की पत्रकारिता का एक सितारा अस्त हो गया। बीबीसी में उनके कार्यकाल को हिंदी पत्रकार बहुत सम्मान से याद करते हैं।

सलमा जैदी का निधन
सलमा जैदी का निधन

बीबीसी हिंदी ऑनलाइन की पूर्व एडिटर सलमा जैदी का आज लंदन में निधन में हो गया.वे कुछ समय से बीमार चल रही थी. बीबीसी ने भी खबर को पुष्ट करते हुए अपनी वेबसाईट पर इस संबंध में खबर प्रकाशित की है. बीबीसी में उन्होंने 16साल तक काम किया.हालाँकि उन्होंने अपनी शुरुआत बीबीसी रेडियो से की,लेकिन बाद में ऑनलाइन में आ गयीं और उसकी प्रमुख बनी. मीडिया खबर के कॉनक्लेव में उन्होंने कुछ साल पहले शिरकत की थी उस वक्त उन्हें सुनने के लिए भारी भीड़ उमड़ी थी.हालाँकि अंतिम समय में बीबीसी से उनका विवाद हुआ था और इस बाबत उन्होंने मीडिया खबर डॉट कॉम से कुछ बातें शेयर की थी. उनके निधन के बाद वरिष्ठ पत्रकार शेष नारायण सिंह ने शोक प्रकट करते हुए एफबी पर लिखा –

सलमा ज़ैदी नहीं रहीं। भलमनसाहत की पत्रकारिता का एक सितारा अस्त हो गया। बीबीसी में उनके कार्यकाल को हिंदी पत्रकार बहुत सम्मान से याद करते हैं। लन्दन में आज उन्होंने अंतिम सांस ली । सलमा ज़ैदी बहुत बहुत बेहतरीन से भी बेहतर इंसान थीं। लन्दन में उनके अंतिम समय में उनकी बेटियां उनके साथ थीं। मेरे ऊपर सलमा जी के एहसानात थे। मेरे बच्चों की वे बहुत ही आदरणीय थीं।सलमा जी हम आपको कभी नहीं भूल सकेगें। अलविदा सलमा ज़ैदी।

1 जनवरी को सलमा जैदी ने अपने एफबी पर लिखा था –

Salma Zaidi

सलमा जैदी का निधन
सलमा जैदी का निधन

1 January ·
January 1, 1995 was the day when I first landed in London and joined BBC. In these 20 years I shuttled between Delhi and London but somehow spent more time in London, Even after leaving BBC in 2011, I could not disassociate myself from this city.It has become my second home.
I want to take this opportunity to thank my former colleagues who supported me at every step. Some of them have become friends for life…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.