Home Blog Page 23

चित्रा त्रिपाठी की बेहतरीन तस्वीरें – Anchor Chitra Tripathi best Images

chitra tripathi anchor

चित्रा त्रिपाठी (chitra tripathi) प्रसिद्ध न्यूज एंकर (news anchor) हैं. फिलहाल आजतक (aajtak) में कार्यरत हैं. देखिये उनकी कुछ ख़ास तस्वीरें –

chitra tripathi anchor
chitra tripathi anchor

chitra tripathi anchor

chitra tripathi anchor

chitra tripathi anchor

chitra tripathi anchor

chitra tripathi anchor

chitra tripathi anchor

chitra tripathi anchor

सईद अंसारी की बेहतरीन तस्वीरें – Anchor Sayeed Ansari best Images

saeed ansari, anchor, aajtak
सईद अंसारी,एंकर,आजतक (Google Image)

sayeed ansari anchor

sayeed ansari anchor

sayeed ansari anchor

sayeed ansari anchor

sayeed ansari anchor

sayeed ansarisayeed ansariसईद अंसारी, एंकर, आजतक

sayeed ansari

आजतक के पत्रकार विकास मिश्रा कोरोना से उबरे, साझा किया अपना अनुभव

sweta singh and vikas mishra
एंकर श्वेता सिंह के साथ पत्रकार विकास मिश्र (दायें )

आजतक के वरिष्ठ पत्रकार विकास मिश्रा पिछले दिनों कोरोना से संक्रमित हो गए थे. इसकी सूचना उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से दी थी. अच्छी खबर है कि अब वे कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर पूरी तरह से स्वस्थ्य हो चुके है और खबरों की दुनिया में वापस आ चुके हैं. बहरहाल स्वस्थ्य होने के बाद उन्होंने कोरोना के लेकर अपने अनुभवों को एक बार फिर से सोशल मीडिया पर साझा किया है जो कोरोना से जूझ रहे लोगों के लिए हौसला बढाने वाला है. आप भी पढ़िए –
vikas mishra tv journalist

पति-पत्नी कोरोना से निपट लिए। तीन दिनों से दफ्तर आ रहा हूं। जब पता चला कि कोरोना हो गया, तो चिंता सिर्फ श्रीमती जी की थी, क्योंकि उन्हें शुगर है, पित्त वगैरह की एकाध और व्याधियां हैं। इसी नाते उनकी फिक्र ज्यादा थी। रोग भी ऐसा जिसमें बाहर से कोई सहायता भी नहीं मिलनी थी। जिन पैरों को ज्यादातर वक्त घर से बाहर रहने की आदत थी, वो एक फ्लैट में कैद होकर रह गए थे।

कोरोना के साये में बीते 25 दिन अद्भुत रहे। पूरी दुनिया एक घर में सिमट गई थी। मैं मरीज भी था और तीमारदार भी। ईश्वर का आशीर्वाद था कि कोई दिक्कत मुझे नहीं थी। श्रीमती जी भी हौसला बनाए हुई थीं। नारियल पानी, संतरा, अनन्नास का जूस, काढ़ा, ग्रीन टी, चाय सब डॉक्टरों के निर्देश पर चल रहा था। खाने में भी ज्यादातर खिचड़ी या फिर रोटी-सब्जी।

मुझे पता था कि इस बीमारी में सबसे खतरनाक है डर। सबसे बड़ी संजीवनी है सकारात्मकता। ये औषधि सबसे ज्यादा काम आई। जब भी श्रीमती जी की तबीयत दाएं-बाएं होती, तो मैं उन्हें भरोसा दिलाता कि कुछ नहीं हुआ है, कभी ताने का भी सहारा लेना पड़ा। एक रोज उन्होंने कहा कि स्वाद नहीं आ रहा है। मैंने कहा-तुम्हारा मन अस्पताल जाने का कर रहा है। सोच रही होगी कि लोग क्या कहेंगे, बीमारी हुई और अस्पताल भी नहीं गए। वो बोलीं-आप भी बात को कहां से कहां ले जाते हैं। गोरखपुर वाली भाभी को पता चला तो उन्होंने नुस्खा बताया। बोलीं कि अदरक बारीक कूट लो, उसमें नीबू डाल दो और थोड़ा सा सेंधा नमक। इसे खाने के साथ खाओ, स्वाद आ जाएगा। अब पता नहीं इसका असर था या फिर मेरे ताने का। स्वाद कुछ ही घंटों में वापस आ गया।

कोरोना संक्रमण के 10 दिन बीत चुके थे। श्रीमती जी ने कहा-ये खिचड़ी और रोटी खाते खाते ऊब गए हैं। पकौड़ी खाने का मन कर रहा है। मैंने हेल्पलाइन पर फोन करके डॉक्टर से बातचीत की। डॉक्टर भी काफी उदार निकले, बोले-जो मन कर रहा है खाइए, खिलाइए। पत्नी के प्रेम में गोभी, आलू, लौकी, कद्दू और प्याज की पकौड़ी बना दी। श्रीमती जी ने पकौड़ियां तो खाईं, लेकिन रोटी, दाल या चावल को हाथ नहीं लगाया।

करीब तीन घंटे बाद पकौड़ियों ने बताया कि आखिर वो कौन हैं। हो गई तबीयत खराब। तेल माथे पर चढ़ गया और माइग्रेन सातवें आसमान पर। सांस उनकी ऊपर नीचे तो उन्हें देखकर मेरी भी हालत खराब। हेल्पलाइन पर फोन किया। उधर दूसरे डॉक्टर थे, बोले-किस मूर्ख ने बताया कि तेल वाला खाना खाएं। इतने दिनों से हल्का खाना खा रहे हैं अचानक तेल वाला खाना। हमने कहा कि अब तो खा लिया, अब क्या करें।

होम्योपैथिक, एलोपैथिक दवाओं का सिलसिला चला। हींग, अजवाइन और इनो का भी सेवन किया। उल्टियां हुईं। अगली सुबह जाकर हालात काबू में आए। जब ठीक हुईं तो बोलीं-जो मेरे लिए ठीक हो, वही खाने दीजिएगा, अगर कोई नुकसानदेह चीज खाना चाहूं तो साफ मना कर दीजिएगा। मैंने कहा-एवमस्तु।

कोरोना निगेटिव हो गया था। रिपोर्ट आ गई थी, पड़ोस में रहने वाले मेरे मित्र शील जी Sheel Shukla की बेटी अमोला Amolasheel Shukla ने घर में दही- बड़े बनाए थे। न्योता दिया तो दोनों लोग पहुंचे। श्रीमती जी को लगा कि न्योता सिर्फ दही-बड़े का है। तो उन्होंने चार दही-बड़े खा लिए। उसके बाद डिनर सामने आ गया, लेकिन उनके पेट में तो जगह ही नहीं थी। तो दही-बड़े के अलावा कुछ खाया नहीं। घर पहुंचे तो आधी रात फिर वही हुआ, जो पहले हुआ था। कराहते, दवा खाते और उल्टी करते बीती उनकी पूरी रात।

बस यही दो दिन संकट के थे, बाकी तो आनंद ही था। कामकाज से दूर, किसी बाहरी जिम्मेदारी से दूर पति-पत्नी करीब 25 दिनों तक दिन-रात एक साथ रहे। जितना साथ इन 25 दिनों में मिला, उतना तो पिछले 22 सालों में नहीं मिला था। फिल्में देखीं, आपस में बातें कीं। लोगों के फोन आते रहे, उनसे बातें, कुछ से वीडियो कॉल। इस दौरान ऐसा कोई आधा घंटा भी नहीं बीता, जिसमें बोर हुए हों।

मेरी फुफेरी बहन माधुरी दीदी Madhuri Shukla का फोन आया। रिश्ते में वे श्रीमती जी की चाची भी हैं। बोलीं कि मेरी बेटी का ख्याल रखना। मैंने कहा कि ये कहने की जरूरत नहीं, ख्याल इस नाते भी रखूंगा कि अगर इन्हें कुछ हुआ तो 50 साल की उम्र में मुझे दूसरा विकल्प भी नहीं मिलेगा। 10-15 साल पहले ऐसा कुछ होता तो शायद कम ख्याल रखता। मेरा इतना कहना था कि दोनों तरफ से ठहाके लगे।

मेरे बाबूजी सबको यही आशीर्वाद देते थे- हंसते रहो, हंसाते रहो। मैं समझता हूं कि ये आशीर्वाद नहीं बल्कि जिंदगी का सबसे बड़ा मंत्र है। रोग जैसा भी हो, वो इंजेक्शन और दवाओं से ज्यादा ठहाकों से डरता है। ये मेरा अनुभूत प्रयोग है। 25 दिनों तक घर में हंसने-हंसाने का दौर कभी कम नहीं हुआ। मुश्किल पल आए, लेकिन इन ठहाकों की गूंज में हवा हो गए।

हम पति पत्नी कोरोनाग्रस्त थे और मेरे तमाम प्रियजन हमारे लिए दुआएं कर रहे थे। लगातार फोन आ रहे थे। अगर हम लोग स्वस्थ हैं तो ये आप सबकी शुभकामनाओं का नतीजा है। हमने इस दौरान बाबा रामदेव की कोरोनिल का इस्तेमाल किया। मित्र संत समीर Sant Sameer की सलाहें भी खूब काम आईं। प्रसिद्ध होम्योपैथ डॉक्टर आशीष राजेंद्र लगातार संपर्क में रहे, उनकी दवाएं रामबाण साबित हुईं। मेरी दुआ ही नहीं विश्वास भी है कि आशीष जी इलाज और शोहरत में अपने पिता और हमारे बड़े भाई सरीखे मित्र डॉक्टर राजेंद्र सिंह से भी कहीं आगे जाएंगे।

इसके अलावा मैं धन्यवाद करूंगा योगी सरकार और गाजियाबाद प्रशासन का भी। जी हां गाजियाबाद हेल्पलाइन से दिन में रोजाना तीन बार फोन आता था। टेंपरेचर और ऑक्सीजन लेवल नोट करते थे, हाल पूछते थे और सलाह भी देते थे। हर फोन के अंत में कहा जाता था कि आप 24 घंटे कभी भी फोन कर सकते हैं। हर कॉल पर डॉक्टर हाजिर थे। सरकारी दवा भी दूसरे दिन पहुंच गई थी। इसके अलावा मुख्यमंत्री हेल्पलाइन से रोज दो बार फोन आता था, बताया जाता था कि कोई भी दिक्कत हो तो फौरन सूचना दीजिए।

मैं किसी चीज के लिए किसी को मना नहीं कर पाता। कोरोना को भी शायद ये पता था तो वो भी मेहमान बनकर आ गया। दो हफ्ते रहा, फिर निकल लिया। नए साल में ईश्वर से प्रार्थना है कि कोरोना विदा हो जाए। सब कुछ पटरी पर आ जाए। आप सभी को आने वाले साल की ढेर सारी शुभकामनाएं। स्वस्थ रहिए अपने आसपास के लोगों के स्वास्थ्य का ख्याल रखिए। हंसते रहिए, हंसाते रहिए।

अररिया के मिल्की डुमरिया गाँव में पत्रकारों के लिए कार्यशाला

journalist workshop

ग्रामीण क्षेत्रों में पत्रकारिता से संबंधित कार्य्रक्रम या किसी कार्यशाला का आयोजन यदा-कदा ही होता है। बिहार के अररिया जिला के मिल्की डुमरिया में इसी मिथक को तोड़ते हुए पत्रकारों के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें दर्जनों पत्रकारों ने शिरकत की. इसी कार्यक्रम की जानकारी देते हुए पत्रकार पुष्य मित्र लिखते हैं –

अररिया जिला का छोटा सा गाँव मिल्की डुमरिया। जहां कोई भी अनजान व्यक्ति बिना पांच दफा लोकेशन पूछे नहीं पहुँच सकता है। वहां 27 दिसंबर को अररिया, किशनगंज और सुपौल जिले के 20 पत्रकार पहुँचे थे। इनमें प्रिंट और वेब दोनों मीडियम के पत्रकार साथी थे।

इन साथियों के बीच 4 घंटे कैसे गुजर गये यह पता नहीं चला। इन्हें पटना से हमारे साथ गईं बीबीसी की पत्रकार साथी सीटू तिवारी और फुलपरास से पहुँचे रेडियो मधुबनी के संस्थापक राज झा सर का मार्गदर्शन मिला। मैने, मेरे मित्र अखिलेश ने, खबर सीमान्चल के हसन जावेद और प्रभात खबर के अररिया के प्रभारी मृणाल जी ने इन साथियों के साथ कोसी और सीमान्चल के जमीनी मुद्दों पर लम्बी चर्चा की।

सबकी सहमति थी कि लगभग हर मानक पर देश के सबसे पिछड़े इस इलाके के विकास के लिए मीडिया को लगातार मेहनत करनी पड़ेगी। स्थानीय मुद्दों को तथ्यपरक तरीके से उठाने की जरूरत है। और विकास की परिभाषा को सड़क, बिजली और पुल पुलियों से आगे ले जाकर शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और पोषण के सवाल तक ले जाने की जरूरत है। बाढ़ और पलायन के सवाल पर लगातार बात करना होगा।

हालांकि रजिस्ट्रेशन 50 से अधिक पत्रकारों ने कराया था, मगर इनमें दस से अधिक इसलिये नहीं आ पाये कि उसी रोज उनकी बीपीएससी पीटी की परीक्षा थी। बाकी बचे लोग मौसम की वजह से नहीं निकल पाये। हमारे दो प्रशिक्षक मणिकांत ठाकुर सर और राजेंद्र तिवारी सर भी कुछ जरूरी कारणों से नहीं आ पाये। मगर यह हमारा सौभाग्य रहा कि मणिकांत ठाकुर सर ने फोन पर ही हमसे सम्वाद किया और कार्यशाला को सम्बोधित किया।

यह कार्यशाला मेरे मित्र अखिलेश के विचार की वजह से मुमकिन हुआ। जिन्होने अपने गाँव में ऐसे प्रयोग की कल्पना की थी। पूरे आयोजन में अखिलेश, सोमू आनन्द, प्रमोद, मुखिया जी, संजीत भारती, प्रशांत, अखिलेश के पूरे परिवार और नवोदय विद्यालय के साथियों ने भरपूर सहयोग किया। सबसे रोचक बात यह रही कि मिल्की डुमारिया गाँव के स्थानीय लोगों ने भी भरपूर रुचि लेकर इस कार्यशाला में दर्शक के रूप में भागीदारी की। इन सबसे हमारी संस्था सीआरडी का उत्साह बढ़ा और आगे भी ऐसे आयोजन करने की राय बनी है।

वरिष्ठ पत्रकार कृष्णमोहन मिश्र का हृदयाघात से निधन

Senior journalist Krishnamohan Mishra died
वरिष्ठ पत्रकार कृष्णमोहन मिश्र का निधन

वरिष्ठ पत्रकार कृष्णमोहन मिश्र का गुरुवार की रात लखनऊ में हृदयाघात से निधन हो गया। वे लगभग 70 वर्ष के थे। श्री मिश्र ने अपने पीछे पत्नी और दो पुत्रियों को छोड़ा है।

अपरान्ह दो बजे भैंसाकुंड स्थित श्मसान घाट पर उनकी अन्त्येष्टि हुई। श्री मिश्र को उनकी बेटी ने मुखाग्नि दी।

कृष्ण मोहन जी का जन्म वाराणसी में हुआ था। उनकी शिक्षा दीक्षा वाराणसी में ही हुई। उन्होंने मिर्जापुर के पालिटेक्निक से शिक्षा ग्रहण की थी। इसके बाद लखनऊ के बांस मंडी स्थित आईटीआई में प्रशिक्षक रहे। यहीं से करीब दस वर्ष पूर्व वे सेवानिवृत्त हुए।

श्री मिश्र सांस्कृतिक पत्रकार भी थे। सेवा में रहते हुए उन्होंने सांस्कृतिक पत्रकारिता की। वे दैनिक जागरण और हिन्दुस्तान में सांस्कृतिक संवाददाता भी रहे। इसके साथ ही वे संस्कृति और संगीत पर लगातार लेखन करते थे।

सोशल मीडिया में वे लगातार संगीत और गायन की विभिन्न विधाओं पर लेखन कर रहे थे। वे उ.प्र. जर्नलिस्ट्स एसोशिएशन की पत्रिका उपजा न्यूज और संस्कार भारती की पत्रिका कला कुंज भारती के भी संपादक रहे। आजकल वे राजधानी में जानकीपुरम् क्षेत्र की इकाई के अध्यक्ष थे।

गोमती नगर निवासी श्री मिश्र को बीती रात करीब नौ बजे हृदयाघात हुआ। परिवार के लोग उन्हें तत्काल डा. राम मनोहर लोहिया चिकित्सालय ले गए जहां डाक्टरों ने बताया कि तीव्र हृदयाघात से उनका निधन हो चुका है। विनम्र श्रद्धांजलि। (पत्रकार राजू मिश्र के वॉल से साभार)

सोशल मीडिया पर मीडिया खबर

665,311FansLike
4,058FollowersFollow
3,000SubscribersSubscribe

नयी ख़बरें