Home Blog Page 1013

Headlines Today triumphs over NDTV 24X7 & CNN IBN

Relative share increases to 24% in the English news Genre

Headlines Today, the fastest growing English news channel surges ahead of NDTV 24X7 and CNN IBN in the 2nd week of January 2013. Continuing its growth trajectory over the weeks owing to a differentiated content strategy, Headlines Today with a market share of 24.0% has leapt ahead of the competition (Source: TAM, Wk 2’13, CS M AB 25+ Yrs, All India).

Headlines Today is trailed by the other English News channels with NDTV24X7, CNN – IBN, and News X at 20.0 per cent, 16.0 per cent and 4.0 per cent respectively.

रांची में मंगता बने पत्रकार, हाथ पसारकर लिया गिफ्ट

राँची में पत्रकार बने भिक्षुक, लाइन लगाकर लिया गिफ्ट

ranchi journalistsमुख्यमंत्री आवास में गिफ्ट (डायरी, कैलेंडर) लेने के लिए पत्रकारों की लाइन लग गयी।

आज शुक्रवार (11 जनवरी 2013) को अर्जुन मुंडा ने अपने सरकारी आवास में पत्रकारों को प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए बुलाया था।

वहां खाने-पीने के साथ ही पत्रकारों के लिए गिफ्ट का भी इंतेजाम था। गिफ्ट एक मारूति वैन में लाया गया, तो पत्रकार उस वैन पर टूट पड़े।

यह तमाशा देखकर वहां के व्यवस्थापकों ने कहा कि आप लोग लाइन लगा के लीजिए।

इस पर पत्रकार मान गये और लाइन में खड़े होकर गिफ्ट लिया।

(सौजन्य – नदीम अख्तर)

सबसे बड़े खिलाड़ी तो आजतक के सुप्रिय प्रसाद साबित हुए

badi-khabar-punya prasun bajpayee चुपके – चुपके बड़े – बड़े काम हो जाते हैं और किसी को पता भी नहीं चलता. आजतक में ऐसा ही हुआ. कुछ लोगों की विदाई हुई तो एक बड़ी नियुक्ति भी. सबकुछ बड़ी शांति से. किसी को कुछ पता ही नहीं चला.

कॉरपोरेट वर्ल्ड में इसे मैनेजमेंट की कार्यकुशलता ही माना जाएगा और आजतक के चैनल हेड (मैनेजिंग एडिटर) सुप्रिय प्रसाद इसके माहिर खिलाड़ी हैं.

पहले अभिसार शर्मा और फिर आजतक के प्रमुख एंकर अजय कुमार के जाने के बाद जब रिप्लेसमेंट की जरूरत महसूस हुई तो उन्होंने बड़ी समझदारी से सीधे पुण्य प्रसून बाजपेयी को ही आजतक के न्यूज़रूम में उतारकर विरोधी चैनलों को सकते में डाल दिया.

संभवतः अजय कुमार का रिप्लेसमेंट हैं पुण्य प्रसून बाजपेयी

BREAKING NEWS : आजतक के प्रमुख एंकर अजय कुमार के इस्तीफे की खबर

आज तक के विश्वस्त सूत्रों की माने तो आज तक से लंबे समय से जुड़े एंकर अजय कुमार ने दो दिनों पहले ही इस्तीफा दे दिया है.

ख़बरों के मुताबिक मैनजमेंट ने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया है और अब वे नोटिस पीरियड पर चल रहे हैं. खबरों के मुताबिक वे जल्द ही वरिष्ठ पत्रकार शैलेश के नेतृत्व में आने वाले समाचार चैनल नेशन टुडे में नज़र आयेंगे.

हालाँकि इस खबर की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पायी है. लेकिन सूत्रों का कहना है कि खबर सौ फीसदी सही है.

इधर अजय कुमार ने इस्तीफा दिया और उधर रिप्लेसमेंट के तौर पर एक वरिष्ठ एंकर की तलाश भी शुरू हो गयी.

गौरतलब है कि इससे पहले अभिसार शर्मा भी चैनल से जा चुके हैं. सो एक अनुभवी एंकर की सख्त जरूरत थी और तभी संभवतः आजतक के मैनेजिंग एडिटर सुप्रिय प्रसाद को पुण्य प्रसून बाजपेयी का नाम याद आया होगा या फिर पुण्य प्रसून ने ही किसी तरह से एप्रोच किया होगा.

सोशल मीडिया पर मीडिया खबर

665,311FansLike
4,058FollowersFollow
3,000SubscribersSubscribe

नयी ख़बरें