Home Blog Page 10

अफगानिस्तान में गोलीबारी में पत्रकार की मौत

Journalist killed in Afghanistan
Journalist killed in Afghanistan

अफगानिस्तान के पूर्वी प्रांत नंगरहार में हुई गोलीबारी में एक पत्रकार समेत कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई। एक सुरक्षा सूत्र ने समाचार एजेंसी सिन्हुआ को बताया, “पत्रकार और लेखक सैय्यद मरोफ सआदत अपने रिश्तेदारों के साथ शनिवार शाम जलालाबाद शहर के पुलिस जिला 5 में सड़क के किनारे एक पालकी में यात्रा कर रहे थे, जब एक रिक्शा में सवार बंदूकधारियों ने उन पर गोलियां चला दीं।”

सूत्र ने बताया कि गोली लगने से सआदत का बेटा और वाहन का चालक घायल हो गया।

एक स्वतंत्र अफगान मीडिया समूह अफगान पत्रकार सुरक्षा समिति (एजेएससी) ने हत्या की निंदा की है।

सूत्र के मुताबिक, अभी तक किसी समूह ने गोलीबारी की जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन तालिबान अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं।

अगस्त के मध्य में तालिबान के अफगानिस्तान पर कब्जे के बाद से, कम से कम 10 लोग मारे गए हैं और कई अन्य घायल हुए हैं।

शनिवार का हमला परवान प्रांत के प्रांतीय केंद्र चरिकर शहर में शुक्रवार को हुए विस्फोट के एक दिन बाद हुआ है।

टोलो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, तालिबान प्रवक्ता जबीहुल्ला मुजाहिद के उप प्रमुख बिलाल करीमी ने कहा कि विस्फोट के बाद सुरक्षा बल मौके पर पहुंचे और तलाशी अभियान शुरू किया, जिसके दौरान इस्लामिक स्टेट (आईएस) आतंकवादी समूह का एक ठिकाना खोजा गया।

करीमी ने कहा कि ठिकाने पर मौजूद आईएस के कुछ लड़ाके मारे गए, जबकि कुछ अन्य को गिरफ्तार कर लिया गया।

उन्होंने यह भी कहा कि तलाशी अभियान के दौरान हुए एक विस्फोट में तालिबान बलों के तीन से पांच सदस्य घायल हो गए।

न्यूज़ इंडिया की लॉन्चिंग की तैयारी जोरो पर, मनीष अवस्थी का प्रोमो जारी

news india promo

नोएडा फिल्म सिटी से नए हिंदी न्यूज़ चैनल ” न्यूज़ इंडिया ” की लॉन्चिंग की तैयारी जोरों पर है। इसी कड़ी में एडिटोरियल डायरेक्टर मनीष अवस्थी का प्रोमो जारी किया गया है। इस प्रोमो को देखने के बाद एक बात तो तय है कि ” न्यूज़ इंडिया ” की टीम बाजार में अपने पैर ज़माने के लिए कोई भी कोर कसर नहीं छोड़ रही है। न्यूज़ इंडिया की बड़ी और मज़बूत टीम हर मोर्चे पर कुछ नए प्रयोग कर रही है, एक नया एहसास पैदा कर रही है।

न्यूज़ इंडिया में महत्वपूर्ण भूमिका संभाल रहे मैनेजिंग एडिटर पशुपति शर्मा और और न्यूज़ इंडिया की कोर टीम के द्वारा शुरु की गई सीरीज ” हम न्यूज़ इंडिया के लोग ” को भी सोशल मीडिया पर बेहद पसंद किया जा रहा है। किसी मीडिया संस्थान में होने वाला ये अपने आप में अलग तरह का और पहला प्रयोग है और कई नए प्रोयोग किये जा रहे है।
न्यूज़ इंडिया में पर्दे के पीछे एक बड़ी और मज़बूत टीम काम कर रही है। इसके अलावा कुछ और बड़े नाम चैनल के साथ जुड़ रहे हैं, जो लॉन्चिंग के वक़्त सामने आएंगे।

‘हम न्यूज़ इंडिया के लोग’ सीरीज में चैनल के एंकर्स, प्रोड्यूसर, रिपोर्टर के प्रोमो बने और खूब सराहे गए। अब इसी सीरीज में अब एडिटोरियल डायरेक्टर मनीष अवस्थी का प्रोमो उनकी प्रोफेशनल और पर्सनल यात्रा को बयां कर रहा है।

आपको बता दें कि मूल रूप से नागपुर (महाराष्ट्र) के रहने वाले मनीष अवस्थी को पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करने का करीब 27 साल का अनुभव है। मनीष अवस्थी ‘आईटीवी नेटवर्क’ में करीब नौ साल से कार्यरत थे और बतौर सीनियर एंकर/चीफ पॉलिटिकल एडिटर अपनी जिम्मेदारी संभाल रहे थे। ‘आईटीवी नेटवर्क’ के सबसे बड़े शो ‘देश का सवाल’ की जिम्मेदारी भी मनीष अवस्थी ही संभालते थे। हाल ही में उन्होंने ‘आईटीवी नेटवर्क’ से इस्तीफा देकर न्यूज़ इंडिया ज्वाइन किया है। इस पारी मे आपके सामने कई नई चुनौतियां हैं।

एंकर निशांत चतुर्वेदी की बेहतरीन तस्वीरें – Anchor Nishant Chaturvedi Best Images

Nishant Chaturvedi - News Anchor
Nishant Chaturvedi - News Anchor

न्यूज एंकरिंग (News Anchoring) की दुनिया में निशांत चतुर्वेदी (Nishant Chaturvedi) का नाम किसी परिचय का मोहताज नहीं. आजकल टीवी – 9 (TV9) में कार्यरत हैं.

इसके पहले उन्होंने आजतक (Aajtak) में लम्बे समय तक काम किया और कई तरह के यादगार शो किए.

यह भी देखेसईद अंसारी की बेहतरीन तस्वीरें

उसके पहले न्यूज एक्सप्रेस (News Express) समाचार चैनल (News Channel) के चैनल प्रमुख (Chanel Head) के तौर पर भी वे काम कर चुके हैं. देखिये उनकी कुछ ख़ास तस्वीरें –

एंकर निशांत चतुर्वेदी की तस्वीरें

Nishant Chaturvedi anchor
Nishant Chaturvedi – News Anchor
Nishant Chaturvedi - News Anchor
Nishant Chaturvedi – News Anchor
Nishant Chaturvedi - News Anchor
Nishant Chaturvedi – News Anchor
Nishant Chaturvedi - News Anchor
Nishant Chaturvedi – News Anchor
Nishant Chaturvedi - News Anchor
Nishant Chaturvedi – News Anchor
Nishant Chaturvedi - News Anchor
Nishant Chaturvedi – News Anchor
Nishant Chaturvedi - News Anchor
Nishant Chaturvedi – News Anchor
Nishant Chaturvedi - News Anchor
Nishant Chaturvedi – News Anchor

एंकर सरफराज सैफी की बेहतरीन तस्वीरें – Anchor Sarfaraz Saifi Best Images

Anchor Sarfaraz Saifi Best Images
Sarfaraz Saifi

एंकर सरफराज सैफी ( Sarfaraz Saifi) जी हिन्दुस्तान (Zee Hindustan) के लोकप्रिय शो राष्ट्रवाद (rashtravaad) में अपनी अलग शैली की एंकरिंग के लिए जाने जाते हैं. दमदार आवाज़ और आकर्षक व्यक्तित्व उन्हें अलग ही पहचान दिलाती है. फिटनेस और प्रेजेंटेशन के मामले में उनका कोई जवाब नहीं. जी हिन्दुस्तान (zee hindustan) में नॉनस्टॉप लम्बे समय तक एंकरिंग करने के लिए उन्हें कई बार वहां के मैनेजमेंट द्वारा सम्मानित किया गया.

यह भी पढ़िएसईद अंसारी की बेहतरीन तस्वीरें – Anchor Sayeed Ansari best Images

अपने एक दशक से ज्यादा के करियर में उन्होंने आधे दर्जन से अधिक टेलीविजन चैनलों के साथ काम किया. कई चैनलों के लॉन्चिंग टीम का हिस्सा भी रहे और एंकरिंग के साथ-साथ प्रबंधकीय कार्यों को भी सफलतापूर्वक किया. एंकरिंग के साथ-साथ फील्ड रिपोर्टिंग में भी उनकी विशेष अभिरुचि है. यही वजह है कि 2021 के बंगाल विधानसभा चुनाव के दौरान पूरे राज्य में घूम-घूमकर ग्राउंड रिपोर्टिंग की.

यह भी पढ़िएश्वेता सिंह की बेहतरीन तस्वीरें – Anchor Sweta Singh best Images

मीडिया और पत्रकारिता के क्षेत्र में अपने उत्कृष्ट योगदान के लिए उन्हें कई राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिल चुके है जो इस तरह से है –

♦यंग मीडिया एंटरप्रेन्योर इंटरनेशनल अवार्ड- ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2017 बैंकॉक, थाईलैंड
♦मीडिया एंटरप्रेन्योर इंटरनेशनल अवार्ड- वर्ल्ड ब्रांड समिट 2016 दुबई यूएई
♦सर्वश्रेष्ठ अपराध रिपोर्टर के लिए राष्ट्रीय टेलीविजन पत्रकारिता पुरस्कार २००७
♦सर्वश्रेष्ठ समाचार एंकर के लिए राजीव गांधी ग्लोबल एक्सीलेंस अवार्ड 2008
♦एसपी सिंह मीडिया यंग अचीवर अवार्ड 2012
♦भारतीय मीडिया यूथ आइकन अवार्ड 2013
♦राजीव गांधी पत्रकार पुरस्कार २०१०
♦इंडियाज अचीवमेंट अवार्ड-2014

यह भी पढ़िएरोमाना इसार खान की बेहतरीन तस्वीरें – Anchor Romana Isar Khan Best Images

देखिये उनकी कुछ ख़ास तस्वीरें –

Anchor Sarfaraz Saifi Best Images
Anchor Sarfaraz Saifi
Anchor Sarfaraz Saifi Best Images
Anchor Sarfaraz Saifi
Anchor Sarfaraz Saifi Best Images
Anchor Sarfaraz Saifi
Anchor Sarfaraz Saifi Best Images
Anchor Sarfaraz Saifi
Anchor Sarfaraz Saifi Best Images
Anchor Sarfaraz Saifi

गूगल मीट में लाइव अनुवादित कैप्शन फीचर

google meet caption
गूगल मीट का नया फीचर

गूगल मीट ने लाइव अनुवादित कैप्शन का परीक्षण शुरू कर दिया है, जो विदेशी ग्राहकों, भागीदारों, छात्रों और कर्मचारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग को और अधिक सुचारू रूप से चलाने में मदद करेगा। एक रिपोर्ट के मुताबिक, टेक दिग्गज ने लाइव अनुवादित कैप्शन का परीक्षण शुरू किया है, जो मीट के मानक लाइव कैप्शन से एक कदम ऊपर है। यह शुरूआत में अंग्रेजी में आयोजित मीटिंग्स को सपोर्ट करेगा, जिसका अनुवाद स्पेनिश, फ्रेंच, पुर्तगाली और जर्मन में किया जाएगा।

इसके अलावा, यह फीचर केवल गूगल वर्कस्पेस बिजनेस प्लस, एंटरप्राइज स्टैंडर्ड, एंटरप्राइज प्लस, एजुकेशन प्लस और टीचिंग एंड लनिर्ंग अपग्रेड यूजर्स द्वारा आयोजित मीटिंग्स के लिए उपलब्ध है।

गूगल ने अपनी घोषणा में कहा, “गूगल मीट वीडियो कॉल अधिक वैश्विक, समावेशी और प्रभावी बनाने में मदद करता है। यूजर्स को पसंदीदा भाषा में सामग्री का उपभोग करने में मदद करता है। और आप जानकारी साझा करने, सीखने और सहयोग करने में मदद कर सकते हैं।”

रिपोर्ट में कहा गया है कि इच्छुक प्रशासकों को अपनी बैठकों में फीचर के आने से पहले एक्सेस के लिए आवेदन करना होगा।

इस फीचर से जुड़ने के लिए यूजर्स को सेटिंग्स में कैप्शन पर स्विच करना होगा। और नीचे अनुवादित कैप्शन पर टॉगल करने से पहले इसे अंग्रेजी में सेट करना होगा। फिर वे अनुवादित भाषा विकल्पों में से किसी एक को चुन सकते हैं। (एजेंसी)

सोशल मीडिया पर मीडिया खबर

665,311FansLike
4,058FollowersFollow
3,000SubscribersSubscribe

नयी ख़बरें