पी7 न्यूज सैलरी विवाद की आंच उड़ीसा तक जा पहुंची है। जिस तरह से चिटफंड कंपनी पीएसीएल के पीड़ित लोग पूरे देश से सामने आ रहे हैं, उसी तरह पीबीसीएल के न्यूज़ चैनल पी7 से जुड़े पीड़ित पत्रकार भी देश भर से अपने हक की आवाज़ उठाते नज़र आ रहे हैं। पी7 चैनल मुख्यालय नोएडा में सैकड़ों पत्रकार कई दिनों से अपने हक के लिए डेरा डाले हैं। वहीं उड़ीसा में भी पत्रकारों ने पी7 न्यूज़ चैनल के खिलाफ लेबर कोर्ट में मामला दाखिल कर दिया है। लेबर कोर्ट की ओर से कंपनी के डायरेक्टर केसर सिंह, शरद दत्त और ग्रुप एचआर हेड विधू शेखर और एडिटोरियल हेड उदय सिन्हा के खिलाफ नोटिस जारी कर सभी पत्रकारों का बकाया चुकता करने का नोटिस जारी किया गया है।
नोएडा सेक्टर 57 स्थित पी7 न्यूज़ के परिसर में पत्रकार संजय कुमार का आमरण अनशन जारी है। सुबह-सुबह संजय कुमार की तबीयत खराब हुई थी। डॉक्टर से परामर्श के उपरांत जबरन उन्हें दवा दी गई है जिससे उनकी स्थिति स्थिर हुई लेकिन शाम होते होते उनका स्वास्थ्य फिर गिरने लगा है। बावजूद इसके संजय कुमार ने अस्पताल जाने से इनकार कर दिया है। आंदोलनकारी पत्रकारों का कहना है कि संजय की इस हालत का ज़िम्मेदार पी7 मैनेजमेंट है। हालांकि आज भी कुछ लोगों का छुटपुट पैसा आया है। लेकिन आंदोलनकारी पत्रकारों का कहना है कि सभी का पैसा आने तक वो यहां से हटने वाले नहीं।