क्या अब पत्रकारों को नरेंद्र मोदी से देशभक्ति का सर्टिफिकेट लेना होगा?

वह दिन दूर नहीं है जब ‘भारतमाता का शेर’ पत्रकारों, लेखकों, शिक्षकों, बुद्धिजीवियों और कलाकारों से उनकी देशभक्ति के सबूत मांगेगा. ठीक वैसे ही जैसे संघ परिवार अल्पसंख्यकों खासकर मुसलमानों से देशभक्ति के सबूत मांगता रहा है.

आज दिल्ली में मोदी ने जिस तरह से नवाज़ शरीफ से मुलाकात करने पर भारतीय पत्रकार (रों) पर सवाल उठाया और भद्दी टिप्पणी करते हुए कहा कि वे नवाज़ शरीफ की मिठाई खा रहे थे. यही नहीं, मोदी ने यह भी पूछा कि भारतीय पत्रकार अपने देश के प्रधानमंत्री के ‘अपमान’ पर चुप क्यों रहे? यह भी कि पत्रकारों को देश को इसका जवाब देना होगा.

यह बहुत गंभीर मामला है. इसे हल्के में नहीं लेना चाहिए. अच्छी बात यह है कि ब्राडकास्ट एडिटर्स एसोसियेशन ने मोदी के इस बयान को आपत्तिजनक बताते हुए इसकी आलोचना की है. उम्मीद करना चाहिए कि एडिटर्स गिल्ड, प्रेस काउन्सिल और पत्रकारों की दूसरी संस्थाएं इसकी सख्त निंदा करेंगी.

(आनंद प्रधान के फेसबुक वॉल से साभार)

ब्राडकास्ट एडिटर्स एसोसियेशन द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति :

The Broadcast Editors’ Association finds Gujarat Chief Minister Mr. Narendra Modi’s statement against Indian media at a public rally in New Delhi today as objectionable. The BEA believes that such statement aims at demeaning Indian media, which is a key institution of democracy.

The Broadcast Editors’ Association is disturbed at the attempt to project Indian media team visiting the UN in a poor light. Mr. Narendra Modi’s statement has been made without knowing the full facts of the matter and without realizing the dignified role media is expected to play at international fora.

The BEA would like to assure all that Indian media understands its responsibility and also it’s code of conduct.

NK Singh Shazi Zaman

General Secretary President

2 COMMENTS

  1. सर्टिफिकेट लेके क्या होगा मोदी से , कांग्रेस की गाओगे तो प्लाट मिलेंगे , फ्लैट मिलेंगे नोट मिलेंगे , चूतियाँ बिताने के पैसे मिलेंगे , सूखा सर्टिफिकेट किस काम का , राजदीप को देखो न ५५ क्रोर का बंगला ५ करोड़ का unsecured लोन क्या जलवा है न

  2. देश बड़ी हैं बरखा दत्त ! नरेंद्र मोदी जी ने जो बाते कही इस संबंध में अगर आप सहमत नहीं हैं और सिर्फ पत्रकार होने के नाते आप बरखा दत्त का समर्थन करते हैं तो मुझे भी आपके देशभक्ति पर संदेह हैं, नरेंद्र मोदी जी ने तो उनका सम्मान व्ही रखा की उनका नाम सबके सामने नहीं लिया, पर अजय माकन ने नवाज शरीफ को बचाने के लिए जिस तरह से सभी को बता दिया की हमारे प्रधानमंत्री को गाली दे रहे थे तो वो उनका मिठाई खा रही थी, सिर्फ कांग्रेस का चमचागिरी मत कीजिये निष्पक्ष भाव से अपना विचार रखिये!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.