नोयडा से एक रीजनल चैनल एपीएन(EN COMMUNICATION) चैनल को शुरू हुये लगभग एक साल हो चुका है।शुरू होते ही ये चैनल महिला एंकर से यौन शोषण के आरोप में काफी बदनाम रहा। अभी भी चैनल में शोषण जारी है।खबर है कि चैनल के साथ लोग काम करना नहीं चाह रहे और कई छोड़कर जा चुके हैं।और जो अभी काम कर रहे हैं वो भी छोड़कर जाने की तैयारी में हैं।
चैनल छोड़कर जाने की बजह चैनल में काम करने का माहौल न होना और वरिष्ठ अधिकारियों की बेरूखी बताया जा रहा है।चैनल लगभग खाली हो गया है। खबर ये भी है कि जो लोग छोड़कर जा रहे हैं उनका वेतन भुगतान भी नहीं किया जा रहा और मैनेजमैंट की ओर से धमकाया जा रहा है।ऐसी खबर मिली है कि एक एडिटर ने अपना इस्तीफा जब एचआर हैड लोकेश शर्मा को सौंपा तो लोकेश शर्मा उसे धमकाने लगे।
कहने लगे कि तुम ऐसे करोगे तो मैं तुम्हें किसी और संस्थान में काम करने नहीं दूंगा।तुम मेरी ताकत को नहीं जानते।और सैलरी का भुगतान भी नहीं किया। न ही रिलीविंग लैटर दिया।एक पत्रकार की सैलरी रखकर लोकेश शर्मा पता नहीं कौन सा महल बना लेंगे।या फिर लगता है कि चैनल की आर्थिक स्थिति इतनी खराब हो चुकी है कि सैलरी का भुगतान नहीं कर पा रहे।
बता दें ये चैनल शुरू होते ही विवादों में आ गया था।महिला एंकर ने शोषण से तंग आकर इस चैनल से किनारा कर लिया था।अब हालात ये है कि ज्यादातर लोग चैनल से किनारा कर चुके हैं।लगभग सारी महिला एंकर इस चैनल से इस्तीफा दे चुकी हैं और अब दूसरी संस्थाओं में काम कर रहीं हैं। चैनल की ये गिरती साख मैनेजमैंट के कुछ लोगों की बजह से है।जो चैनल मालिकान के दिये अधिकारों का गलत प्रयोग कर रहे हैं।
चैनल के सूत्रों से मिली जानकारी।