एंकर – रजत तुम्हारे पास आइफोन का चार्जर है?
रजत – हाँ
एंकर – अरे अभी तक आइफोन 4 ??? ज़माना आइफोन 6 का आ गया।
रजत – अच्छा कब लिया नया फोन ?
एंकर – पिछले महीने ही।
रजत – ओके! मैडम ये मेरा आईफोन तब का है जब फोन लेने के लिए EMI की FACILITY बाज़ार में नहीं थी।
(( हम दोनों ने अपना पुराना iPhone को गाने के लिए बचा रखा है। ))
————-×———–//
अपने ऑफिस में किसी एंकर से हुए इस बातचीत को मुझसे साझा करते हुए रजत के साथ हमारी आखिरी बात और तीस हजारी कोर्ट में मुलाकात।
नम आँखों से रजत को श्रधांजलि। भगवान उसकी आत्मा को शांती दे।
@fb