यूक्रेन की सुरक्षा सेवा (एस.बी.यू.) प्रमुख के सलाहकार, मार्कियान लुब्कियेवस्की ने टीवी चैनल “112 यूक्रेन” को बताया है कि देश के राज्य क्षेत्र से एक सौ से अधिक रूसी पत्रकारों को निष्कासित कर दिया गया है.
“रिपोर्टर्स विदाउट बॉर्डर्स” नामक संगठन के अनुसार, यूक्रेन में मीडिया की स्वतंत्रता का स्तर अफ़गानिस्तान, अंगोला और युगांडा में मीडिया की स्वतंत्र के स्तर से भी नीचा है। यूक्रेन को 180 में से 129वां स्थान मिला है।
पर्यवेक्षकों के अनुसार, यूक्रेन में कुछ ऐसे निर्णय लिए गए हैं जिनसे यह साबित होता है कि इस देश की सरकार मीडिया पर अपना पूर्ण नियंत्रण स्थापित करना चाहती है। यूक्रेन की सुरक्षा सेवा और इस देश के महा अभियोजक कार्यालय द्वारा कुछ टीवी चैनलों की लेखा-परीक्षा करनी शुरू कर दी गई है।
(स्रोत-Sputnik)