संजय कुमार,पत्रकार
दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में शहीद भगत सिंह के जन्म दिन के अवसर पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बेशर्मी की सारी हदें पार कर दी। शहीद उत्सव का आयोजन दिल्ली सरकार की ओर से किया गया था, लेकिन केजरीवाल और मंत्रिमंडल के सहयोगियों ने इसे एक राजनीतिक मंच बना दिया। समारोह के लिए पंजाब से शहीद भगत सिंह के परिवार के सदस्य अभय सिंह को भी बुलाया गया था। केजरीवाल के बगल में बैठे अभय सिंह जी ने कोई पगड़ी नहीं बांध रखी थी। जबकि केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, गोपाल राय पीले रंग की पगड़ी धारण कर इतराते नजर आए। शहीद भगत सिंह जी अपनी जिंदगी में हमेशा सफेद रंग की पगड़ी पहनते थे। समारोह में भाग लेने आए आम लोगों के लिए खाने-पीने का इंतजाम साधारण पैकेट वाला था, वो भी अपर्याप्त। जबकि वीआईपी के लिए लाखों रुपए खर्च कर भव्य पंडाल बनाया गया और नाना प्रकार के व्यंजन परोसे गए। भीड़ जुटाने के लिए सरकारी विज्ञापनों में पंजाबी गायक हरभजन मान का विशेष उल्लेख किया गया। गायक हरभजन मान ने केजरीवाल को युगपुरुष बताते हुए मंच से ही उनके पंजाब चुनाव जीतने का ऐलान कर दिया।
(पत्रकार संजय कुमार के फेसबुक वॉल से)