नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस द्वारा 12 घंटे की पूछताछ के बाद राजस्थान रॉयल्स के मालिक राज कुंद्रा और उनकी पत्नी शिल्पा शेट्टी ने मीडिया को आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग और सट्टेबाजी मामले में कथित भागीदारी के बारे में ‘बेवकूफाना दावों’ पर आड़े हाथों लिया।
कुंद्रा ने ट्विटर पर कहा, ‘गुड मार्निंग। सुबह खबर पढ़ी कि राज कुंद्रा फेसेस द हीट। वाकई मुंबई में काफी गर्मी है। मीडिया ने अविश्वस्त सूत्रों के हवाले से सब कुछ तोड़ मरोड़कर पेश किया। सही है कि मैंने अपराध शाखा में अधिकारियों से बात की। लेकिन मीडिया खबर को बेचने के लिए इतनी हाइप बनाकर बेवकूफाना दावे क्यों करता है।’
उन्होंने कहा, ‘क्या मेरे खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट है। मैं मुंबई लौट चुका हूं। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच को अपना काम करने दीजिये। मीडिया ऐसे अपमानजनक बयान ना दे।’ कुंद्रा का पासपोर्ट दिल्ली पुलिस ने जब्त कर लिया है और उन्हें देश नहीं छोड़ने को कहा है।
कुंद्रा की पत्नी शिल्पा शेट्टी ने भी ट्विटर पर मीडिया पर भड़ास निकाली। उन्होंने कहा, ‘स्टॉप प्रेस। मैं हैरान हूं कि हेडलाइंस बनाने के लिए मीडिया किस हद तक जा सकता है। इस तरह तोड़ मरोड़कर पेश की गई रिपोर्ट एक परिवार के लिए कष्टकारी है।’ शिल्पा ने कहा, ‘सभी ब्रेकिंग न्यूज चैनलों को भी मैं कहूंगी कि नतीजे मत निकालिए। हम भी जानना चाहते हैं कि कसूरवार कौन है।’
उन्होंने कहा, ‘बिना किसी सबूत के इस तरह के अपमानजनक बयान देने के लिए मीडिया से नाराज हूं। यह गैर जरूरी है और इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हम इस स्पॉट फिक्सिंग मामले की तह तक जाने के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे और पूरी मदद करेंगे।’ (एजेंसी)