ज़ी ग्रुप ने एक नया राष्ट्रीय चैनल ‘ज़ी हिन्दुस्तान’ के नाम से 21 मई को लॉन्च किया. ज़ी का यह नया चैनल ग्रामीण भारत और राज्यों की ख़बरों पर केंद्रित है. वैसे इसी चैनल का नाम पहले इंडिया 24X7 था. लेकिन रीब्रन्डिंग के बाद इसका नाम ज़ी हिन्दुस्तान कर दिया गया. वैसे इंडिया 24X7 के पहले इसका नाम जी संगम हुआ करता था और यह मुख्य तौर पर उत्तरप्रदेश पर केंद्रित था. लेकिन रीब्रन्डिंग के बाद यह जी ग्रुप का दूसरा राष्ट्रीय चैनल हो गया है. इस चैनल का काम-काज जगदीश चंद्रा के अधीन है. गौरतलब है कि वे पहले ईटीवी में थे. कुछ महीने पहले ही वे असित कुणाल और अपने कई ईटीवी के विश्वासपात्र साथियों के साथ ज़ी ग्रुप में आए थे और उन्हें ज़ी के क्षेत्रीय चैनलों का सीईओ बनाया गया था. देखिए ज़ी हिन्दुस्तान के लॉन्चिंग का वीडियो –
ज़ी ग्रुप का नया चैनल ज़ी हिन्दुस्तान
नया राष्ट्रीय समाचार चैनल ज़ी हिन्दुस्तान