एनबीटी ऑनलाइन को कॉपी एडिटर्स की जरूरत

एनबीटी ऑनलाइन को कुछ कॉपी एडिटर्स की जरूरत है। हम ऐसे लोगों को खोज रहे हैं, जिनका सामान्य ज्ञान अच्छा हो और हिंदी-इंग्लिश, दोनों भाषाओं में अनुवाद करने में महारत रखते हों। टेक्नॉलजी की अच्छी समझ भी जरूरी है। किसी भी विषय में डिग्री जरूरी है। उम्र 28 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए।

अगर आप हमारे साथ काम करना चाहते हैं तो हमें अपना रेज़्युमे careers@indiatimes.co.in पर सब्जेक्ट लाइन में TIL-CENBT लिखकर भेजें। हां, इसे nbtonline@indiatimes.co.in पर cc करना न भूलें। साथ में 500-700 शब्दों में अपने किसी भी पसंदीदा विषय पर एक लेख लिखकर भेजें। (लेख के बगैर भेजे गए किसी आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा।) यह लेख मंगल फॉन्ट में हो और इन्स्क्रिप्ट कीबोर्ड का इस्तेमाल करके लिखा गया हो। अगर आप इन्स्क्रिप्ट कीबोर्ड से टाइप नहीं कर सकते तो आप हमारे यहां काम नहीं कर पाएंगे। लेख के साथ आपका आवेदन हमें 14 मार्च 2013 को रात 12 बजे से पहले मिल जाना चाहिए।


चुने गए कॉपी एडिटर्स से अपेक्षा रहेगी कि वे साइट से जुड़े हर काम को मेहनत और ईमानदारी से निभाएंगे। इंटरनेट का काम थोड़ा अखबारों जैसा है, थोड़ा टीवी जैसा। अखबारों की ही तरह यहां खबर लिखनी होती है, संपादित करनी होती है। इसलिए भाषा की जानकारी अच्छी होनी चाहिए। इसके साथ ही यहां टीवी चैनलों की तरह हर पल अलर्ट रहना होता है, जल्द से जल्द खबर लाइव करनी होती है, अपडेट देना होता है। गैलरीज़ बनानी होती हैं। सोशल साइट्स पर अपडेट डालना होता है। यानी काम के दौरान गप्पें मारने का मौका नहीं है। अगर आपको लगता है कि आप इस मीडियम की ज़रूरत के अनुसार काम कर पाएंगे, तभी अप्लाई करें। आपमें वह काबिलियत होनी चाहिए कि आप इंटरनेट के पाठकों का मिजाज बखूबी पढ़ सकें और उनको वैसी खबरें दे सकें, जिससे साइट को फायदा हो सके। यह भी जान लें कि ऑनलाइन का काम 24 घंटों का होता है और यहां रात-दिन कभी भी ड्यूटी लग सकती है।

और आखिर में, किसी भी तरह की सिफारिश या फोन कॉल को एंटरटेन नहीं किया जाएगा। जिस किसी की भी पैरवी हम तक पहुंची, समझिए, उसका आवेदन रिजेक्ट हो गया चाहे वह कितना ही अच्छा कैंडिडेट हो या उसकी कितनी भी तगड़ी सिफारिश हो। हम यही समझेंगे कि उस व्यक्ति को या तो अपनी क्षमता पर भरोसा नहीं है या फिर हमारी निष्पक्षता पर। दोनों ही स्थितियां सही नहीं हैं। चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर होगा।

पोस्ट का नामः कॉपी एडिटर

लोकेशनः आईटीओ दिल्ली/नोएडा

अनुभवः 2-5 Years

एजुकेशनल क्वॉलिफिकेशनः ग्रैजुएशन। जर्नलिजम/ मास कम्युनिकेशन में डिग्री या डिप्लोमा को वेटेज दिया जाएगा।

जिम्मेदारी और योग्यता

पूरी साइट का काम देखना होगा और हर सेक्शन को अपडेट करना होगा।

न्यूज एजेंसी से खबरें बनानी होंगी और साइट पर डालनी होंगी। हिंदी के अलावा अंग्रेजी का भी अच्छा ज्ञान होना चाहिए।

एडिटिंग और डेस्क के काम में दक्षता होनी चाहिए।

इंटरनेट की अच्छी समझ अपेक्षित है और साइट के फायदे के लिए सोशल साइट्स का इस्तेमाल करना आना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.