टाइम्स नाउ और अर्णब को धौनी के प्रशंसकों ने किया क्लीन बोल्ड

टाइम्स नाउ और अर्णब को धौनी के प्रशंसकों ने किया क्लीन बोल्ड
Times Now के #ShamedinSydney के जवाब में  #ShameonTimesNow
Times Now के #ShamedinSydney के जवाब में  #ShameonTimesNow

वर्ल्ड कप क्रिकेट के सेमीफाइनल में कल भारत हार कर खिताबी दौर से बाहर हो गया. खिताब की प्रबल दावेदार टीम आस्ट्रेलिया ने भारत को हराया. इससे भारतीय क्रिकेट प्रेमी आहत हुए,जो स्वाभाविक भी है. लेकिन इसके बावजूद क्रिकेट प्रशंसकों ने टीम इंडिया या कैप्टेन कूल के नाम से मशहूर महेंद्र सिंह ‘धौनी’ की वैसी आलोचना नहीं की. उल्टे धौनी की तो सोशल मीडिया पर जय-जय ही हुई. हाँ जाने-अनजाने अभिनेत्री अनुष्का शर्मा प्रशंसकों के हत्थे जरूर चढ़ गयी और उनको लेकर कुछ मजाक जरूर हुए. इसी बीच अर्णब गोस्वामी के नेतृत्व में चलने वाले चैनल टाइम्स नाउ ने सिडनी में भारतीय टीम की हार को बड़ा मुद्दा बनाते हुए ख़बरें चलाना शुरू किया और इस हार को शर्मनाक करार दिया. ट्विटर पर हैश टैग #ShamedInSydney को भी ट्रेंड कराने की टाइम्स नाउ की तरफ से कोशिश हुई और यही टाइम्स नाउ से बड़ी चूक हो गयी. उन्होंने मधुमक्खी के छत्ते में हाथ डालने का काम कर दिया. फिर क्या था , भारत की हार से खिन्न प्रशंसकों ने टाइम्स नाउ पर हल्ला बोल दिया और कुछ ही घंटे में #ShamedinSydney की बजाए #ShameonTimesNow ट्रेंड करने लग गया और ट्विटर का टॉप ट्रेंड बन गया. ये सब इतनी जल्दी हुआ कि जबतक टाइम्स नाउ कुछ समझता तबतक ट्विटर पर उसकी ब्रांडिंग की क्रिकेट प्रशंसकों ने धज्जियाँ उड़ा दी. #ShamedinSydney के जवाब में #ShameonTimesNow की सपने में भी अर्णब और उनकी टीम ने कल्पना नहीं की थी.

कुछ ऐसी उड़ी टाइम्स नाउ की धज्जियाँ. देखें-


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.