अब आप जान सकेंगे कि टाइम्स नाउ में अर्णव गोस्वामी के अलावा और कौन-कौन मीडियाकर्मी काम करते हैं..नहीं तो अभी तक अर्णव एंकर नहीं, चैनल की वो वॉलवेयरिंग हुआ करते जिनके चारों ओर चैनल घूमता.
देर-सबेर ये काम ज़ी न्यूज़ के साथ भी होने जा रहा है. चैनल से बड़ा एंकर के हो जाने के दौर में ये ये काम अगले साल फरवरी-मार्च तक चलेगा.
अरुण पुरी को ये बात एस पी सिंह के समय ही समझ आ गयी थी.स्थिर और मज़बूत सरकार के इस दौर में अस्थिर मीडिया और मजबूर मीडियाकर्मी का काल है.
सवाल अर्नव गोस्वामी का नहीं, हम दर्शक का है. सवाल ये है कि हम महसूस कर सकों कि टाइम्स नाउ को आदमी चलाते हैं, उसे देखनेवाले आदमी होते हैं:
अरनब गोस्वामी के इस्तीफे पर मीडिया विश्लेषक विनीत कुमार की वीडियो विवेचना –
वीडियो अनुपलब्ध