आपको याद होगा कि अबसे कुछ वक्त पहले इंडिया टीवी की एंकर तनु शर्मा ने आत्महत्या की कोशिश की थी. उसने इंडिया टीवी के अपने सीनियर्स पर शोषण का आरोप लगाया था. तनु शर्मा की जान बच गयी और सोशल मीडिया पर रजत शर्मा और इंडिया टीवी की खूब लानत-मलानत हुई. रजत शर्मा ने भी तनु शर्मा समेत उनकी मुखालफत करने वाले कईयों को कानूनी नोटिस भिजवाया. बहरहाल अब मामला कानूनी हो गया. लेकिन फेसबुक पर तनु शर्मा ने इंडिया टीवी पर गंभीर आरोप लगाते हुआ लिखा है कि इंडिया टीवी उसे और उसके परिवार को टॉर्चर कर रहा है. यदि ऐसा है तो ये गंभीर मामला है. पढ़िए क्या लिखती है इंडिया टीवी की पूर्व एंकर तनु शर्मा –
तनु शर्मा
मैंने लिखा था कि कुछ सवालों के जवाब नहीं मिलते…वाकई जवाब नहीं मिल रहे अगर आप में किसी की समझ में आए तो जरुर बताएं। INDIA TV और मैनेजमेंट ने जो कुछ मेरे साथ किया वो सब जानते हैं, लेकिन आज घर बैठे जो हर रोज़ का टॉर्चर वो लोग कर रहे हैं,किसी को नहीं पता।
मेरी नौकरी गई, करियर गया, मकान गया..फाइनली मुझे अपनी बहन के घर शिफ्ट होना पड़ा। अब INDIA TV DCW के जरिए मुझे और मेरे ब्रदर इन लॉ को सम्मन भिजवा रहा है। मैं जबकि अपनी बहन के घर पर हूं तब भी यूपी पुलिस मेरे नाम का सम्मन रिसीव करवाने घर आती है जबकि जिसका घर है यानि मेरे ब्रदर इन लॉ, उनके नाम का सम्मन घर ना भिजवा कर गुड़गांव ऑफिस पहुंचाया जाता है और रोज़ाना पुलिस कॉन्सटेबल्स को वहां भेजा जा रहा है.
पुलिस दफ्तर में दबाब बना रही है कि या तो एडमिन या एच आर ये लिख कर दे कि वो DCW हाज़िर होंगे…ये जानते हुए भी कि वो दफ्तर में नहीं है। मैंटल हैरेसमेंट, टॉर्चर, दबाब, मेरे ब्रदर इन लॉ की नौकरी छुड़वाने की कोशिश या फिर कुछ और, क्या समझूं इसे।
मेरी जान बच जाने का मातम या खुशी ?
(स्रोत-एफबी)
इंडिया टीवी की एंकर तनु शर्मा ने की आत्महत्या की कोशिश, ऑफिस पॉलिटिक्स से थी परेशान