प्रो.सुभाष धुलिया बने कुलपति, उत्तराखंड ओपन यूनिवर्सिटी में नयी पारी

subhash dhuliya

देहरादून।। जर्नलिज्म के क्षेत्र से जुड़े प्रो. सुभाष धूलिया को उत्तराखंड ओपन यूनिवर्सिटी का नया कुलपति नियुक्त किया गया है।

राजभवन से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, प्रदेश के राज्यपाल डॉक्टर अजीज कुरैशी ने प्रफेसर धूलिया की नियुक्ति उनके पद पर कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से तीन साल के लिए या उनकी आयु 65 साल की होने तक, जो भी पहले हो, की है।

58 वर्षीय प्रो. धूलिया वर्तमान में नई दिल्ली में इंदिरा गांधी नैशनल ओपन यूनिवर्सिटी में स्कूल ऑफ जर्नलिज्म में प्रफेसर के पद पर कार्यरत हैं।

 

संक्षिप्त परिचय :

प्रो धूलिया ने दस वर्ष पत्रकारिता की, फिर मीडिया के अध्ययन-अध्यापन की तरफ मुड़ गये। 1983 में आईआईएमसी के भारतीय सूचना सेवा विभाग में सहायक प्रोफेसर के रूप में अपनी सेवाएं देनी शुरू कीं। बाद में वे हिंदी पत्रकारिता के प्रोफेसर के रूप में पहचाने जाने लगे। वे इलेक्ट्रॉनिक मीडिया प्रोडक्शन केंद्र (ईएमपीसी), इग्नू की शिक्षा, अनुसंधान और प्रशिक्षण इकाई में संचार विषय के प्रोफेसर के रूप में अप्रैल 2006 से इग्नू में कार्यरत थे।

प्रोफेसर धूलिया ने अंतर्राष्ट्रीय और अंतर्सांस्कृतिक संचार क्षेत्र में विशेषज्ञता प्राप्त कर रखी है। उनकी रुचि के क्षेत्र हैं : समाज विज्ञान, सूचना की राजनीति और न्यूज मीडिया ‘सूचना रणनीतियां’ और रिपोर्टिंग और संपादन।

अपने अध्यापन के लंबे कार्यकाल के दौरान उन्होंने पत्रकारिता और जनसंचार के क्षेत्र में कई पाठ्यक्रम तैयार किये। प्रो धूलिया ने आईआईएमसी के प्रकाशन विभाग में बतौर प्रमुख के रूप में भी कार्य किया है।

संस्थान के अंग्रेजी और हिंदी त्रैमासिक “कम्युनिकेटर” और “संचार माध्यम” के संपादक भी रहे। पत्रकार के बतौर वे मीडिया और वैश्विक राजनीति पर जानी मानी पत्र-पत्रिकाओं और अखबारों में लेख, समाचार, विश्लेषण और संपादकीय लिखते रहे। उन्होंने विचारधारा और सूचनाक्रांति की राजनीति पर एक किताब लिखी है और पत्रकारिता – विचार और लेखन पर एक और किताब संपादित की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.