कासिद हुसैन
हमारे देश में कहा जाता है कि क्रिकेट कि लोकप्रियता उस वक़्त बढ़ी जब भारत ने कपिल देव की कप्तानी में 1983 में विश्व कप जीता। क्योंकि उस समय हॉकी अपनी चमक खो रही थी और भारतीय हॉकी टीम का प्रदर्शन लगातार ख़राब हो रहा था। क्रिकेट में विश्व कप की जीत ने लोगों को उसकी तरफ आकर्षित किया। लेकिन मीडिया की भला क्या मजबूरी रही कि उसने बाकी खेलों को नज़रअंदाज़ करते करते आज इतना ज़्यादा नज़रअंदाज़ कर दिया कि बाकी खेलों की मीडिया में भी कोई ख़ास जगह नहीं बची। ये एक बड़ा सवाल है। क्रिकेट में आईपीएल जैसा “फॉर्मेट” आया और चैनलों पर इसके विज्ञापन आने शुरू। लेकिन हम यहीं अंदाज़ा लगा सकते हैं कि कितने विज्ञापन आईपीएल के आये और आते हैं और कितने टेनिस और हॉकी के आईपीएल जैसे फॉर्मेट के विज्ञापन। न चाहते हुए भी दिमाग़ विज्ञापन की कमाई की तरफ ही भागता है। जिसका लाभ मीडिया को शायद हो रहा है। और ये केवल इलेक्ट्रॉनिक या प्रिंट मीडिया की नहीं बल्कि 360 डिग्री मीडिया का चलन है।
भारत में आज दो ही तरह के सितारे छाये रहते हैं। फिल्मों के और क्रिकेट के। हम सभी में एक बात उभयनिष्ठ होगी वो ये कि हम क्रिकेट के जितने खिलाड़ियों के नाम जानते हैं उतने बाकी खेलों के खिलाड़ियों के नहीं। इस सब में हम भी शामिल हैं। लेकिन जिस “डिपार्टमेंट” की ये सबसे बड़ी ज़िम्मेदारी थी जिसे हमेशा तटस्थ रहना था उसकी लापरवाही का खामियाज़ा कई खेलों को आज और भविष्य में भुगतना पड़ेगा। जिसके लिए अभी समय है। यदि बाकी खेलों को जगह दी जाने लगे तो सम्भव है कि उनकी लोकप्रियता बढे। और वे सिर्फ कामनवेल्थ और ओलम्पिक के समय याद न किये जाएं। वर्ण बहुत सम्भव है कि जिस तरह आज भारत सरकार कथित तौर पर कई भाषाओँ और संस्कृतियों को बचने के प्रयास कर रही है एक दिन उसे खेल भी न बचाने पड़ें।
(लेखक पत्रकार हैं)