सईद अंसारी,एंकर,आजतकप्रिय मित्र और बड़े भाई सईद अंसारी जी, टेलीविजन इंडस्ट्री के उन चुनिंदा लोगों में हैं, जिनकी विनम्रता के आगे कोई भी नतमस्तक हो सकता है। लेकिन इनकी एक बडी़ खासियत ये है कि आज तक जीवन में जो भी बड़ा काम किया, यहां तक कि जो भी बड़े अवॉर्ड मिले… कुछ भी सहेज कर नहीं रखा। इनका साफ मानना है कि जीवन में जो भी मूल्यवान चीज है… वो खुद आप हैं… आपका व्यवहार है… बाकी कुछ भी काम नहीं आता। मैं ये सब इसलिए कह रहा हूं कि क्योंकि आज से लगातार चार दिनों तक रात में आने वाले अमिताभ बच्चन के शो – कौन बनेगा करोड़पति – में ये भी एक अतिथि के तौर पर होंगे। अगर आप नहीं देख पाए तो यकीन मानिए सईद जी से आपको इनकी तस्वीर भी नहीं मिलेगी। या फिर वीडियो देखने के लिए चैनल वालों से गुजारिश करनी होगी। सईद जी को “कौन बनेगा करोड़पति” में एक गुणी बनने के लिए मुबारकबाद। सईद जी की एक और खासियत ये है कि ये सोशल मीडिया से पूरी तरह से दूर हैं। न फेसबुक अकाउंट है और न ही ट्वीटर एकाउंट। इसलिए आप चाहें तो उन्हें यहीं से मुबारकबाद दे सकते हैं। आपके मैसेज मैं उन तक पहुंचा दूंगा।