एबीपी न्यूज़ के कार्यक्रम सनसनी के 10 पूरे हो चुके हैं. सनसनी एक क्राइम शो है. इसके एंकर श्रीवर्धन हैं जो पिछले दस साल से लगातार इस शो को अपने अंदाज में होस्ट कर रहे हैं. इस शो के आने के बाद क्राइम शो की पूरी परिभाषा ही बदल गयी और अपने समय में शो लोकप्रियता के शिखर पर पहुँच गया था. शुरूआती दौर में बीएजी फिल्म्स इसे स्टार न्यूज़ के लिए बनाती थी.वैसे भारतीय टेलीविजन न्यूज़ इंडस्ट्री में ऐसी कम ही शो हैं जिसने दस साल पूरे किए हो. देखें प्रोमोशनल वीडियो –
नयी ख़बरें
टाइम्स नाऊ नवभारत पर चक्रव्यूह रचेंगे एंकर सुमित अवस्थी !
देश के अग्रणी न्यूज नेटवर्क्स में शामिल टाइम्स नेटवर्क ने अपने हिंदी चैनल टाइम्स नाउ नवभारत पर एक नए प्राइम-टाइम शो ‘ChakraView–with Sumit Awasthi’...










