खबरों की दुनिया में समाचार प्लस चैनल की वापसी एक बार फिर से हो गई है। गौरतलब है कि लंबे समय से इसकी रिलांचिंग की कोशिश चल रही थी जो अब जाकर सफल हुई। चैनल के नोयडा स्थिति दफ्तर से चैनल की शुरुआत की गई।
समाचार प्लस चैनल के सर्वेसर्वा उमेश कुमार हैं। पूर्व में यह उत्तराखंड और उत्तरप्रदेश पर केंद्रित चैनल था। खासकर उत्तराखंड में इसकी गहरी पैठ थी। लेकिन विवादों के बाद चैनल का प्रसारण रुक गया था जिसे अब फिर से लॉन्च किया गया।
खबरों की माने तो चैनल के साथ वरिष्ठ पत्रकार शैलेश भी जुड़े हैं। चैनल का लोगो (logo) और पंचलाइन को जस का तस (खबर वही, जो हमने कही) रखा गया है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि दर्शक इस पुराने चैनल नए रूप में कैसे और कितना स्वीकारते हैं। चैनल के सीइओ उमेश कुमार ने चैनल के री-लॉन्च का वीडियो सोशल मीडिया पर डालते हुए लिखा – “समाचार प्लस के शुभारंभ पर आप सभी का प्यार और आशीर्वाद चाहिए। कोशिश करूँगा कि आप सबकी अपेक्षाओं पर खरा उतर सकूँ।”
यह भी पढ़े ⇒ बेशर्म सरकारों का आप कोई इलाज नहीं कर सकते – उमेश कुमार,एडिटर-इन-चीफ,समाचार प्लस