2015 के पहले ही हफ्ते उत्तर प्रदेश/उत्तराखंड में नंबर वन के पायदान पर काबिज होने वाला समाचार प्लस सातवें हफ्ते की टीआरपी में भी नंबर वन रहा। ताजा टीआरपी में समाचार प्लस उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में सभी प्रतिस्पर्धी चैनलों को पछाड़ते हुए सूबे का सरताज बन गया है। इससे ये भी साबित हो गया है कि जब भरोसे की बात आती है तो बाकी सभी चैनल उससे काफी पीछे छूट जाते हैं।
समाचार प्लस ने सबसे बड़ा कमाल तो यूपी के महानगरों में किया है, जहां समाचार प्लस की टीआरपी जी संगम, न्यूज नेशन और ईटीवी से करीब चार गुनी ज्यादा है। यानि यूपी के गाजियाबाद, नोएडा, मेरठ, आगरा, कानपुर, गोरखपुर, वाराणसी, इलाहाबाद और लखनऊ में समाचार लोकप्रियता के उस शीर्ष पर पहुंच चुका है जहां वर्षों पुराने चैनल आस-पास भी नजर नहीं आते।
समाचार प्लस के एडिटर इन चीफ उमेश कुमार जी ने चैनल के सभी कर्मचारियों को बधाई दी है। उमेश कुमार ने उत्तर प्रदेश/उत्तराखंड के लोगों को भी संदेश दिया है कि जिस तरह समाचार प्लस धारदार और निष्पक्ष तरीके से आप तक हर खबर पहुंचाता आ रहा है, आगे भी ये मिशन जारी रहेगा।