Home Blog Page 990

Listen to the radio

The radio today has been transformed into a gadget that gives you music and sometimes a little bit of news. If you talk to your grandparents you will find that the radio was once an essential part of their lives.

Have you ever wondered how the radio came about? Who invented it? Despite highs and lows, the radio is still a low cost medium and a source of information and entertainment that reaches out to a large number of people around the world.

Radio is a medium of communication that allows people to listen to news, music and other forms of entertainment. The sound you hear on your radio sets are signals transmitted through electromagnetic waves in a radio frequency range.

एनडीटीवी के उमाशंकर सिंह ने किया स्पीडपोस्ट का ‘पोस्टमार्टम’

uma-shankar सरकार कहती है अफजल गुरु की फाँसी के पहले, उसके घर पर सूचना दे दी गयी थी. लेकिन उसके घरवाले कहते हैं कि ऐसी कोई सूचना उन्हें नहीं मिली. साफ़ है कि सरकार राजनीति कर रही है और अपने राजनीतिक फायदों के हिसाब से तथ्यों को सामने रख रही है. इसी संदर्भ में एनडीटीवी इंडिया के पत्रकार उमाशंकर सिंह ने पूरी छानबीन कर कई नए तथ्य सामने लाये हैं जिससे सरकार के झूठ की पोलपट्टी खुलती है. पेश है उमाशंकर सिंह की पूरी रिपोर्ट, जो एनडीटीवी पर प्रकाशित हो चुकी है :

क्यों लेट हुआ अफजल गुरु के घर भेजा गया स्पीडपोस्ट…?

टीआरपी की अंधी दौड़ में खखुआए प्रोड्यूसर !

ये टेलीविजन का चेहरा है.ये ऑडियो-विजुअल माध्यम की ताकत के बेजा इस्तेमाल है.ये टीआरपी की अंधी दौड़ में खखुआए प्रोड्यूसरों का मानसिक दिवालियापन है.ये हर घटना का नाट्य रुपांतरण करके मजेदार-चटाखेदार-मसालेदार-‘दमदार’ बनाने की अनवरत भेड़चाल है.मामला अहमदाबाद में खूंखार आतंकवादियों द्वारा खोदी गई कई फीट लंबी सुरंग का है. इतने संवेदनशील मुद्दे को भी हर छोटा-बड़ा नैशनल हिंदी न्यूज चैनल इतने मजे लेकर दिखा रहा है कि मत पूछिए….प्रोग्राम की शुरुआत में ही फिल्म शोले में अंग्रेजों के जमाने वाले जेलर के दृश्य दिखाए जा रहे हैं…असरानी की मसखरी दिखाई जा रही है…इतनी गंभीर घटना को खट्टी-मीठी गोली के रूप में दर्शकों के सामने परोसा जा रहा है….आखिर कहां जा रहे हैं हम???

महाकुंभ की कवरेज के दौरान फ्रेंच फोटोग्राफर गिरफ्तार

इलाहाबाद में कुंभ मेला प्रशासन ने एक फ्रेंच फोटोग्राफर और हेलिकॉप्टर कंपनी के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है. ये रविवार को दोपहर शाही स्नान के समय घाट पर एकदम नीचे उड़ान भरकर बिना अनुमति तस्वीरें ले रहा था. इसकी वजह से वहाँ अफरा-तफरी मचने लगी थी और फिर अधिकारियों ने किसी तरह एयर फ़ोर्स से हस्तक्षेप करके उसे हटवाया.

फ्रेंच फोटोग्राफर को हिरासत में ले लिया गया है और तस्वीरें भी जब्त कर ली गई हैं. यह हेलिकॉप्टर दोपहर करीब ढाई बजे सेक्टर बारह के ऊपर उड़ रहा था. अचानक वह एकदम नीचे आ गया. इलाहाबाद के कमिश्नर देवेश चतुर्वेदी ने बताया कि फोटोग्राफर और हेलि काप्टर कंपनी के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो गई है.

उनका कहना है, “इतने नीचे हेलिकाप्टर उड़ने से स्नान के लिए अपार जन समूह में कौतूहल और चिंता पैदा हो गई थी, नावें हिलने लगी थीं. इसलिए बमरौली एयरफोर्स स्टेशन को मेसेज करके उसे फ़ौरन ग्राउंड कराया गया. कैमरा जब्त करके एफआईआर दर्ज की गई.” आगे के कदम के लिए एयर फ़ोर्स , भारत सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार को लिखा गया है. अभी तक पूरे मामले को गोपनीय रखा गया है.

(बीबीसी से साभार)

एक दिन की हड़ताल पर जायेंगे बीबीसी के पत्रकार

लंदन। ब्रिटिश ब्राडकास्टिंग कारपोरेशन (बीबीसी) में आर्थिक तंगी के कारण जोरों से चल रही कर्मचारियों की छंटनी के विरोध में पत्रकार अगले सप्ताह राष्ट्रीय स्तर पर एक दिन की हड़ताल करेंगे।

राष्ट्रीय पत्रकार यूनियन एन यू जे ने इसकी जानकारी दी। यूनियन ने एक बयान में कहा कि एन यू जे के सदस्य बीबीसी में छंटनी के विरोध में 18 फरवरी को विरोध-प्रदर्शन करेंगे। यूनियन महासचिव मिशेल स्टेनीस्ट्रीट ने कहा कि बीबीसी जनता के पैसे का दुरूपयोग छंटनी पर कर रही है, जबकि संस्थान के पुनरूत्थान के लिए उसे रोजगार के अवसर तलाशने चाहिए।

इस बीच बीबीसी ने पत्रकारों के इस कदम पर दुख जताते हुए कहा है कि वह यूनियन के सदस्यों को उनका जायज हक देने के लिए हर संभव कदम उठाएगी।

सोशल मीडिया पर मीडिया खबर

665,311FansLike
4,058FollowersFollow
3,000SubscribersSubscribe

नयी ख़बरें