Home Blog Page 8

केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने लॉन्च किया नेशनल न्यूज़ चैनल न्यूज़ इंडिया

केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने नेशनल न्यूज़ चैनल न्यूज़ इंडिया की शानदार लॉन्चिंग की। इस दौरान केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्रालय के राज्यमंत्री डॉ. लोगनाथन मुरुगन, और केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल भी फिल्म सिटी में न्यूज़ इंडिया के दफ़्तर में मौजूद रहे। ओमेगा टीवी मीडिया प्राइवेट लिमिटेड के चेयरमैन बी.एस. तोमर ने तीनों मंत्रियों का स्वागत किया और ये भरोसा दिलाया कि न्यूज़ इंडिया राष्ट्र की आवाज़ बनेगा।

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने न्यूज़ इंडिया के एडिटर इन चीफ सरफराज सैफी से खास बातचीत में कहा कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के तौर पर मीडिया पर बड़ी जिम्मेदारी है। भारत ऐसा देश है, जहां युवाओं की बड़ी आबादी है। जो देश को बढ़ाने में अपना सहयोग कर रहे हैं। ऐसे में उम्मीद है कि न्यूज इंडिया चैनल युवाओं की आवाज को प्रमुखता से उठाएगा। उन्होंने कहा कि मुझे पूरा यकीन है कि न्यूज़ इंडिया चैनल समाज की उन सभी समस्याओं को उजागर करेगा, जिससे बाकी चैनल चूक रहे हैं।

केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने न्यूज इंडिया का थीम सॉन्ग ‘जन-जन में राष्ट्रवाद हो’ लॉन्च किया। अर्जुन राम मेघवाल ने चैनल के थीम सॉन्ग की तारीफ की। थीम सॉन्ग में जिस तरह से पूरे देश की बात की गई है, वो देश के नवनिर्माण में सहायक सिद्ध होगा। केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने न्यूज़ इंडिया को बधाई देते हुए निरंतर प्रगति पथ पर बढ़ने के लिए शुभकामनाएं दीं।

केंद्रीय सूचना प्रसारण राज्यमंत्री एल. मुरुगन ने आज न्यूज़ इंडिया की वेबसाइट को लॉन्च किया। एल. मुरुगन ने न्यूज़ इंडिया की पूरी टीम को बधाई भी दी। एल. मुरुगन ने कहा कि न्यूज़ इंडिया की वेबसाइट पर खबरों की रेंज चौंकाती है। उन्होंने कहा कि हिंदी भाषियों के लिए न्यूज़ इंडिया की वेबसाइट हवा के ताजे झरोखे की तरह है, जो समाज के हर वर्ग के लोगों के लिए भरपूर जानकारियां दे रहा है।
फिल्म सिटी से लॉन्च चैनल न्यूज़ इंडिया के एडिटर इन चीफ़ सरफ़राज़ सैफ़ी ने बताया कि महज 100 दिनों में शून्य से यहां तक का सफ़र काफी चुनौतीपूर्ण था लेकिन न्यूज़ इंडिया की युवा प्रोफेशनल टीम ने इसे मुमकिन किया। उन्होंने कहा कि चैनल राष्ट्र से जुड़े मुद्दों को उठाएगा और गांव से लेकर शहर तक राष्ट्र की आवाज़ बनेगा। न्यूज़ इंडिया के एडिटोरियल डायरेक्टर मनीष अवस्थी ने कहा कि निष्पक्ष चैनल के तौर न्यूज़ इंडिया की एक मुकम्मल पहचान बनेगी। न्यूज़ इंडिया के मैनेजिंग एडिटर पशुपति शर्मा की माने तो इतने कम वक्त में किसी चैनल की लॉन्चिंग मेहनती और प्रतिबद्ध प्रोफेशनल टीम के बूते ही मुमकिन है।

न्यूज़ इंडिया ने शानदार लॉन्चिंग के साथ पहले दिन ही ऑपरेशन अंगूठा के साथ खलबली मचा दी है। पहले दिन ही स्क्रीन पर इंडिया का सवाल में मनीष अवस्थी ने नितिन गडकरी का बेबाक इंटरव्यू किया। शाम 7 बजे इंडिया का मुक़दमा, रात 8 बजे हम इंडिया के लोग और रात 9 बजे राष्ट्र की आवाज़ के साथ सुपर प्राइम टाइम के सभी शो भी बेहद जानदार बने हैं। सरफ़रा
ज़ सैफ़ी रात 9 बजे हर दिन राष्ट्र की आवाज़ विद सरफ़राज़ शो करेंगे और उम्मीद यही है कि चैनल अपने तेवरों से जल्द ही मुकम्मल पहचान बनाएगा।

न्यूज़ इंडिया का फर्स्ट लुक लॉन्च, काशी से केदारनाथ तक महाकवरेज !

sarfraz saifi news india coverage
न्यूज़ इंडिया का फर्स्ट लुक लॉन्च, काशी से केदार तक महाकवरेज

नेशनल न्यूज़ चैनल न्यूज़ इंडिया ने काशी से केदारनाथ तक जिस अंदाज में कवरेज की है, उससे मीडिया जगत में खलबली मच गई है। काशी में पीएम मोदी के दौरे के वक्त न्यूज़ इंडिया के एडिटर इन चीफ़ सरफ़राज़ सैफ़ी ने शानदार कवरेज की। इस दौरान स्क्रीन पर कई स्पेशल शो भी नज़र आए। न्यूज़ इंडिया की टीम जिस आक्रामक अंदाज में स्क्रीन पर उतरी है, उससे मीडिया इंडस्ट्री में टीम की चर्चा होने लगी है।

एडिटर इन चीफ़ सरफ़राज़ सैफ़ी अब केदारनाथ धाम पहुंच गए हैं। केदारनाथ से भोले के भक्तों की दिवाली और पीएम मोदी को लेकर लोगों में क्रेज… ये सब न्यूज़ इंडिया की स्क्रीन पर शानदार ढंग से उतारा गया है। ग्राउंड ज़ीरो से कवरेज नेशनल न्यूज़ चैनल न्यूज़ इंडिया की ताकत है।

काशी में पीएम का दौरा हो, नौशेरा में हिन्द का शेर हो या फिर मोदी की जयकार, जय-जय केदार… न्यूज़ इंडिया का हर शो अपने आप में नायाब है। एडिटर इन चीफ़ सरफ़राज़ सैफ़ी एक बेहतरीन एंकर के साथ एक बेहतरीन रिपोर्टर भी हैं। बड़े इवेंट पर उनकी जानदार रिपोर्टिंग से न्यूज़ इंडिया की स्क्रीन को काफी फायदा हो रहा है। मोदी के केदारनाथ दौरे के महाकवरेज में न्यूज़ इंडिया के एडिटर पॉलिटिकल अफेयर्स रमन ममगांई भी ग्राउंड ज़ीरो पर हैं।

यह भी पढ़े ♦  सरफ़राज़ सैफ़ी बने न्यूज़ इंडिया के एडिटर इन चीफ़, लॉन्चिंग की तैयारी पूरी

सरफ़राज़ सैफ़ी का कहना है कि न्यूज़ इंडिया की टीम आने वाले दिनों में दर्शकों को सीधे ग्राउंड से सच दिखलाएगी। सरफ़राज़ सैफ़ी की माने तो न्यूज़ इंडिया सही मायने में राष्ट्र की आवाज़ बनेगा और इसके लिए हर शहर, गली-मोहल्ले से सीधी तस्वीरें देश को दिखाने की पूरी कोशिश होगी। इसके साथ ही सरफ़राज़ सैफ़ी ने बताया कि महज 3 महीने में जिस तरह से नई टीम ने स्क्रीन को सजाया है, कंटेंट की प्लानिंग की है, वो अपने आप में एक मिसाल है। इतने कम वक़्त में किसी चैनल को नए सिरे से लॉन्चिंग तक पहुंचाना एक बड़ी चुनौती रही, जिसे उन्होंने अपनी टीम के बूते अंजाम तक पहुंचाया है।

यह भी पढ़े ♦ न्यूज इंडिया से दिग्गज नेताओं को सरोकारी पत्रकारिता की उम्मीद

न्यूज़ इंडिया चैनल में सरफ़राज़ सैफ़ी के साथ मैनेजिंग एडिटर पशुपति शर्मा, एडिटोरियल डायरेक्टर मनीष अवस्थी, सीनियर एग्जीक्यूटिव एडिटर सैयद उमर, एग्जीक्यूटिव एडिटर आशीष सिंह और आउटपुट हेड रंजेश शाही ने दिन रात मेहनत कर चैनल की एक अलग पहचान मुकम्मल की है। बताया जा रहा है कि टॉप मैनेजमेंट ने अब बड़े स्तर पर ब्रांडिंग, प्रमोशन और डिस्ट्रीब्यूशन की रणनीति बनाई है। कंटेंट से लेकर ब्रांडिंग तक जिस तरह से न्यूज़ इंडिया की टीम काम कर रही है, उससे ये चैनल जल्द ही मीडिया के टॉप चैनलों में शुमार होगा, ऐसा दावा किया जा रहा है।

news india coverage from kedarnath
न्यूज़ इंडिया – काशी से केदारनाथ तक महाकवरेज !

न्यूज इंडिया से दिग्गज नेताओं को सरोकारी पत्रकारिता की उम्मीद

news india wish yogi aditynath
न्यूज इंडिया को शुभकामनाएँ

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ,अशोक गहलोत और पुष्कर सिंह धामी ने न्यूज इंडिया को दी शुभकामनाएं

राष्ट्रीय हिंदी समाचार चैनल न्यूज इंडिया (News India) को देश के तीन राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने शुभकामनाएं दी है और सरोकार वाली पत्रकारिता करने की उम्मीद जताई है. उत्तरपदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने न्यूज़ इंडिया को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मुझे प्रसन्नता है कि न्यूज़ इंडिया का शुभारंभ हो रहा है. यह सम सामयिक मुद्दों के साथ-साथ आम जन की समस्याओं का समाधान करने का एक उचित मंच होने के साथ ही एक सकारात्मक पहल करके समाज और राष्ट्र से जुड़ी हुई उन तमाम मुद्दों के समाधान का रास्ता भी लोकतांत्रिक तरीके से निकालने के लिए अपना योगदान देगा. न्यूज़ इंडिया के शुभारंभ के मौके पर मेरी मंगल शुभकामनाएं हैं.’

यह भी पढ़ेन्यूज़ इंडिया का लोगो नवरात्र के पहले दिन हुआ लॉन्च , ड्राई रन शुरू

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने न्यूज इंडिया को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि न्यूज इंडिया को नेशनल न्यूज चैनल के रूप में लॉन्च करने के लिए चैनल की पूरी टीम को शुभकामनाएं। मैं उम्मीद करता हूं कि न्यूज इंडिया चैनल सामाजिक सरोकार निभाते हुए जनता का विश्वास जीतेगा.

यह भी पढ़ेसरफ़राज़ सैफ़ी बने न्यूज़ इंडिया के एडिटर इन चीफ़, लॉन्चिंग की तैयारी पूरी

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी न्यूज़ इंडिया को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा, ‘न्यूज़ इंडिया चैनल को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं. पत्रकारिता जगत में न्यूज़ इंडिया चैनल के माध्यम से हमारा मीडिया पहुंचेगा. ऐसे समसामयिक विषय जो अछूते हैं, जो अनछुए रह जाते हैं. उन सभी को निकाल कर, उनपर काम करके, लोगों के हित में समाज के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक मीडिया अपनी पहुंच बनाकर न्यूज़ इंडिया लोगों को लाभान्वित करने का काम करेगा. न्यूज़ इंडिया चैनल को मेरी शुभकामनाएं।’

यह भी पढ़े ♦ इंडिया न्यूज की नींद उड़ाने आ गया न्यूज इंडिया !

कुछ और शुभकामना संदेश –

श्रीनगर में प्रसार भारती सभागार का उद्घाटन

prasar bharti logo
prasar bharti logo

केन्‍द्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री डॉ. एल. मुरुगन ने आज आकाशवाणी श्रीनगर में प्रसार भारती सभागार का उद्घाटन किया। अत्याधुनिक डिजिटल तकनीकों से लैस इस सभागार में 170 से अधिक लोगों के बैठने की क्षमता है। यह सभागार 2014 की बाढ़ में क्षतिग्रस्त हो गया था।

अपने उद्घाटन भाषण में, श्री मुरुगन ने आकाशवाणी श्रीनगर और दूरदर्शन श्रीनगर द्वारा निभाई गई भूमिका की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि ये दोनों संस्थाएं पिछले कई दशकों से अनेक भाषाओं में गुणवत्तापूर्ण कार्यक्रम बना रहे हैं। उन्होंने 2014 की बाढ़ और कोविड-19 महामारी के दौरान आकाशवाणी श्रीनगर तथा दूरदर्शन श्रीनगर दोनों द्वारा निभाई गई भूमिका के बारे में विशेष रूप से चर्चा की।

श्री मुरुगन ने कहा कि सीमावर्ती क्षेत्र में स्थित होने के कारण, आकाशवाणी और दूरदर्शन के श्रीनगर केन्‍द्र प्रतिकूल पड़ोसी देशों द्वारा फैलाए जा रहे दुष्प्रचार और अप्रिय वक्‍तव्‍य का मुकाबला करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद, जम्मू-कश्मीर तेजी से विकास, शांति और समृद्धि के पथ पर है।

श्री मुरुगन ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी के समावेशी विकास और सुशासन के विचार तथा उपराज्‍यपाल श्री मनोज सिन्हा के नेतृत्व में जम्मू-कश्मीर प्रशासन द्वारा अपनाए गए दृष्टिकोण ने इस केंद्रशासित प्रदेश को बड़े पैमाने पर विकास के रास्ते पर ला दिया है।

समारोह के दौरान प्रसिद्ध कश्मीरी कलाकार और गायक बशीर अहमद तैलबली तथा उनकी मंडली का एक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। (PIB)

प्रसार भारती नेटवर्क पर टी20 विश्व कप के मेगा कवरेज की तैयारी

prasar bharti logo
prasar bharti logo

टी20 विश्व कप 2021 शुरू होने का समय निकट आ रहा है। प्रसार भारती नेटवर्क के पास टूर्नामेंट के संपूर्ण कवरेज का जिम्‍मा है। भारत में क्रिकेट के प्रति दीवानगी को ध्यान में रखते हुए, दूरदर्शन और आकाशवाणी ने लाइव मैचों, रेडियो कमेंट्री और विशेष शो के साथ मेगा कवरेज की योजना बनाई है।

सभी क्रिकेट प्रेमियों के लिए अच्छी खबर है कि डीडी फ्रीडिश पर डीडी स्पोर्ट्स पर अखिल भारतीय मैच, सेमीफाइनल और फाइनल का सीधा प्रसारण किया जाएगा। 23 अक्टूबर से, ऑल इंडिया रेडियो हिंदी और अंग्रेजी में सभी मैचों की बॉल-बाय-बॉल कमेंट्री का सीधा प्रसारण करेगा।

इस बार दूरदर्शन पर टी20 विश्व कप देखने के रोमांचक को और अधिक अनुभव बनाने के लिए, डीडी स्पोर्ट्स ने कई शो की योजना बनाई है, जिसमें सार्वजनिक भागीदारी शामिल है। ‘क्रिकेट लाइव’ नामक शो में ‘पब्लिक का कप्तान’ कॉम्पोनेन्ट होगा, जिसमें आम लोगों को कैप्टन की टोपी पहनकर कप्तान के तौर पर अहम फैसले लेने के लिए कहा जाएगा। ‘आरजे का क्रिकेट फंडा’ एक और दिलचस्प टॉक शो है, जिसमें ऑल इंडिया रेडियो जॉकी क्रिकेट विशेषज्ञों के साथ डीडी स्पोर्ट्स पर जनता के साथ बातचीत करेंगे। यह प्रसार भारती में कंटेंट इनोवेशन का एक प्रोडेक्‍ट है, जो टीवी और रेडियो के बीच तालमेल का एक बेहतरीन उदाहरण है।

डीडी स्पोर्ट्स पर मैचों और विशेष शो का कार्यक्रम

मैच/शोदिनांकसमय
भारत बनाम पाकिस्तान24 अक्टूबर, 2021शाम 7:30 बजे से
भारत बनाम न्यूजीलैंड 31 अक्टूबर, 2021शाम 7:30 बजे से
भारत बनाम अफगानिस्तान3 नवंबर, 2021शाम 7:30 बजे से
भारत बनाम टीबीडी5 नवंबर, 2021शाम 7:30 बजे से
भारत बनाम टीबीडी8 नवंबर, 2021शाम 7:30 बजे से
पहला सेमीफाइनल10 नवंबर, 2021 शाम 7:30 बजे से
दूसरा सेमीफाइनल11 नवंबर, 2021शाम 7:30 बजे से
फाइनल14 नवंबर, 2021 शाम 7:30 बजे से
टी 20 का किंग कौन (आधे घंटे का पूर्वावलोकन और समीक्षा शो)प्रतिदिन 23 अक्टूबर – 14 नवंबर, 2021सुबह 9:30 बजे

पुन: प्रसारण 3.00 बजे दोपहर

क्रिकेट लाइवमैच वाले प्रत्‍येक दिन जिसमें भारत शामिल हो + सेमी फाइनल + फाइनल शाम 6:00 बजे से शाम 7:00 बजे
फोर्थ एम्‍पायरमैच वाले प्रत्‍येक दिन जिसमें भारत शामिल हो + सेमी फाइनल + फाइनलशाम 7:00 बजे से शाम 7:30 बजे
आरजे का क्रिकेट फंडामैच वाले प्रत्‍येक दिन जिसमें भारत शामिल हो + सेमी फाइनल + फाइनलदोपहर 12:00 बजे से

 

ऑल इंडिया रेडियो द्वारा बॉल-बाय-बॉल कमेंट्री का कार्यक्रम

दिनांकमैचकमेंट्री का समय

(भारतीय समय)

(विशेष शो सहित)

 

 

 

23.10.2021

ऑस्‍ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका1500 से 1930 बजे तक या मैच के अंत तक
इंग्‍लैंड बनाम वेस्‍ट इंडीज1900 से 2330 बजे तक या मैच के अंत तक
 

 

 

24.10.2021

ए1 बनाम बी21500 से 1930 बजे तक या मैच के अंत तक
भारत बनाम पाकिस्‍तान1900 से 2330 बजे तक या मैच के अंत
25.10.2021अफगानिस्‍तान बनाम बी11900 से 2330 बजे तक या मैच के अंत तक
 

 

 

26.10.2021

दक्षिण अफ्रीका बनाम वेस्‍ट इंडीज1500 से 1930 बजे तक या मैच के अंत तक
पाकिस्‍तान बनाम न्‍यूजीलैंड1900 से 2330 बजे तक या मैच के अंत तक
 

 

27.10.2021

इंग्‍लैंड बनाम बी21500 से 1930 बजे तक या मैच के अंत तक
बी1 बनाम ए21900 से 2330 बजे तक या मैच के अंत तक
28.10.2021ऑस्‍ट्रेलिया बनाम ए11900 से 2330 बजे तक या मैच के अंत तक
 

 

29.10.2021

वेस्‍ट इंडीज बनाम बी21500 से 1930 बजे तक या मैच के अंत तक
अफगानिस्‍तान बनाम पाकिस्‍तान1900 से 2330 बजे तक या मैच के अंत
 

 

30.10.2021

दक्षिण अफ्रीका बनाम ए11500 से 1930 बजे तक या मैच के अंत तक
इंग्‍लैंड बनाम ऑस्‍ट्रेलिया1900 से 2330 बजे तक या मैच के अंत तक
 

 

 

31.10.2021

अफगानिस्‍तान बनाम ए21500 से 1930 बजे तक या मैच के अंत तक
भारत बनाम न्‍यूजीलैंड 1900 से 2330 बजे तक या मैच के अंत तक
01.11.2021इंग्‍लैंड बनाम ए11900 से 2330 बजे तक या मैच के अंत तक
 

 

02.11.2021

दक्षिण अफ्रीका बनाम बी21500 से 1930 बजे तक या मैच के अंत तक
पाकिस्‍तान बनाम ए21900 से 2330 बजे तक या मैच के अंत तक
 

03.11.2021

न्‍यूजीलैंड बनाम बी11500 से 1930 बजे तक या मैच के अंत तक
भारत बनाम अफगानिस्‍तान1900 से 2330 बजे तक या मैच के अंत तक
 

04.11.2021

ऑस्‍ट्रेलिया बनाम बी21500 से 1930 बजे तक या मैच के अंत तक
वेस्‍ट इंडीज बनाम ए11900 से 2330 बजे तक या मैच के अंत तक
 

05.11.2021

न्‍यूजीलैंड बनाम ए21500 से 1930 बजे तक या मैच के अंत तक
भारत बनाम बी11900 से 2330 बजे तक या मैच के अंत तक
06.11.2021ऑस्‍ट्रेलिया बनाम वेस्‍ट इंडीज1500 से 1930 बजे तक या मैच के अंत तक
 

 

07.11.2021

न्‍यूजीलैंड बनाम अफगानिस्‍तान1500 से 1930 बजे तक या मैच के अंत तक
पाकिस्‍तान बनाम बी11900 से 2330 बजे तक या मैच के अंत तक
08.11.2021भारत बनाम ए21900 से 2330 बजे तक या मैच के अंत तक
10.11.2021प्रथम सेमी फाइनल ए1 बनाम बी21900 से 2330 बजे तक या मैच के अंत तक
11.11.2021दूसरा सेमी फाइनल

ए2 बनाम बी1

1900 से 2330 बजे तक या मैच के अंत तक
14.11.2021

 

फाइनल1900 से 2330 बजे तक या मैच के अंत तक

डीडी स्पोर्ट्स पर सभी विशेष शो प्रसार भारती स्पोर्ट्स यूट्यूब चैनल पर भी लाइव-स्ट्रीम किए जाएंगे। (स्रोत – पीआईबी)

सोशल मीडिया पर मीडिया खबर

665,311FansLike
4,058FollowersFollow
3,000SubscribersSubscribe

नयी ख़बरें