Home Blog Page 53

आईफोन 12 की लांचिंग का इंतजार ख़त्म !

iphone12

एप्पल द्वारा अपने बहु-प्रतीक्षित आईफोन 12 को लॉन्च किए जाने के बारे में बताने का इंतजार दुनिया को काफी लंबे समय से था। इंतजार की यह घड़ी अब यहीं खत्म होती है, क्योंकि नई रिपोर्टों में दावा किया जा रहा है कि आईफोन 12 की पहली खेप 5 अक्टूबर को वितरकों के पास पहुंच रही है। एप्पल के जानकार और तकनीकी विश्लेषक जॉन प्रॉसेर के मुताबिक, इस खेप में 64जीबी/128जीबी/256जीबी वेरिएंट के आईफोन 12 मिनी 5.4 (निश्चित रूप से इसका आखिरी मार्केटिंग नाम) और 64जीबी/128जीबी/256जीबी वाले आईफोन 12 6.1 को शामिल किया जाएगा।

मंगलवार देर रात को उन्होंने अपने एक ट्वीट में कहा, “13 अक्टूबर को इवेंट आयोजित किया जाएगा, जैसा कि मैंने पहले ही बताया हुआ है।”

उन्होंने दावा किया है कि दुकानों में सबसे पहले आईफोन मिनी को ही उपलब्ध कराया जाएगा, जो 5.4 इंच की होगी और आईफोन 12 मैक्स 6.1 इंच की होगी।

एप्पल द्वारा आईफोन 12 सीरीज के तहत चार नए डिवाइसों को लॉन्च करने की उम्मीद है, जिन्हें ओएलईडी डिस्प्ले और 5जी सपोर्ट के साथ पेश किए जाने की बात कही जा रही है। एक अन्य विश्लेषक मिंग-ची कूओ पहले ही इस बात का दावा कर चुके हैं।

उम्मीद की जा रही है कि एप्पल दक्षिण कोरिया में अपने नए आईफोन 12 सीरीज को पहले लॉन्च कर सकता है। लोकल टेलीकॉम ऑपरेटर्स के अधिकारियों के हवाले से योनहाप समाचार एजेंसी में बताया गया है कि वे अक्टूबर के अंत या नवंबर की शुरुआत में आईफोन 12 को बेचने की तैयारी में जुटे हैं।

विदेशी तकनीकी समीक्षकों ने अनुमान लगाया कि 13 अक्टूबर को आईफोन 12 का अनावरण किया जा सकता है और 23 अक्टूबर को चुनिंदा बाजारों में इसकी बिक्री शुरू हो सकती है। (एजेंसी)

ज्यादातर भारतीय के ऑनलाइन एकाउंट का पासवर्ड कमजोर – शोध

online password

4 में से 1 भारतीय के ऑनलाइन अकाउंट का पासवर्ड कमजोर रहता है। एक शोध में ये पाया गया है। शोध के मुताबिक चार में से एक भारतीय अपने ऑनलाइन अकाउंट के पासवर्ड कमजोर रखते हैं, वहीं 55 प्रतिशत अपना पासवर्ड रोजाना बदलते रहते हैं।

रिपोर्ट में बताया गया कि दूसरी तरफ 32 प्रतिशत लोग अपने ब्राउजर पर पासवर्ड सेव करके रखते हैं, वहीं 32 प्रतिशत लोग ऐसा नहीं करते हैं।

साइबरसिक्योरिटी कंपनी कास्परस्की द्वारा कराए गए सर्वेक्षण ‘डिजिटल प्राइवेसी एंड पासवर्ड मैनेजमेंट हैबिट्स’ में भी पाया गया कि लगभग 76 प्रतिशत भारतीय अपने सभी ऑनलाइन अकाउंट के लिए मजबूत पासवर्ड का उपयोग करते हैं।

कास्परस्की एशिया के मैनेजिंग डायरेक्टर स्टेफन ने कहा, “पासवर्ड मैनेजमेंट सबसे आसान और सबसे महत्वपूर्ण पहला कदम है जिसका यूजर्स पर नियंत्रण है, और कुछ बुनियादी चरणों का पालन करके यूजर्स साइबर अपराधियों के शिकार होने से बच सकते हैं।”

कास्परस्की (साउथ एशिया) के जनरल मैनेजर दिपेश कौरा ने कहा, “अपने पासवर्ड की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए यूजर्स को रोजाना ‘हैव आई बीन पाउन्ड’ बेबसाइट पर चक्कर लगाना चाहिए। जहां यूजर्स अपना ईमेल/अकाउंट आईडी दर्ज कर डेटा उल्लंघनों और डेटा हैक के बारे में जांच सकते हैं” (एजेंसी)

बच्चों को यूट्यूब पर रिस्की वीडियो देखने से रोकने के लिए आया नया टूल

youtube lock for content

ग्लोबल साइबरसिक्योरिटी फर्म-कास्पेरस्काई ने अपने पैरेंटल कंट्रोल ऐप में एक ऐसा नया मानिटरिंग फीचर लॉन्च किया है, जो बच्चों को यूट्यूब पर रिस्की वीडियो देखने से रोकेगा। सेफ सर्च इन यूट्यूब में एक्टीवेट किए जाने पर यह फीचर यूट्यूब पर एसे वीडियोज को ब्लाक कर देता है, जिसमें ड्रग्स, अवयस्क और अवांक्षित मटेरियल होते हैं।

कास्पेरस्काई के मुताबिक 14 फीसदी पेरेंट्स ने कहा है कि उनके बच्चे अक्सर इस तरह के अवांक्षित मटेरियल देखते हैं और इससे उन पर बुरा असर पड़ता है।

कम्पनी के मुताबिक उसका नया टूल पूरी तरह विश्वास करने योग्य है क्योंकि यह यूट्यूब पर अवांक्षित मटेरियल को पूरी तरह ब्लॉक कर देता है। (एजेंसी)

जूम ने तोड़ा टिकटॉक का रिकॉर्ड !

zoom video conferencing tool

कोरोनावायरस ने डिजिटल की दुनिया को भी बदल दिया है। कई नए एप तेजी से बढे और पूरी दुनिया में छा गए। ऐसा ही एक एप ज़ूम है जिसने नया रिकॉर्ड बनाया है।

अमेरिकी वीडियो मीट एप जूम ने एप्पल एप स्टोर पर चीनी शॉर्ट वीडियो मेकिंग एप टिकटॉक के सबसे अधिक डाउनलोड किए जाने के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। सेंसर टावर की एक रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है कि अप्रैल से जून के अंत तक एप स्टोर से जूम को 9.4 करोड़ बार डाउनलोड किया गया, जो 6.7 करोड़ बार डाउनलोड किए जाने के टिकटॉक के पहले रिकॉर्ड से 40 प्रतिशत ज्यादा है।

यूट्यूब, इंस्टाग्राम, फेसबुक, गूगल मीट, मैसेंजर, व्हाट्स एप, नेटफ्लिक्स और माइक्रोसॉफ्ट की टीम ऐप स्टोर के शीर्ष दस ऐप्स में शामिल रहे।

कुल मिलाकर इस अवधि के दौरान गूगल प्ले स्टोर और एप स्टोर दोनों में जूम को 30.3 करोड़ बार डाउनलोड किया गया।

सेंसर टावर की रिपोर्ट के मुताबिक, कोविड-19 की वजह से जूम की लोकप्रियता तेजी से बढ़ी।

कोरोना से मौत होने पर ओडिशा सरकार पत्रकार के परिवार को 15 लाख देगी

भुवनेश्वर – ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने सोमवार को घोषणा की कि किसी पत्रकार की अगर काम के दौरान कोरोना से मौत हो जाती है तो उसके परिजन को 15 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी। सीएमओ के एक बयान में कहा गया, “पत्रकार घातक कोरोनावायरस के बारे में जागरूकता पैदा करके ईमानदारी से अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं। यदि किसी पत्रकार की मौत हो जाती है, तो राज्य सरकार परिजनों को 15 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देगी।”

इससे पहले, मुख्यमंत्री ने घोषणा की थी कि कोरोनावायरस के खिलाफ लड़ाई के दौरान मरने वाले चिकित्सा/स्वास्थ्य अधिकारियों और समर्थन सेवाओं के सदस्यों के परिजनों को 50 लाख रुपये दिए जाएंगे। राज्य उन्हें ‘शहीद’ दर्जा दिया जाएगा। (एजेंसी)

सोशल मीडिया पर मीडिया खबर

665,311FansLike
4,058FollowersFollow
3,000SubscribersSubscribe

नयी ख़बरें