Home Blog Page 15

न्यूज़ इंडिया के साथ एंकर अनुज श्रीवास्तव

anuj srivastava in news india
anchor anuj srivastava in news india

न्यूज़ इंडिया में एंकर्स की फौज में जुटे कई नाम… अब अनुज श्रीवास्तव ने भी किया ज्वाइन

13 साल से मीडिया में अपनी धाक जमाने वाले अनुज श्रीवास्तव ने न्यूज इंडिया के साथ अपनी नई पारी की शुरुआत कर दी है. अनुज नेटवर्क-18 और समाचार प्लस के बाद अब न्यूज़ इंडिया से जुड़े हैं. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत वाइस ऑफ़ इंडिया न्यूज चैनल के साथ की थी। लखनऊ में लंबे समय तक अनुज ने बतौर रिपोर्टर भी काम किया । बाद में इंडिया न्यूज और न्यूज़ वन इंडिया में भी कुछ वक्त के लिए काम किया।

यह भी पढ़ेन्यूज़ इंडिया में उत्तर प्रदेश के रेसिडेंट एडिटर बने चंद्रसेन वर्मा

अनुज समाचार प्लस की लॉन्चिंग टीम का हिस्सा भी रहे। इसके साथ ही ईटीवी में रहकर भी अनुज श्रीवास्तव ने कई प्राइम टाइम शो और डिबेट शो किए। अनुज श्रीवास्तव अपनी बेबाक एंकरिंग के लिए जाने जाते हैं। अनुज श्रीवास्तव की एंकरिंग के बाद कई खबरों का अच्छा खासा असर भी हुआ। अनुज श्रीवास्तव ने लोकसभा और विधान सभा चुनावों के कवरेज में भी बड़ी जिम्मेदारी के साथ शानदार काम किया है।

यह भी पढ़ेइंडिया न्यूज़ से इस्तीफ़ा देकर निदा पहुँची न्यूज़ इंडिया

अनुज श्रीवास्तव को फोटोग्राफी का काफी शौक रहा है। अनुज का लखनऊ गर्ल वाला इंटरव्यू काफी वायरल हुआ और इससे उन्हें भी सुर्खियों में ला दिया। अनुज श्रीवास्तव का हाथ कंगन को आरसी क्या पढ़े लिखे को फारसी क्या डायलॉग काफी फेमस हुआ था। यहां तक कि लोगो ने मीम्स बना-बना कर काफी व्यूज बटोरे थे।

हथियारबंद तालिबानियों के सामने अफगान टीवी प्रजेंटर ने पढ़ा समाचार

एक चौंकाने वाले घटनाक्रम में, एक अफगान टीवी समाचार प्रस्तोता ने तालिबान के सशस्त्र सदस्यों के समक्ष सुर्खियों को पढ़ा। डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार, इस क्लिप को टीवी स्टूडियो द्वारा ऑनलाइन साझा किया गया था, जब आतंकवादियों ने इमारत पर धावा बोल दिया और समाचार एंकर से तालिबान की प्रशंसा करने की मांग की।

42 सेकंड की क्लिप में, जिसे तब से 10 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है, समाचार एंकर आठ हथियारबंद लोगों से घिरे हुए हैं जो पढ़ते समय उनकी रक्षा करते हुए दिखाई देते हैं।

यह बताया गया है कि उन्होंने रविवार को इमारत पर धावा बोल दिया और प्रस्तुतकर्ता से उनके साथ बात करने की मांग की।

वाईओ न्यूज के मुताबिक, न्यूज एंकर ने ऑन एयर रहते हुए आतंकियों से डिबेट की।

समाचार आउटलेट की रिपोर्ट है कि प्रस्तुतकर्ता ने अफगानिस्तान में सरकार के पतन के बारे में बात की और अफगान लोगों से नहीं डरने का आग्रह किया।

‘परदाज’ नाम के शो के दौरान, एंकर ने कथित तौर पर लोगों से समूह के साथ सहयोग करने के लिए भी कहा।

न्यूज रूम के अंदर से फुटेज साझा करते हुए, एतिलाट्रोज और काबुल नाउ के प्रकाशक जकी दरियाबी ने ट्विटर पर कहा, “यह वही है जो ‘एट द रेट ऑफ इटिलाट्रोज’ को स्वीकार नहीं कर सकता। यदि ऐसा है, तो हम अपना काम बंद कर देंगे।”

ईरानी पत्रकार मसीह अलीनेजाद ने वीडियो को रीट्वीट किया और लिखा, “यह असली है। तालिबान आतंकवादी बंदूकों के साथ इस भयानक टीवी होस्ट के पीछे खड़े हो रहे हैं और उससे कह रहे हैं कि अफगानिस्तान के लोगों को इस्लामी अमीरात से डरना नहीं चाहिए।”

उन्होंने कहा, “तालिबान अपने आप में लाखों लोगों के मन में डर का पर्याय है। यह सिर्फ एक और सबूत है।” (एजेंसी)

न्यूज पोर्टल का संपादक गिरफ्तार

भुवनेश्वर| ओडिशा पुलिस ने एक स्थानीय समाचार पोर्टल के संपादक को कथित तौर पर ‘अपमानजनक और अश्लील कंटेंट’ प्रकाशित करके एथलीट दुती चंद को बदनाम करने के आरोप में हिरासत में लिया है। भुवनेश्वर के डीसीपी उमाशंकर दास ने कहा,” भुवनेश्वर की महिला पुलिस थाने ने शुक्रवार को संपादक सुधांशु राउत को दुती की शिकायत के बाद हिरासत में लिया।”

उन्होंने कहा, “दुती चंद की शिकायत के आधार पर राउत के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। हमने मामले के संबंध में पूछताछ के लिए उन्हें हिरासत में लिया है।”

उन्होंने कहा कि दुती ने राउत के खिलाफ धमकी, मानहानि, चरित्र हनन करने संबंधित अन्य गंभीर आरोप लगाए हैं। दास ने कहा कि उनके खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।

डीसीपी ने कहा कि महिला थाने के अधिकारियों ने समाचार पोर्टल कार्यालय की भी तलाशी ली है और समाचार प्रकाशित करने के लिए इस्तेमाल किए जा रहे अन्य तत्वों के साथ कंप्यूटर जब्त किए हैं, इस मामले में पुलिस जांच अभी भी जारी है।

स्प्रिंटर दुती ने दो पत्रकार राउत और उनकी रिपोर्टर स्मृति रंजन बेहरा और एक सामाजिक कार्यकर्ता प्रदीप प्रधान के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी कि उन्होंने टोक्यो ओलंपिक से पहले उनके खिलाफ आपत्तिजनक कंटेंट प्रकाशित किए थे, जिसका उनके प्रदर्शन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा। उन्होंने इस संबंध में भुवनेश्वर की सिविल कोर्ट में 5 करोड़ रुपये का मानहानि का मामला भी दायर किया था।

दुती ने इस मामले पर तत्काल कार्रवाई करने के लिए पुलिस का धन्यवाद किया और उम्मीद जताई कि जिन दो लोगों के खिलाफ उन्होंने आरोप लगाए थे, उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

“मुझे मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया और चरित्र हनन का सामना करना पड़ा था। इससे टोक्यो ओलंपिक के दौरान मेरे प्रदर्शन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा। उन्होंने मेरे चरित्र और जेंडर को मुद्दा बनाया जो बहुत अरुचिकर था। व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है और मुझे विश्वास है कि मुझे न्याय मिलेगा।” (एजेंसी)

न्यूज़ इंडिया में उत्तर प्रदेश के रेसिडेंट एडिटर बने चंद्रसेन वर्मा

chandrasen verma news india

नोएडा फिल्म सिटी से जल्द लॉन्च होने वाले चैनल न्यूज़ इंडिया से हर दिन कोई ना कोई नया और बड़ा नाम जुड़ता जा रहा है। प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में करीब तीन दशक से सक्रिय डॉक्टर चंद्रसेन वर्मा ने न्यूज़ इंडिया के साथ अपनी नई पारी की शुरुआत की है।

चंद्रसेन वर्मा को न्यूज़ इंडिया में उत्तर प्रदेश का रेजिडेंट एडिटर बनाया गया है। माना जा रहा है कि चंद्रसेन वर्मा के अनुभव और रिपोर्टर नेटवर्क का न्यूज़ इंडिया को काफी फायदा मिलेगा ।

चंद्रसेन वर्मा एक तेज तर्रार और काफी सुलझे हुए पत्रकार माने जाते हैं । चंद्रसेन वर्मा करीब 15 साल तक सहारा समय से जुड़े रहे। चंद्रसेन वर्मा 2003 में सहारा ग्रुप से जुड़ गए थे। यहां उन्होंने डिजिटल सेक्शन में एडिटर इन चीफ की जिम्मेदारी भी संभाली।

चंद्रसेन वर्मा को प्रिंट मीडिया का भी लंबा तजुर्बा है । हाईस्कूल में पढ़ाई के दौरान ही चंद्रसेन का पत्रकारिता से जुड़ाव हुआ। 1991 में उन्होंने दैनिक हिंदुस्तान में पहली नौकरी की। चंद्रसेन वर्मा ने लखनऊ में रिपोर्टिंग भी की । 2001 से 2003 तक आप ने जनसत्ता में बतौर सब एडिटर काम किया।

चंद्रसेन वर्मा जनता के मुद्दे उठाने के पक्षधर रहे हैं। वो एक तरफ सरकार के विकास के एजेंडे के साथ हैं तो दूसरी तरफ सवालों की धार भी बनाए रखने वाले पत्रकार हैं। माना जा रहा है कि चंद्रसेन वर्मा की अगुआई में उत्तर प्रदेश की टीम सटीक सवाल उठाएगी, बेबाक होकर रिपोर्ट दिखाएगी। नेशनल चैनल के तौर पर न्यूज इंडिया को इसका काफी फायदा होगा।

आजतक तेज का नाम बदलेगा – Aaj Tak Tej name will change

AAJTAK TEJ LOGO
AAJTAK TEJ

टीवी टुडे नेटवर्क (T.V. Today Network) के हिन्दी समाचार चैनल आजतक तेज (AAJTAK TEZ) का नाम बदलने वाला है। खबरों के मुताबिक इस संबंध में तमाम औपचारिकताएं पूरी कर ली गई है और संभवतया सितंबर 2021 के महीने से चैनल अपने नए नाम और स्वरूप में नजर आएगा।

आजतक तेज का नया नाम गुड न्यूज टुडे होगा। आजतक तेज को वर्ष 2004 में लॉन्च किया गया था। उस वक्त चैनल का उद्देश्य फटाफट खबरें दर्शकों तक पहुंचाना था। यानि कम समय में ज्यादा खबरें। ढेरों दर्शकों ने इसे पसंद भी किया। लेकिन अब यह देखना दिलचस्प होगा कि इस बदलाव को तेज के दर्शक कैसे लेते हैं।

सोशल मीडिया पर मीडिया खबर

665,311FansLike
4,058FollowersFollow
3,000SubscribersSubscribe

नयी ख़बरें