Home Blog Page 12

रिपोर्ताज संग्रह कोरोनानामा का विमोचन

Reportage collection Coronanama released
Reportage collection Coronanama released

नई दिल्ली: कोरोनाकाल में बुजुर्गों की समाज के प्रति अप्रतिम भूमिकाओं और तमाम रोचक अनकही दास्तानों पर आधारित रिपोर्ताज-संग्रह कोरोनानामा का मंगलवार को मालवीय स्मृति भवन में विमोचन सम्पन्न हुआ। देश के विभिन्न हिस्सों से प्राप्त कुल आठ रिपोर्ताजों के संग्रह कोरोनानामा का विमोचन मालवीय भवन के सभागार में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद समीर उरांव, एफआईडीसी के निदेशक रमन अग्रवाल, दादी दादा फॉउंडेशन के निदेशक मुनिशंकर पाण्डेय, जयराम विप्लव और संपादक अमित राजपूत ने किया।

प्रभात प्रकाशन से प्रकाशित इस संग्रह का संकलन और संपादन अमित राजपूत ने किया है। इस संग्रह में डॉ. उपेंद्र पाण्डेय, डॉ. अरुण प्रकाश, अमृता मौर्य, दीक्षा मिश्रा, विनय कुमार, अर्चना अरोड़ा, अमन तिवारी और अल्पना बिमल जैसे रिपोर्टरों के रिपोर्ताज संकलित हैं। संग्रह के संपादक अमित राजपूत ने बताया कि ये रिपोर्ताज कोरोनानामा कोविड-19 की वैश्विक महामारी के दौरान हमारे समाज में बुजुर्गों की और उनके लिए निभाई गयी भूमिकाओं का मजबूत दस्तावेज है। राज्यसभा सांसद समीर उरांव ने इसके लिए दादीदादा फाउंडेशन और संपादक अमित राजपूत की प्रशंसा की और कहा कि यह रिपोर्ताज कोरोनानामा बुजुर्गों के प्रति हमें संवेदनशील बनाने वाली मार्गदर्शक पुस्तक सिद्ध होगी।

रमन अग्रवाल ने कहा कि यह रिपोर्ताज कोरोना महामारी की भीषणता की सनदें हैं। जयराम विप्लव ने अमित की पुस्तक कोरोनानामा को सजीव दस्तावेज कहा। इस दौरान कार्यक्रम में अनेक अधिकारी, बुद्धिजीवी और राजनैतिक हस्तियाँ मौजूद रहीं।

न्यूज़ रूम के ऑल राउंडर कुंदन जमैयार ने न्यूज़ नेशन को किया बाय-बाय, पहुंचे न्यूज़ इंडिया

Kundan Jamaiyar in News India
Kundan Jamaiyar in News India

नोएडा फिल्मसिटी से जल्द लॉंच होने वाले चैनल न्यूज इंडिया की यंग टीम के साथ एंकर कुंदन जमैयार भी जुड़ गए हैं। कुंदन जमैयार अब तक न्यूज़ नेशन की टीम का हिस्सा थे। न्यूज़ स्टेट में यूपी-उत्तराखंड की ख़बरों को धारदार अंदाज में पेश कर रहे कुंदन जमैयार अपनी नई पारी को लेकर काफी रोमांचित हैं।

साढ़े सात साल तक न्यूज स्टेट के प्राइम टाइम एंकर के तौर पर उन्होंने कई शानदार शो किए। कुंदन जमैयार केवल एंकरिंग पर फोकस नहीं रखते बल्कि फील्ड रिपोर्टिंग में भी उनकी गहरी दिलचस्पी रही है। वो जब न्यूज़ रूम में रहते हैं तब वो आउटपुट के काम में जुट जाते हैं। उन्होंने लोकसभा चुनाव 2014, 2019 के एलावा विधान सभा चुनाव 2017 में कई खास शो की एंकरिंग की। न्यूज़ इंडिया में कुंदन जमैयार बतौर एंकर और सीनियर प्रोड्यूसर अपनी सेवाएं देंगे।

बिहार की राजधानी पटना के रहने वाले कुंदन जमैयार को इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में करीब 15 साल का अनुभव है। अर्थशास्त्र से ग्रेजुएट कुंदन को राजनीति की अच्छी समझ है, वो लोगों की ख़बरों की ज़रूरत को भी बखूबी समझते हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरूआत टीवी 100 से की थी…इसके अलावा वो एस 1, आजाद न्यूज़ , एटूज़ेड न्यूज़ और साधना न्यूज़ से भी जुड़े रहे। वो कई चैनलों की लॉन्चिंग टीम का हिस्सा रहे हैं और इस बार न्यूज इंडिया की लॉन्चिंग में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं।

लोकसभा और राज्यसभा टीवी की जगह पर संसद टीवी लांच

sansad tv launch
संसद टीवी के लॉन्चिंग पर प्रधानमंत्री मोदी का अभिभाषण

संसद टीवी को आज लॉन्च कर दिया गया. गौरतलब है कि लोकसभा और राज्यसभा टीवी का विलय करके संसद टीवी को लांच किया गया है.

उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने आज संसद टीवी की शुरुआत की.

इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज का दिन भारतीय संसदीय व्यवस्था में एक और महत्वपूर्ण अध्याय जोड़ रहा है.

इसके पहले सरकार ने मंगलवार को कहा कि उसने दो संसद चैनलों- लोकसभा टीवी और राज्यसभा टीवी का विलय कर दिया है, जिसे अब संसद टीवी कहा जाएगा.

सरकार ने यह भी कहा कि सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी रवि कपूर को एक साल की अवधि के लिए या अगले आदेश तक, जो भी पहले हो, तक पहला मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) के रूप में नियुक्त किया गया है.

न्यूज़ इंडिया के साथ एंकर अनुज श्रीवास्तव

anuj srivastava in news india
anchor anuj srivastava in news india

न्यूज़ इंडिया में एंकर्स की फौज में जुटे कई नाम… अब अनुज श्रीवास्तव ने भी किया ज्वाइन

13 साल से मीडिया में अपनी धाक जमाने वाले अनुज श्रीवास्तव ने न्यूज इंडिया के साथ अपनी नई पारी की शुरुआत कर दी है. अनुज नेटवर्क-18 और समाचार प्लस के बाद अब न्यूज़ इंडिया से जुड़े हैं. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत वाइस ऑफ़ इंडिया न्यूज चैनल के साथ की थी। लखनऊ में लंबे समय तक अनुज ने बतौर रिपोर्टर भी काम किया । बाद में इंडिया न्यूज और न्यूज़ वन इंडिया में भी कुछ वक्त के लिए काम किया।

यह भी पढ़ेन्यूज़ इंडिया में उत्तर प्रदेश के रेसिडेंट एडिटर बने चंद्रसेन वर्मा

अनुज समाचार प्लस की लॉन्चिंग टीम का हिस्सा भी रहे। इसके साथ ही ईटीवी में रहकर भी अनुज श्रीवास्तव ने कई प्राइम टाइम शो और डिबेट शो किए। अनुज श्रीवास्तव अपनी बेबाक एंकरिंग के लिए जाने जाते हैं। अनुज श्रीवास्तव की एंकरिंग के बाद कई खबरों का अच्छा खासा असर भी हुआ। अनुज श्रीवास्तव ने लोकसभा और विधान सभा चुनावों के कवरेज में भी बड़ी जिम्मेदारी के साथ शानदार काम किया है।

यह भी पढ़ेइंडिया न्यूज़ से इस्तीफ़ा देकर निदा पहुँची न्यूज़ इंडिया

अनुज श्रीवास्तव को फोटोग्राफी का काफी शौक रहा है। अनुज का लखनऊ गर्ल वाला इंटरव्यू काफी वायरल हुआ और इससे उन्हें भी सुर्खियों में ला दिया। अनुज श्रीवास्तव का हाथ कंगन को आरसी क्या पढ़े लिखे को फारसी क्या डायलॉग काफी फेमस हुआ था। यहां तक कि लोगो ने मीम्स बना-बना कर काफी व्यूज बटोरे थे।

हथियारबंद तालिबानियों के सामने अफगान टीवी प्रजेंटर ने पढ़ा समाचार

एक चौंकाने वाले घटनाक्रम में, एक अफगान टीवी समाचार प्रस्तोता ने तालिबान के सशस्त्र सदस्यों के समक्ष सुर्खियों को पढ़ा। डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार, इस क्लिप को टीवी स्टूडियो द्वारा ऑनलाइन साझा किया गया था, जब आतंकवादियों ने इमारत पर धावा बोल दिया और समाचार एंकर से तालिबान की प्रशंसा करने की मांग की।

42 सेकंड की क्लिप में, जिसे तब से 10 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है, समाचार एंकर आठ हथियारबंद लोगों से घिरे हुए हैं जो पढ़ते समय उनकी रक्षा करते हुए दिखाई देते हैं।

यह बताया गया है कि उन्होंने रविवार को इमारत पर धावा बोल दिया और प्रस्तुतकर्ता से उनके साथ बात करने की मांग की।

वाईओ न्यूज के मुताबिक, न्यूज एंकर ने ऑन एयर रहते हुए आतंकियों से डिबेट की।

समाचार आउटलेट की रिपोर्ट है कि प्रस्तुतकर्ता ने अफगानिस्तान में सरकार के पतन के बारे में बात की और अफगान लोगों से नहीं डरने का आग्रह किया।

‘परदाज’ नाम के शो के दौरान, एंकर ने कथित तौर पर लोगों से समूह के साथ सहयोग करने के लिए भी कहा।

न्यूज रूम के अंदर से फुटेज साझा करते हुए, एतिलाट्रोज और काबुल नाउ के प्रकाशक जकी दरियाबी ने ट्विटर पर कहा, “यह वही है जो ‘एट द रेट ऑफ इटिलाट्रोज’ को स्वीकार नहीं कर सकता। यदि ऐसा है, तो हम अपना काम बंद कर देंगे।”

ईरानी पत्रकार मसीह अलीनेजाद ने वीडियो को रीट्वीट किया और लिखा, “यह असली है। तालिबान आतंकवादी बंदूकों के साथ इस भयानक टीवी होस्ट के पीछे खड़े हो रहे हैं और उससे कह रहे हैं कि अफगानिस्तान के लोगों को इस्लामी अमीरात से डरना नहीं चाहिए।”

उन्होंने कहा, “तालिबान अपने आप में लाखों लोगों के मन में डर का पर्याय है। यह सिर्फ एक और सबूत है।” (एजेंसी)

सोशल मीडिया पर मीडिया खबर

665,311FansLike
4,058FollowersFollow
3,000SubscribersSubscribe

नयी ख़बरें