Home Blog Page 1014

सबसे बड़े खिलाड़ी तो आजतक के सुप्रिय प्रसाद साबित हुए

badi-khabar-punya prasun bajpayee चुपके – चुपके बड़े – बड़े काम हो जाते हैं और किसी को पता भी नहीं चलता. आजतक में ऐसा ही हुआ. कुछ लोगों की विदाई हुई तो एक बड़ी नियुक्ति भी. सबकुछ बड़ी शांति से. किसी को कुछ पता ही नहीं चला.

कॉरपोरेट वर्ल्ड में इसे मैनेजमेंट की कार्यकुशलता ही माना जाएगा और आजतक के चैनल हेड (मैनेजिंग एडिटर) सुप्रिय प्रसाद इसके माहिर खिलाड़ी हैं.

पहले अभिसार शर्मा और फिर आजतक के प्रमुख एंकर अजय कुमार के जाने के बाद जब रिप्लेसमेंट की जरूरत महसूस हुई तो उन्होंने बड़ी समझदारी से सीधे पुण्य प्रसून बाजपेयी को ही आजतक के न्यूज़रूम में उतारकर विरोधी चैनलों को सकते में डाल दिया.

संभवतः अजय कुमार का रिप्लेसमेंट हैं पुण्य प्रसून बाजपेयी

BREAKING NEWS : आजतक के प्रमुख एंकर अजय कुमार के इस्तीफे की खबर

आज तक के विश्वस्त सूत्रों की माने तो आज तक से लंबे समय से जुड़े एंकर अजय कुमार ने दो दिनों पहले ही इस्तीफा दे दिया है.

ख़बरों के मुताबिक मैनजमेंट ने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया है और अब वे नोटिस पीरियड पर चल रहे हैं. खबरों के मुताबिक वे जल्द ही वरिष्ठ पत्रकार शैलेश के नेतृत्व में आने वाले समाचार चैनल नेशन टुडे में नज़र आयेंगे.

हालाँकि इस खबर की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पायी है. लेकिन सूत्रों का कहना है कि खबर सौ फीसदी सही है.

इधर अजय कुमार ने इस्तीफा दिया और उधर रिप्लेसमेंट के तौर पर एक वरिष्ठ एंकर की तलाश भी शुरू हो गयी.

गौरतलब है कि इससे पहले अभिसार शर्मा भी चैनल से जा चुके हैं. सो एक अनुभवी एंकर की सख्त जरूरत थी और तभी संभवतः आजतक के मैनेजिंग एडिटर सुप्रिय प्रसाद को पुण्य प्रसून बाजपेयी का नाम याद आया होगा या फिर पुण्य प्रसून ने ही किसी तरह से एप्रोच किया होगा.

पुण्य प्रसून के आते ही आजतक के टिकर पर आपातकाल !

badi-khabar-punya prasun bajpayee पुण्य प्रसून ने कल आज तक को क्या ज्वाइन किया कि खुशी के मारे या आपातकाल के भय से आज तक का टिकर डिपार्टमेंट ही पूरा – का – पूरा गड़बड़ा गया और अल – बल लिखने लग गया.

आज तक की नयी तकनीक वाली साज – सज्जा धरी – की – धरी रह गयी और अपने एंकर सुमित अवस्थी को अखिलेश प्रताप सिंह बना दिया तो संजय झा को मीनाखी लेख.

इस संदर्भ में विस्फोट के संपादक संजय तिवारी अपने एफबी वॉल पर लिखते हैं :

राहुल गांधी नंबर दो कांग्रेस में हुए लेकिन इस खबर से आज तक के आंगन में न जाने कौन सी खुशी आई कि सारा सिस्टम ही गड़बड़ा गया।

कभी यही आजतक पुण्य प्रसून के लिए निकम्मा चैनल था

पुण्य प्रसून बाजपेयी के आजतक ज्वाइन करने पर मीडिया विश्लेषक विनीत कुमार की एक टिप्पणी :

badi-khabar-punya prasun bajpayee

दिन-रात टीवी के आगे आंखें फोड़ने पर भी पता नहीं चल पाता कि किस चैनल में जर्नलिज्म हो रही है और किसमें चिरकुटई लेकिन इसका समाधान पुण्य प्रसून ने निकालकर हमारे सामने रख दिया.

पहले तो उनके आजतक में जाने की लख-लख बधाई के साथ समाधान के लिए शुक्रिया. फंडा सीधा है- पुण्य प्रसून जिस चैनल में जाएं तो समझिए कि वहां दुनियाभर की चिरकुटई छोड़कर जर्नलिज्म होने लगी है.

ये बात मैं कोई हवा में नहीं कह रहा. न्यूजलॉड्री में मधु त्रेहन को दिए इंटरव्यू में कहा कि आजतक को मैंने पैसे के कारण नहीं छोड़ा, वहां कुछ करने के लिए था ही नहीं. मैंने तो कहा भी हम रुक जाते हैं, काम तो हो..चाय पी-पीकर आखिर कैसे आदमी दिन काटे ऑफिस में. सांप-बिच्छू ही जब चलना है चैनल में तो फिर..

दगा दे गए दीपक चौरसिया को पुण्य प्रसून बाजपेयी

पुण्य प्रसून ने दीपक चौरसिया को झूठा साबित किया ?

badi-khabar-punya prasun bajpayee

ज़ी न्यूज़ पर आपातकाल की घोषणा कर चुके पुण्य प्रसून बाजपेयी अब आजतक पर हाथ रगड़ – रगड़ कर लफ्फाजी, माफ कीजियेगा, ख़बरें बाचेंगे. यह सब बेहद अप्रत्याशित तरीके से हुआ. अंतिम मौके पर हुआ. नहीं तो अबतक इंडिया न्यूज़ में उनके चरणकमल पड़ गए होते और वे वहाँ ख़बरें बांचकर, अपनी साख को पूरी तरह से ध्वस्त कर बैठते.

लेकिन इंडिया न्यूज़ में उनके जाने की खबर कोई गॉसिप नहीं थी. मीडिया खबर या किसी वेबसाईट की मनगढंत कहानी भी नहीं थी. इंडिया न्यूज़ के एडिटर-इन-चीफ दीपक चौरसिया ने न्यूज़लौंड्री में दिए इंटरव्यू में बाकायदा उनका नाम लिया था और कहा था कि राणा यशवंत और पुण्य प्रसून बाजपेयी जैसे दिग्गज इंडिया न्यूज़ ज्वाइन करने वाले हैं.

सोशल मीडिया पर मीडिया खबर

665,311FansLike
4,058FollowersFollow
3,000SubscribersSubscribe

नयी ख़बरें

सोशल मीडिया पर फर्जी खबरों से निपटने को संसदीय पैनल की...

नई दिल्ली: संसदीय स्थायी समिति ने फर्जी खबरों को लोकतंत्र और सार्वजनिक व्यवस्था के लिए "गंभीर खतरा" बताते हुए इसके खिलाफ कड़े उपाय अपनाने...