Home Blog Page 1010

ज़ी न्यूज़ के साथ एंकर अभिसार शर्मा की नयी पारी

abhisar sharma news anchor
अभिसार शर्मा, एंकर

ख़बरों के मुताबिक एंकर अभिसार शर्मा अब ज़ी न्यूज़ का हिस्सा बनने जा रहे हैं. कुछ दिन पहले ही अचानक से उनकी आजतक से विदाई हो गयी थी. आजतक के डिपुटी एडिटर पद से उन्होंने इस्तीफा दे दिया था. उसके बाद यह अफवाह फैली कि वे इंडिया न्यूज़ ज्वाइन कर सकते हैं.

लेकिन अब जो खबर आ रही है उसके मुताबिक अभिसार ज़ी न्यूज़ को ज्वाइन करेंगे. हालाँकि खबर की आधिकारिक पुष्टि अभी तक नहीं हो पायी.

abhisar sharma eye of the predator

अभिसार को यहाँ क्या पद मिलेगा, इस बारे में भी जानकारी नहीं मिल पायी है. वैसे उनकी ज़ी न्यूज़ में ये दूसरी पारी है.

ज़ी न्यूज़ से पुण्य प्रसून बाजपेयी के जाने के बाद एक स्थान वैसे भी रिक्त था जिसकी कुछ हद तक भरपायी अभिसार के जाने से  होगी.

लेकिन अजब स्थिति है. ज़ी न्यूज़ के पुण्य प्रसून आजतक गए और आजतक के अभिसार शर्मा ज़ी न्यूज़ जा रहे हैं. ऐसा लगता है मीडिया संस्थानों के बीच ‘एक्सचेंज फॉर एंकर’ प्रोग्राम चल रहा है.

तरुण राजस्थान अखबार में नरेंद्र मोदी के लिए गाली

खबर में गालियों का भी समावेश तो तरुण राजस्थान अख़बार में ही हो सकता हैं ना।।।

मोदी के साथ 2002 में हुआ गोदारा गांड में दाग ” !!!!!!!!

godhra modi error print जोधपुर। राजस्थान के जोधपुर जिले का अखबार है “तरुण राजस्थान” नाम का। इस समाचार पत्र ने 22 जनवरी 2013 को अपने लीड खबर में गालियों की सौगात पाठकों को दे दी। दरअसल जैसे ही सुबह अखबार लोगो की दहलीज पर हॉकर में फैंका, लोगो ने कुछ अच्छी खबर की उम्मीद के साथ अखबार को पढना शुरू किया।

विजय कुमार यादव टीवी99 के ब्यूरो चीफ बने

विजय कुमार यादव टीवी99 से जुड गए हैं. उनकी नियुक्ति मुंबई के ब्यूरो चीफ के पद पर हुई है. विजय यादव मुंबई के जाने – माने पत्रकार हैं. इनकी ख़ास पकड़ महाराष्ट्र पुलिस में है. इन्होंने दैनिक जागरण उत्तर प्रदेश से अपनी पत्रकारिता की शुरुआत किया था. इसके बाद इन्होंने कई मीडिया समूह को अपनी सेवाएं दी है जिसमें जनसत्ता , हमारा महानगर मुंबई संध्या , मुंबई टाइम्स , उर्दू टाइम्स, जन सन्देश न्यूज़ चैनल, इन टाइम आदि . इन टाइम में इन्होंने राजीव कुंवर बजाज के साथ इल्क्ट्रोनिक मीडिया में प्रवेश किया.

शीतल राजपूत, जी न्यूज़ को अलविदा कह इंडिया न्यूज़ पहुंची

लंबे समय से ज़ी न्यूज़ से जुडी शीतल राजपूत ने संस्थान से इस्तीफा दे दिया है. अब अपनी नयी पारी वे इंडिया न्यूज़ के साथ शुरू करेंगी. इंडिया न्यूज़ में उनकी नियुक्ति एग्जीक्यूटिव एडिटर के तौर पर हुई है.

खबर है कि आजतक से इस्तीफा देकर आचल आनंद ने भी इंडिया न्यूज़ को ज्वाइन कर लिया. उनकी नियुक्ति एडिटर स्पेशल एसाइनमेंट के पद पर हुई है.

उधर इंडिया न्यूज़ से खबर है कि आईटीवी की एचआर हेड सुषमा सिंह ने इस्तीफा दे दिया है. उनकी जगह पर सरिता चौधरी की नियुक्ति हुई है.

दिलीप अवस्थी जागरण के नए फीचर एडिटर

दिलीप अवस्थी जागरण के नए फीचर एडिटर बन गए हैं. उनकी नियुक्ति संतोष तिवारी की जगह पर हुई है. उन्होंने कुछ दिन पहले इस्तीफा दे दिया था. उधर अमर उजाला, बिहार के ब्यूरो प्रमुख के रूप में अतुल बरतारिया को नियुक्त किया गया है.

सोशल मीडिया पर मीडिया खबर

665,311FansLike
4,058FollowersFollow
3,000SubscribersSubscribe

नयी ख़बरें