मीडिया ख़बरआए - गए बीबीसी हिंदी के संपादक पद से निधीश त्यागी का इस्तीफा By MK - September 12, 2016 0 1305 Share on Facebook Tweet on Twitter निधीश त्यागी निधीश त्यागी बीबीसी हिंदी के संपादक निधीश त्यागी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने अपनी नयी पारी नेटवर्क18 के साथ शुरू की है. नए संस्थान में उनके पद और ज़िम्मेदारी के बारे में अभी पता नहीं चल पाया है.बीबीसी हिंदी के पहले वे भास्कर के ग्रुप एडिटर(डिजिटल) थे.