न्यूज़ एक्सप्रेस में एक और बड़ी एंट्री हुई. चैनल के नेटवर्क सेल्स हेड के पद पर ‘संजीव कुमार’ की नियुक्ति हुई है. सेल्स और मार्केटिंग किसी भी संस्थान की जान होती है और उस दृष्टिकोण से यह एक बड़ी नियुक्ति है.
न्यूज़ एक्सप्रेस ज्वाइन करने से पहले वे साउथ अफ्रीका के संस्थान ANN7 के कंट्री हेड थे और उसके पहले ज़ी न्यूज़ लिमिटेड में वाइस प्रेसिडेंट सेल्स के तौर पर भी वे काम कर चुके हैं. वहां वे क्षेत्रीय चैनलों के सेल्स को भी देखते थे. इसके अलावा उन्होंने आउटलुक और BCCL जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों के साथ भी महत्वपूर्ण पदों पर काम किया है.
इस नयी नियुक्ति पर न्यूज़ एक्सप्रेस के सीईओ ‘विनोद कापड़ी’ ने कहा कि-
संजीव कुमार को मीडिया सेल्स का अच्छा अनुभव है और इंडस्ट्री के बेहतरीन प्रोफेशनल को न्यूज़ एक्सप्रेस में लाने की दिशा में यह एक और महत्वपूर्ण कदम है. (विनोद कापड़ी,सीईओ,न्यूज़ एक्सप्रेस)
न्यूज़ एक्सप्रेस और उसके दर्शकों के लिए दूसरी बड़ी खबर है कि चैनल 5 फरवरी से टाटा स्काय पर भी उपलब्ध हो जाएगा. यह टाटा स्काय के चैनल नंबर 471 पर उपलब्ध होगा. यानी अब न्यूज़ एक्सप्रेस का दायरा बढ़ेगा और उसकी पहुँच ज्यादा दर्शकों तक होगी. चैनल जल्द ही रीलॉन्च होने वाला है जिसकी घोषणा अभी की जानी बाकी है.
न्यूज़ एक्सप्रेस में हो रही नियुक्तियों और गतिविधि को देखकर न्यूज़ इंडस्ट्री (हिंदी) में खलबली है. वैसे भी चैनल के सीईओ विनोद कापड़ी नए प्रयोग के लिए जाने जाते हैं. ऐसे में प्रतिस्पर्धी चैनलों में बेचैनी लाजमी है कि इस बार वे क्या करेंगे? यदि उनका प्रयोग क्लिक कर गया तो टॉप के चैनलों के सामने खतरा पैदा हो सकता है.