ऐसा जान पड़ता है कि देश की सारी समस्याओं और दुर्घटनाओं का कारण समाचार चैनल ही हैं. नेताओं को आजकल जब भी मौका मिलता है तो समाचार चैनलों को कोसने से वे चूकते नहीं. इसी कड़ी में नया नाम कुंभ मेला प्रभारी आजम खान का भी जुड़ गया.
अपनी लापरवाही को अब वे चैनलों के मत्थे फोड़ने की जुगत में लगे हैं और ये बयान दिया है कि समाचार चैनलों की वजह से ही भागदड़ मची.
आजम खान ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि कुंभ मेले में नहर में गिरकर दो लोगों की मौत हो गई थी। इसे न्यूज चैनलों ने कुंभ मेले में भगदड़ मचने की खबर बनाकर प्रसारित किया। इससे लोगों ने हड़बड़ी में रेलवे स्टेशन पहुंचना शुरू कर दिया और वहां ये घटना सामने आई।
आजम खान ने कहा कि स्टेशन पर उदघोषणा की कोई उचित व्यवस्था नहीं थी। वहां पूरी तरह भ्रम की स्थिति थी। आजम खान ने कहा कि वे मंत्री पद से इस्तीफा देने को भी तैयार हैं अगर उनके किसी विभाग की लापरवाही इस मामले में सामने आती है। उन्होंने कहा कि यदि मेरे अधीन के किसी विभाग की गलती मिली तो मुझे मंत्री बने रहने में कोई दिलचस्पी नहीं है।