ज़ी न्यूज़ पर नौ बजे की बुलेटिन. शनिवार और रविवार को डीएनए नही आता तो आज सुधीर चौधरी की बजाये मीमांसा मल्लिक बुलेटिन पढ़ रही थी. लेकिन बुलेटिन की पहली खबर ने ही चौका दिया. मीमांसा मल्लिक ने कहा कि आज आईएसआईएस की खबर से वे बुलेटिन की शुरुआत करने वाली थी लेकिन अभी-अभी कानपुर से एक बंदर का विजुअल आया है और उस अनकट विजुअल को आप भी देखिए कि कैसे एक बंदर ने बिजली का झटका खा कर गिरे दूसरे बंदर की जान बचायी. फिर उस विजुअल को दिखाया गया. विजुअल वाकई में चौकाने वाला था. चौकाने वाला इसलिए था कि यह मेलोड्रामा के लिए कोई क्रियेट की हुई स्टोरी नहीं थी. बल्कि सचुमुच में बंदर अपने साथी बंदर की जान बचाने की हरसंभव प्रयास करने की कोशिश करता दिखाई पड़ता है.ज़ी न्यूज़ ने इस संदेश के साथ ये खबर दिखाया कि इंसान से बेहतर तो ये बंदर हैं जो मुसीबत में एक – दूसरे की मदद के लिए आगे आते हैं. टाइटल दिया गया – कानपुर का सुपर डाक्टर बंदर. आप भी देखें तस्वीर –
नयी ख़बरें
टेलीविजन पत्रकार अभिषेक उपाध्याय की किताब यूपी टू यूक्रेन
टेलीविजन पत्रकार अभिषेक उपाध्याय रचनात्मक है और यही वजह है कि रिपोर्टिंग के साथ-साथ वे लिखते-पढ़ते भी रहते हैं।
इसी रचनात्मकता को शब्दों में...