चैनल के मालिकों का जेल जाने का सिलसिला थमता नज़र नहीं आ रहा. इसी कड़ी में नया नाम ‘खबर भारती’ चैनल के मालिक का भी जुड़ गया है. करोड़ों रूपये के हेराफेरी के आरोप में पहले खबर भारती के चेयरमेन पुष्पेन्द्र सिंह बघेल को गिरफ्तार किया गया और फिर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
खबरों के मुताबिक बघेल के खिलाफ आईपीसी की पांच धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. गिरफ्तारी मंगलवार को हुई. आरोप है कि बघेल ने दो गुना – तीन गुना रकम का लालच देकर 2600 करोड़ रुपये की ठगी चिटफंड कंपनी के जरिए की.
दरअसल यह एक उदाहरण भी है कि किस तरीके से चैनल खोलकर अपने अपराधों पर पर्दा डालने की कोशिश हो रही है. 2600 करोड़ रुपये का घोटाला करने वालों के लिए 100 करोड़ का चैनल खड़ा करना कौन सा मुश्किल काम है?
ऐसे चैनलों और उनके यहाँ काम करने वाले पत्रकारों से क्या आशा की जा सकती है? यह कुकुरमुत्ते की तरह उगते चैनलों का नया अर्थशास्त्र है. ऐसे चैनल आजतक, एनडीटीवी या इंडिया टीवी नहीं बनने आते. उनका एजेंडा ही कुछ और होता है. उसी एजेंडे की बानगी ‘खबर भारती’ पेश करता है.