गूगल की गूगली से दुनिया भर में कोहराम

नई दिल्ली। गूगल इस्तेमाल करने वालों के लिए गूगल की सर्विस परेशानी का शबब बन गयी है क्योंकि तकनीकी गडबड़ी की वजह से गूगल की कई सेवायें ठीक से काम नहीं कर पा रही है.जिसकी वजह यूजर्स को खासी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। गूगल के मुताबिक उसकी 8 सर्विसेस ठप पड़ गई हैं और इन्हें अभी तक ठीक नहीं किया जा सका। गूगल प्लस व इससे जुड़ी सर्विसेस के साथ दिक्कतें महसूस की जा रही हैं, इमसें हैंगआउट्स और यूट्यूब कमेंट्स शामिल है।

गूगल का हैंगआउट एप मैसेज भेजने पर एरर बताता रहा, जबकि यूट्यूब एप और इसकी डेक्सटॉप साइट पर किसी वीडियो में कमेंट्स लोड होते नहीं दिखे। गूगल के मुताबिक इसकी कई सर्विसेस के साथ गड़बड़ी हुई है। कोई भी दिक्कत होने पर यह गूगल के एप्स स्टेटस डैशबोर्ड में दिख जाता है। यहां किसी सर्विस के सामने नारंगी रंग का निशान दिखने का मतलब है कि उस सर्विस में गड़बड़ी है।

गूगल के मुताबिक इसके जीमेल, गूगल कैलेंडर, गूगल टॉक, गूगल ड्राइव, गूगल साइट्स, गूगल ग्रुप्स, एडमिन कंसोल और गूगल हैंगआउट्स में दिक्कतें सामने आई हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.