टाइम्स नाऊ छोड़ने के बाद कई महीनों तक अर्नब स्क्रीन से गायब रहे. लेकिन जब वापस आये तो बाहुबली की तरह छा गए और उसी का परिणाम है कि उनका चैनल रिपब्लिक पहले हफ्ते में ही सभी अंग्रेजी चैनलों को पछाड़कर नंबर एक के पायदान पर पहुँच गया. बार्क की नयी रेटिंग में अर्नब का के रिपब्लिक को 51% मार्केट शेयर मिला है जो उनके पूर्व के चैनल टाइम्स नाऊ से दुगुना है. हालत ये है कि कोई भी चैनल रिपब्लिक के आस-पास तो क्या-क्या दूर-दूर तक नहीं है. इसी मुद्दे पर इंडिया टीवी के मैनेजिंग एडिटर अजीत अंजुम सोशल मीडिया पर लिखते हैं –
अजीत अंजुम –
You may love him or hate him, but you can’t ignore him…..यही अर्णब है …पहले ही हफ्ते की रेटिंग में सबको मीलों पीछे छोड़ दिया …सभी अंग्रेजी चैनल एक तरफ , रिपब्लिक एक तरफ …चार चैनलों की रेटिंग को जोड़ दें तो भी अर्णब का चैनल आगे है….
52 फीसदी चैनल शेयर के साथ लांचिंग के पहले ही सप्ताह में रिकार्डतोड़ रेटिंग के साथ नंबर वन होने का इतिहास रच दिया अर्णब ने …
जितनी गालियां उसके हिस्से है, उतनी ही तालियां ….
बार्क द्वारा जारी आंकडें –
BARC Data: Wk 19’17; 6th May’17 – 12th May’17 15+,
REPUBLIC -51.0
TIMES NOW-25.6
NDTV-6.2
CNN- 6.5
INDIA TODAY-7.6
Newsx – 2.1,
wion-1.0