अरविन्द केजरीवाल पर पुस्तक लेखन

प्रेस विज्ञप्ति

हम अरविन्द केजरीवाल के ऊपर एक व्यक्ति, एक व्यक्तित्व, उनके उद्भव, निर्माण, सत्यता, हकीकत और फ़साने और उनके जीवन और समय के इर्द-गिर्द एक पुस्तक लिख रहे हैं.

अरविन्द केजरीवाल पिछले कुछ वर्षों में भारत में घटने वाली कुछ सबसे विचित्र घटनाओं में एक हैं. एक आईआईटीयन, एक आईआरएस अफसर, एक सामाजिक कार्यकर्ता, एक भ्रष्टाचार विरोधी नेता, एक राजनेता, एक मुख्यमंत्री, एक संभावित प्रधानमंत्री के खिलाफ प्रत्याशी और इन सभी चीज़ों का एक मिला-जुला स्वरुप, केजरीवाल एक लम्बे समय से विभिन्न रूपों में सक्रिय थे पर उनका व्यापक स्तर पर एक पब्लिक फिगर के रूप में प्रादुर्भाव 2011 में तब हुआ जब उन्होंने अन्ना हजारे तथा अन्य लोगों के साथ मिल कर अन्ना आन्दोलन सामने लाया.

तब से केजरीवाल लगातार अपने कृत्यों और अकृत्यों के कारण किसी ना किसी प्रकार से राष्ट्रीय घटनाचक्र के केन्द्रबिन्दु में रहे हैं. एक समय था जब वे ज्यादातर लोगों द्वारा हीरो समझे जाते थे और उनके बहुत ही कम निंदक थे. आज उनके बड़ी संख्या में मित्र भी हैं और शत्रु भी, प्रशंसक भी हैं और निंदक भी. ऐसे भी कई लोग हैं जो कहते हैं कि वे अब हमेशा के लिए चूक गए हैं जबकि ऐसे तमाम लोग हैं जो यह मानते हैं कि उनकी पूरी प्रतिभा का भी तक प्रस्फुटन नहीं हुआ है. ऐसे भी लोग हैं जो उनके साथ जुड़े काले अध्यायों का भी जिक्र करते रहते हैं.

इन सब के साथ ही यह भी सत्य है कि केजरीवाल का उदय और उनका राष्ट्रीय फलक पर फैलाव और उसके बाद की उठा-पटक भरी जिन्दगी कुछ स्वप्न सरीखा जान पड़ता है. उनके बारे में काफी कुछ कहा जा चुका है पर इसके बाद भी एक व्यक्ति, उनकी सोच, उनके व्यक्तित्व, उनकी उपलब्धियों, उनकी कामयाबी और नाकामयाबी के बारे में वस्तुपरक अनुसन्धान और व्यापाक सामाजिक-सांस्कृतिक सन्दर्भों में सत्यपरक निरूपण की अभी भी काफी जरूरत है.

इस प्रकार उनका व्यक्तित्व अपने आप में ध्यानाकर्षक, उनकी बढ़ोत्तरी अद्भुत और उनके चारों तरफ रहस्य और विवादों का ताना-बाना अन्य तमाम लोगों के साथ हमें भी आकर्षित करता रहा है और यही कारण है कि अपने समर्थकों द्वारा एके और अपने निंदकों द्वारा केजरू, खुजलीवाल आदि कहे जाने वाले इस शख्स और उनके समय के बारे में सतही तौर पर नहीं बल्कि पूरी गहराई में एक व्यापक और ईमानदार दृष्टिकोण के साथ हमने यह पुस्तक लिखने का निर्णय लिया है.

अतः केजरीवाल पर पुस्तक लिखने का यह निर्णय है. हम अपने उन सभी साथियों से, जो इस विषय को किसी भी प्रकार से जरूरी समझते हैं, चाहे उनकी छिपी सच्चाईयों के सामने लेन के रूप में अथवा उनकी विशिष्टता के दृष्टिगोचर होने के रूप में, और यह समझते हैं कि वे इस विषय पर अपने विचार, जानकारी, तथ्य अथवा दृष्टिकोण सामने रख सकते हैं, कृपया हमें amitabhthakurlko@gmail.com, nutanthakurlko@gmail.com या 094155-34526 पर संपर्क करने की कृपा करें.

हम अपने साथियों को आश्वस्त करना चाहते हैं कि हमारी पूरी कोशिश होगी कि यह पुस्तक किसी भी प्रकार से पक्षपातपूर्ण नहीं हो और हम यह भी कोशिश करेंगे कि हम विषय की गहराई में जा कर उसका तात्विक विश्लेषण कर सकें. हम कोशिश करेंगे कि हम केजरीवाल को वैसा ही प्रस्तुत करें जैसा हमनें अपने शोध से ज्ञात होता है, ना कि हमारी किसी पूर्व धारणा, व्यक्तिगत सोच अथवा सुनी-सुनाई बातों पर. हम यह भी आश्वस्त करना चाहेंगे कि यह एक पूर्णतः अकादमिक पुस्तक होगी जिसमे किसी भी प्रकार के किसी प्रत्यक्ष अथवा परोक्ष राजनैतिक निहितार्थ नहीं होंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.